Uttarakhand shadi anudan yojana kya hai in hindi 2024, uttarakhand shadi anudan scheme documents, uttarakhand shadi anudan scheme apply process in hindi 2024, shadi anudan yojana eligibility, shadi anudan scheme ke benefits, (उत्तराखंड शादी अनुदान योजना क्या है 2024, उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया, शादी अनुदान योजना के दस्तावेज, शादी अनुदान योजना में कितने पैसे मिलते हैं, शादी अनुदान योजना का उद्देश्य)
हेलो दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं उत्तराखंड की सरकार उत्तराखंड के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाओं को समय-समय पर शुरू करती है, जिसके माध्यम से वह वहां के नागरिकों को कभी आर्थिक राशि सहायता प्रदान करते हैं, तो कभी उन्हें रोजगार और स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर देते हैं। ऐसे में अब उत्तराखंड की सरकार ने बेटियों के शादी के लिए एक योजना को शुरू किया है, जिसका नाम उत्तराखंड शादी अनुदान योजना है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों के लिए अनुदान सहायता राशि प्रदान करेगी जो उनकी शादी के समय दिए जाएंगे। उत्तराखंड सरकार गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए ₹50000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से उत्तराखंड सरकार की शादी अनुदान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
नाम | उत्तराखंड शादी अनुदान योजना |
संबंधित विभाग | महिला कल्याण विभाग |
राज्य | उत्तराखण्ड |
सहायता राशि | 50000 |
लाभार्थी | राज्य की गरीब परिवार की बेटियां |
उद्देश्य | बेटी की शादी हेतु सहायता राशि देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://socialwelfare.uk.gov.in/ |
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना क्या है
उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड के गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए शादी अनुदान योजना को शुरू किया है, इस योजना के माध्यम से सरकार पल परिवार की बेटियों को आर्थिक राशि प्रदान करेगी। राज्य के जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तथा बीपीएल कार्ड में जिनका नाम शामिल है, उन परिवार की बच्चियों के लिए सरकार शादी करने हेतु ₹50000 की राशि प्रदान करेगी। ऐसी योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के ऐसे परिवार शामिल होंगे जिनका नाम बीपीएल कार्ड में शामिल है तथा उनकी वार्षिक आय ₹15000 से कम है। उत्तराखंड सरकार गरीबी में जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए समय-समय पर इस प्रकार की योजनाओं को संचालित करती रहती है। यदि आप भी उत्तराखंड के निवासी हैं तो इस योजना के माध्यम से अपने परिवार की बच्चियों की शादी करा सकते हैं। उत्तराखंड सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग की गरीब तथा विधवा महिलाओं की बेटियों की शादी के लिए इस योजनाओं को शुरू किया है।
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के लिए वार्षिक आय कितनी हो
इस योजना के तहत परिवार की वार्षिक आय 15000 से अधिक नहीं होना चाहिए, इसका लाभ दिया जाएगा। यदि आपके आसपास भी ऐसी महिलाएं हैं तो आप उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य दिला सकते हैं।
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना में कितने पैसे मिलेंगे
यदि आप भी उत्तराखंड के निवासी हैं और गरीबी में जीवन यापन करते हैं तो इस योजना के तहत सरकार ऐसे परिवार की बच्चियों की शादी के लिए ₹50000 की एक मुश्त अनुदान राशि प्रदान करेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदककर्ता का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना का उद्देश्य
उत्तराखंड की सरकार द्वारा शादी अनुदान योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य उत्तराखंड के गरीब वर्ग के परिवार की बेटी की शादी कराने से है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक समस्या से जूझ रहे गरीब वर्ग के बीपीएल कार्ड वाले परिवारों को अनुदान राशि प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से वह अपनी बेटियों की शादी कर सकते हैं। इस योजना का दूसरा मुख्य उद्देश्य गरीब तथा विधवा महिलाओं की बेटियों का अच्छे परिवार में विवाह कराने से है, गरीबी में जीवन यापन करने वाली महिलाओं की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने तथा उन्हें विवाह हेतु किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने Uttarakhand Shadi Anudan योजना शुरू की है।
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के लाभ
इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ है जो कुछ इस प्रकार से हैं।
- उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के माध्यम से बीपीएल कार्ड के परिवारों की बच्चियों की शादी आसानी से हो जाएगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को बेटियों की शादी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
- इस योजना के तहत गरीब तथा विधवा महिलाओं को अपनी बेटियों की शादी के लिए परेशानी का सामना नहीं करना होगा।
- BPL परिवार में यदि किसी विधवा महिला की 2 बेटियां हैं तो दोनों को अनुदान राशि दी जाएगी।
- इस योजना के तहत बेटी की शादियों के लिए ₹50000 की एकमुश्त अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत राशि को सीधे डीबीटी के माध्यम से खाते में पहुंचा दिया जाएगा।
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के लिए पात्रता
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना में लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता का होना अनिवार्य है।
- इस योजना के लिए उत्तराखंड के स्थाई नागरिकों को ही प्रमुख पात्र माना जाएगा।
- आवेदनकर्ता की बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग की विधवा महिलाओं को ही मुख्य पात्र माना जाएगा।
- परिवार का नाम बीपीएल कार्ड में होना आवश्यक है।
- परिवार की वार्षिक आय 15000 से कम होना चाहिए।
- विधवा महिलाओं कि यदि 2 पुत्री हैं तो दोनों तो इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- विधवा पेंशन प्रमाण पत्र (विधवा महिला का)
- शादी का पंजीयन कार्यालय प्रमाण पत्र (जरूरत अनुसार)
- दुल्हन की जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- दूल्हे का जन्म प्रमाण पत्र (जरूरत अनुसार)
- दूल्हे का आधार कार्ड (जरूरत अनुसार)
- शादी प्रमाण पत्र (जरूरत अनुसार)
- शादी कार्ड (जरूरत अनुसार)
- दूल्हा दुल्हन की परिवार की रजिस्ट्री
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
उत्तराखंड शादी अनुदान योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है।
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको आवेदन पत्र का विकल्प दिखाई देगा।
- अब आपके यहां विभिन्न पेंशन तथा अनुदान योजनाओ हेतु आवेदन पत्र के विकल्प का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने पेंशन तथा अनुदान योजना पत्र की सूची आ जाएगी।
- अब आपको सूची में विधवा के पुत्री की शादी हेतु वित्तीय सहायता और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु वित्तीय सहायता का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको इस विकल्प का चयन आपको श्रेणी अनुसार करना होगा।
- अब आपके सामने एक आवेदन पत्र आ जायेगा।
- अब आपको डाउनलोड के विकल्प की सहायता से उत्तराखंड अनुदान शादी योजना आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।
- आप इस फॉर्म का प्रिंट भी निकलवा लेना।
- आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से पढ़कर दर्ज करें।
- आवेदन पत्र में पूछे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगा दें।
- अब आप अपने क्षेत्र के आसपास समाज कल्याण कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र जमा कर दें।
- इस प्रकार उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के तहत आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
दोस्तों, आज हमने आपको उत्तराखंड शादी अनुदान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया है, यदि आप भी उत्तराखंड के निवासी हैं और आपके आसपास गरीब विधवा महिलाओं की बच्चियों है तो आप उनसे इस योजना की जानकारी अवश्य साझा कर सकते हैं।
धन्यवाद