Uttarakhand Mukhyamantri gyankosh scheme kya hai in hindi 2024, gyan kosh scheme required documents, gyan kosh Yojana eligibility, gyan kosh Yojana apply process in hindi, (उत्तराखंड मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना क्या है, मुख्यमंत्री ज्ञानकोष स्कीम के दस्तावेज, ज्ञानकोष स्कीम में आवेदन कैसे करे, उत्तराखंड ज्ञानकोष योजना की पात्रता, ज्ञानकोष योजना में किसको लाभ मिलेगा)
हेलो दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत के अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकार कुछ ऐसी योजनाओं को शुरू करती है, जिसके अंतर्गत उस राज्य के नागरिकों को कभी आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है तो कभी योजना के अंतर्गत उन्हें लाभ दिया जाता है। उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उत्थान एवं ज्ञानकोष योजना शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत IAS/PCS समेत परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मुफ्त में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र सरकार और राज्य सरकार अक्सर ही अपने देश के नागरिकों के लिए इस प्रकार की योजनाओं की शुरुआत करते हैं, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को बिना किसी परेशानी के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकें। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Mukhyamantri Gyan Kosh Yojana के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास करेंगे अंत तक हमारे साथ बने रहिएगा।
नाम | उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी |
राज्य | उत्तराखण्ड |
घोषणा तिथि | 20 फरवरी 2023 |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक, छात्र, शिक्षक |
उद्देश्य | सरकारी परीक्षाओं के लिए सुभिधाएं प्रदान करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | जल्द जारी की जायेगी |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द जारी की जायेगी |
मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना क्या है (Uttarakhand Gyankosh Scheme)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत राज्य के ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान कराने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड सरकार राज्य के सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को फ्री में कोचिंग उपलब्ध कराएगी जिससे वह अच्छी तरह से इन प्रतियोगिता वाली परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। इस योजना को उत्तराखंड ने ऐसे छात्रों के लिए शुरू किया है जो अपनी आर्थिक स्थिति के चलते अच्छी कोचिंग सेंटर Join नहीं कर पाते हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार विभागीय छात्रावास और परीक्षण संबंधित सभी पाठ्यक्रम प्रश्न बैंक की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में आसानी हो सके। इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड सरकार सभी अलग-अलग जिलों में एक पुस्तकालय का निर्माण करेंगे, जिससे छात्रों को वहां पढ़ने में आसानी हो सके तथा पढ़ाई से संबंधित सभी पुस्तक उसे पुस्तकालय में उपस्थित रहेगी
मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना कोन सी कोचिंग कोर्स आएंगे
इस योजना के तहत निम्नलिखित सरकारी परीक्षाओं की कोचिंग शुरू की जाएगी जो इस प्रकार से हैं।
- आईएएस
- आईपीएस
- पीसीएस
- एनडीए
- सीडीएस
- मेडिकल एवं इंजिनियर
मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना के उद्देश्य
उत्तराखंड सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के मुख्य उद्देश्य राज्य के ऐसे छात्र जो सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मूल रूप से अच्छी सुविधा प्रदान नहीं हो पाती, ऐसे छात्रों को बेहतर सुविधा प्रदान कराने से है। उत्तराखंड के बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जो अच्छी कोचिंग सुविधा के चलते परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते या उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है, जिससे सभी छात्राओं के पास परीक्षा से जुड़ी सुविधाएं पहुंच सकें और पुस्तक भी पहुंच सकें।
मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना के लाभ
Mukhyamantri Gyan kosh Yojana से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार से हैं।
- इस योजना के अंतर्गत बाहर से आए सभी छात्रों को रहने के लिए छात्रावास की व्यवस्था करवाई जाएगी।
- उत्तराखंड ज्ञानकोष योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से उत्तराखंड के सभी छात्रों और शिक्षकों को लाभ प्राप्त होगा।
- योजना के माध्यम से सभी छात्र सरकारी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकेंगे।
- इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना के तहत विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनेगा।
- इस योजना के तहत छात्र परीक्षा की तैयारी करने के लिए ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
- योजना के माध्यम से छात्रों को परीक्षा से संबंधित समस्या के निवारण के लिए संपर्क केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना के लिए पात्रता
उत्तराखंड सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता शामिल की गई हैं।
- योजना का लाभ सभी विद्यार्थियों को मिलेगा।
- आवेदक को उत्तराखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- उत्तराखंड के शिक्षक एवं अन्य नागरिक भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरूरी है।
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा 20 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री ज्ञान कोष योजना की घोषणा की गई है, जिसके तहत राज्य के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए मूल रूप से संविधान उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अभी आवेदन प्रक्रिया जारी नहीं की गई है जैसे ही आवेदन प्रक्रिया से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त होगी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सूचित करेंगे।
दोस्तों, आज हमने आपको उत्तराखंड की मुख्यमंत्री ज्ञानकोश योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया है, इस योजना के अंतर्गत अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट और आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया की जानकारी मिलेगी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से सूचित करेंगे।
FAQ’S
1) मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना क्या है
उत्तराखंड सरकार द्वारा विद्यार्थियों को सरकारी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग के लिए कोचिंग संस्थान शुरू करेगी।
2) मुख्यमंत्री ज्ञानकोष योजना में किसको लाभ मिलेगा
इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के छात्र, नागरिक और शिक्षक भी लाभ ले सकते हैं।