नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते हैं कि भारतीय रेलवे ने एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसकी सहायता से अब सारे काम एक साथ कर सकेंगे। जैसे कि अभी तक आपको रिजर्वेशन टिकट के लिए अलग ऐप यूज करना पड़ता था, अनरिजर्व्ड टिकट के लिए अलग ऐप यूज करना पड़ता था, खाना मांगने के लिए अलग ऐप यूज करना पड़ता था और भी बहुत सारे अलग-अलग तरीके के ऐप आप लोगों को रेल सुविधाओं के लिए उपयोग करने पड़ते थे पर अब आपको यह सारी चीजें सिर्फ एक ही ऐप पर मिलेगी जिसका नाम है Railone App.
Railone App कब Launch हुआ
भारतीय रेलवे द्वारा Railone App को 1 जुलाई 2025 के दिन लॉन्च किया गया था।
रेलवन ऐप को कहां से डाउनलोड करें
रेलवन ऐप को आप सीधा Playstore से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवन ऐप में Login कैसे करें
- जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको यह ऐप के बारे में कुछ बातें बताएगा जिसको आपको आगे बढ़ा देना है।
- अब आप सीधा लॉगिन पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां पर आपके पास तीन ऑप्शन रहेंगे। सबसे पहले अगर आप एक नए यूजर हैं तो आप खुद का मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर सकते हैं अन्यथा अगर आपका पहले से IRCTC या UTS का अकाउंट है तो आप उस अकाउंट के साथ भी रेलवन ऐप में रजिस्टर या लॉगिन कर सकते हैं।
- अब आप रेलवन ऐप के अंदर आ जाएंगे। जहां पर आप रेलवे की सारी सुविधाओं का लाभ एक ही जगह पर ले सकते हैं।
रेलवन ऐप की सुविधा
रेलवन ऐप की सुविधा कुछ इस प्रकार से हैं।
- इस ऐप में सबसे ऊपर ही आपको रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफार्म टिकट को बुक करने की सुविधा मिल जाएगी।
- इसी के साथ नीचे में आपको ट्रेनों की स्थिति देखने का भी ऑप्शन मिलेगा।
- पीएनआर स्टेटस भी आप चेक कर सकेंगे।
- कोच पोजिशन भी देख सकते हैं ।
- ट्रेन की लाइव लोकेशन भी चेक कर सकते हैं।
- फिर इसके बाद में और नीचे आने पर आपको फूड ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी।
- इसके बाद टीडीआर फाइल करने का या रेलवे से रिफंड लेने का भी ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद एक रेल मदद का भी ऑप्शन मिलेगा जहां आप रेल से जुड़ी हुई किसी प्रकार की मदद के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद आपने जो ट्रैवल किया है उसके बारे में आप ट्रैवल फीडबैक भी दे सकते हैं।
Railone App से टिकट बुक कैसे करें
Railone App से टिकट बुक करना बहुत आसान है। इसमें बस आपको रिजर्व्ड टिकट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको जहां से जहां तक जाना है वह सारी डिटेल्स डालकर सीधा पेमेंट पेज पर पहुंच जाना है। जहां पर आपके सामने तीन पेमेंट ऑप्शन आएंगे। Railone Wallet, Upi, Other Payment Methods जिसमें से आप किसी भी एक पेमेंट को सेलेक्ट करके अपने टिकट का पैसा भेज सकते हैं। इसके बाद आपका टिकट का कंफर्मेशन Railone App पर आपको देखने मिल जाएगा।
अगर आप अनरिजर्व्ड टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको अनरिजर्व्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी ट्रेन की डिटेल्स डालनी है और सीधा पेमेंट कर देना है आपका यह टिकट भी आराम से बुक हो जाएगा।
इसी के साथ अगर आप प्लेटफार्म टिकट लेना चाहते हैं तो उस ऑप्शन पर क्लिक करके जिस स्टेशन का प्लेटफार्म टिकट लेना चाहते हैं उसे स्टेशन का नाम डालकर आप सिर्फ ₹10 पे करके उस प्लेटफार्म का टिकट ले सकते हैं।
Railone App पर टिकट बुक करने का अलग से कितना चार्ज लगेगा।
रेलवन ऐप टिकट बुक करने का उतना ही पैसा लगेगा जितना आईआरसीटीसी के ऐप पर लगता था। इसका मतलब ₹11 कुछ पैसे ही आपको हर बार इस रेलवन ऐप पर रिजर्व टिकट बुकिंग करने के लिए देना होगा।
इसी के साथ हमने आपको रेलवन ऐप के जितने फीचर्स बताए हैं वह सारे फीचर्स आप इस्तेमाल कर सकते हैं और वह भी बहुत आसानी से आप लोगों को समझ आ जाएंगे।
अब आपको अपने फोन में रेल सुविधाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं है। सिर्फ यही एक ऐप आपके सारे काम एक ही जगह पर कर देगा।
अगर आपको इस रेलवे ऐप के बारे में कोई बात समझ ना आई हो तो उसे आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद