15 July Youtube Update in Hindi | Ai Channel Will Monetize Or Not

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते हैं कि यूट्यूब पर एक नया अपडेट आने से जो लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं उनको बहुत ज्यादा टेंशन हो रही है क्योंकि 15 जुलाई 2025 से एक नया अपडेट यूट्यूब लाने वाला है जिसमें वह बहुत ही सख्त नियमों के साथ कुछ चैनल को डिमॉनेटाइज करेगा। यानी कि कुछ चैनल अब आगे चलकर पैसे नहीं कमा पाएंगे जिसको लेकर कई सारे यूट्यूबर बहुत ज्यादा परेशानी में है और इस अपडेट को सही तरीके से जानना चाहते हैं वह भी हिंदी भाषा में, तो हम आपको यूट्यूब के द्वारा दिया गया यह अपडेट बहुत ही सरल शब्दों में बताने वाले हैं। अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं और पैसे कमाते हैं तो आपके लिए यह अपडेट बहुत ही ज्यादा जरूरी है आपको जरूर जानना चाहिए।

हम सिर्फ आपको 15 जुलाई 2025 से जो यूट्यूब बदलाव करने वाला है। उसके बारे में ही बता रहे हैं बाकी जो पहले अपडेट आ चुके हैं उनके बारे में आपको पता ही होगा।

YouTube 15 july update in Hindi

आप सभी लोग जानते हैं कि Youtube ने अभी तक जितने भी अपडेट दिए हैं वह अपनी Originality को बरकरार रखने के लिए दिए हुए हैं।

  • यूट्यूब ने सबसे पहले कहा है कि अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो में Original Content यानी की खुद का कोई कंटेंट नहीं बनाते हैं तो आपका चैनल अब मोनेटाइज नहीं हो पाएगा और अभी तक अगर मोनेटाइज है भी तो वह Demonitize कर दिया जाएगा।
  • अगर आप लोग खुद से कुछ नहीं करते हैं और सब कुछ AI की मदद से करते हैं और अपनी AI यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो आपका चैनल 100% डिमॉनेटाइज हो जाएगा।
  • इसके बाद में Mass Produced Content Ban हो जाएगा। इसका मतलब है कि अगर आप लोग गूगल से पिक्चर या इमेज को लेते हो और इनका ज्यादा use Slide बनाने के लिए करते हो और AI वॉइस देते हो और Same Photos या Same Voices आप लोग अपनी ज्यादातर वीडियो में इस्तेमाल करते हो तो आपका चैनल डिमॉनेटाइज हो जाएगा। इसके अलावा Template भी Same नहीं होना चाहिए।
  • इसके अलावा अगर आप लोग Top 5, Top 10, Top 20 जैसी कुछ वीडियो किसी भी तरह से बनाते हैं तो आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा।
  • अगर आप लोग अपनी वीडियो में से Title, Script या Same Editing अपनी ज्यादातर वीडियो में करते हो तो भी आपके चैनल मोनेटाइज नहीं होगा और अगर पहले से है तो Channel Demonitize हो जाएगा।
  • इसके बाद में Auto Voice News Videos डिमॉनेटाइज होगी जो सिर्फ कॉपीराइट फुटेज उठाकर AI Voice को use करके वीडियो अपलोड करेंगे उनके Channel मोनेटाइज नहीं होंगे।
  • Reaction Video Without Context में अगर आप लोग Reaction करते हैं और चुपचाप बैठकर सिर्फ अपनी फोटो दिखाते हैं, कुछ बोलते नहीं है तो भी आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा।
  • Clips Compiling में अगर आप लोग अलग-अलग जगह से वीडियो को डाउनलोड करके उन सभी Clips को मिलाकर एक वीडियो बनाकर अपलोड करते हो तो भी आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा। पहले से है तो डिमॉनेटाइज हो जाएगा।
  • अगर आप Reaction करते हैं और उसमें आपने अपनी कोई वैल्यू ऐड नहीं करी है सिर्फ आप उसमे बैठे हुए हैं तो आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा।
  • इसके बाद में AI कंटेंट को लेकर सबसे ज्यादा Strict यूट्यूब अभी हो रहा है। जिसमें जो भी लोग पूर्ण रूप से AI का use करते हैं और अपनी उसमें कोई Value ऐड नहीं करते हैं तो आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा और पहले से है तो डिमॉनेटाइज कर दिया जाएगा।
  • इस अपडेट में सबसे ज्यादा फोकस ओरिजिनल या खुद के कंटेंट पर किया गया है। मतलब यूट्यूब यह चाहता है कि आप खुद का बनाया हुआ ओरिजिनल कंटेंट यूट्यूब पर अपलोड करें।
  • अगर आप कोई ऐसा कंटेंट use करते हैं जो की यूट्यूब पर पहले से बहुत जगह पर अपलोड हो चुका है तो वह भी अब मोनेटाइज नहीं होगा और अगर पहले Monetize है तो डिमॉनेटाइज कर दिया जाएगा।

YouTube Update के बाद AI का Use कर सकते हैं या नहीं

यूट्यूब के 15 जुलाई 2025 के अपडेट के बाद भी आप लोग AI का Use कर सकते हो पर आप लोगों को एक वीडियो के अंदर अपनी कुछ मेहनत दिखानी होगी। आपको एक वीडियो में से कोई एक चीज खुद करनी होगी। Scripting, Voiceover, Editing में से कोई एक चीज भी अगर आप अपने वीडियो में करते हो तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा।

Youtube Update के बाद क्या सावधानी रखें

अगर आप इस यूट्यूब अपडेट के बाद अपने चैनल को बचाना चाहते हैं यह नया चैनल बना रहे हैं तो यह चीज आज से ही शुरू कर दें।

  • अगर आपने इन नियमों के विरुद्ध जाकर अभी तक यूट्यूब पर वीडियो डाली है तो आप 15 जुलाई 2025 तक अपनी वीडियो को डिलीट कर दो या प्राइवेट कर लो।
  • अगर आप किसी दूसरे का वीडियो उठाकर उसमें अपनी Voice या AI Voice को use करके अपलोड कर रहे हैं तो भी आपको बंद कर देना है या ऐसी वीडियो नहीं बनाना है।
  • अगर आप AI का use कर रहे हैं तो आपको पूर्ण रूप से AI की सहायता से वीडियो नहीं बनाना है बल्कि उसमें कुछ अपना भी ऐसा ऐड करना है जो की देखने में ऐसा लगे की इसे किसी इंसान ने बनाया है।
  • अब आपको अलग-अलग जगह से वीडियो डाउनलोड करके सभी को मिलाकर और उसमें अपनी आवाज देकर वीडियो नहीं बनाना है।

हमने आपको यूट्यूब के द्वारा लाई गई 15 जुलाई 2025 की अपडेट को अच्छे से समझाने की कोशिश करी है और यह जानकारी हमने आपको सब जगह से रिसर्च करने के बाद ही दी है। अगर आपको कोई भी बात समझ ना आई हो या आपके मन में कोई प्रश्न हो तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment