Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2024 | एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Up gopalak yojana online registration, Uttar Pradesh gopalak yojana application form, up gopalak yojana eligibility, benefits, documents, (उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लिए पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, फायदे, बैंक ऋण विवरण, उद्देश्य)

UP गोपालक योजना 2024 श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को लोन की सुविधा प्रदान करेगी। इस लोन की सुविधा से उत्तर प्रदेश की सभी युवाएं अपना रोजगार शुरू कर सकती हैं, जैसे कि स्वयं का डेयरी फार्म आदि। 

UP गोपालक योजना 2024 के अंतर्गत मिलने वाले लाभ का इस्तेमाल सिर्फ उन बेरोजगारों को दिया जाएगा, जिनके पास कम से कम पाँच पशु हैं। इसके अलावा यूपी गोपालक योजना से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताया गया है। 

Uttar Pradesh Gopalak Yojana 2024 Details

योजना का नामUttar Pradesh Gopalak Yojana
प्रारंभ की गईयोगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
उद्देश्यस्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए ऋण की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार नागरिक
लाभ ₹9 लाख तक के ऋण की सुविधा
आवेदन प्रक्रियाOffline

यूपी गोपालक योजना क्या है

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 का आयोजन राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को 9 लाख रुपए की धनराशि ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी युवा अपने खुद का डेयरी फार्म शुरू कर सकेंगे। इस योजना का लाभ प्रदेश के उन पशुपालकों को मिलेगा, जिनके पास कम से कम 10-20 पशु हैं और इनमें से कम से कम 5 पशु गाय-भैंस होने चाहिए। यूपी गोपालक योजना के अंतर्गत, पशुपालकों को 10 पशुओं के संगणना के अनुसार 1.5 लाख रुपये की लागत से पशुशाला का निर्माण करना होगा। UP Gopalan Yojana के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा। इसके साथ ही, राज्य सरकार के इस योजना के तहत केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों को ही आवेदन करने का अधिकार होगा। 

यूपी गोपालक योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी गोपालक योजना 2024 को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य, राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश में शिक्षित युवा नागरिक बिना किसी रोजगार या व्यवसाय के खाली बैठे हुए हैं। यूपी गोपालक योजना के माध्यम से इन बेरोजगार नागरिकों को उनके स्वयं के स्वरोजगार के रूप में डेयरी फार्म स्थापित करने हेतु 9 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवा आत्मनिर्भर और सशक्त होंगे, जिससे राज्य की बेरोजगारी दर में सुधार होगा और राज्य की प्रगति होगी।

गोपालक योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण की राशि

गोपालक योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को 9 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को उनके स्वयं के डेयरी फार्म शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 

इस योजना के तहत सभी आवेदनकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से 9 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपने स्वयं के डेयरी फार्म की स्थापना कर सकें। इस सहायता राशि का लाभ पाने के लिए पात्र आवेदनकर्ता को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। आवेदक के पास पाँच दुधारू पशु होना आवश्यक है और जिनके पास अधिक दुधारू पशु हैं, वे भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

राज्य में जिन आवेदकों के पास 10 पशु हैं, उन्हें अपनी पशुशाला खुद बनानी होगी, जिसमें लगभग 1.5 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। इसके बाद ही आवेदक यूपी गोपालक योजना का हिस्सा बनकर लाभ उठा सकेगा।

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • गोपालक योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को 9 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा। 
  • इस योजना के माध्यम से बेरोजगार नागरिकों को उनके स्वयं के डेयरी फार्म शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना के तहत सभी आवेदनकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से 9 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपने स्वयं के डेयरी फार्म की स्थापना कर सकें। इस सहायता राशि का लाभ पाने के लिए पात्र आवेदनकर्ता को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा। 
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास पाँच दुधारू पशु होना आवश्यक है और जिनके पास अधिक दुधारू पशु हैं, वे भी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 
  • राज्य में जिन आवेदकों के पास 10 पशु हैं, उन्हें अपनी पशुशाला खुद बनानी होगी, जिसमें लगभग 1.5 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है। जिसके बाद ही आवेदक यूपी गोपालक योजना का हिस्सा बनकर लाभ उठा सकेगा।

यूपी गोपालक योजना के द्वारा बैंक लोन से संबंधित बातें

  • उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत बैंक ऋण प्राप्त करने के लिए उपयोगकर्ता की खर्च के आधार पर कम से कम 10 पशुओं के लिए पशुशाला बनाने की बात की गई है, जिसकी न्यूनतम लागत 1 से 1.5 लाख रुपये तक है।
  • इस योजना के अंतर्गत जिन आवेदकों के पास कम से कम पाँच पशु हैं, सिर्फ वे ही इस ऋण का लाभ उठा सकते हैं। 
  • इसके अलावा जो पशुपालक केवल पाँच पशु रखना चाहते हैं, उन्हें ऋण की दूसरी किस्त नहीं मिलेगी। यदि पशुपालक अपने पशुओं की संख्या बढ़ाना चाहता है, तो उसे 3.50 लाख रुपये की दूसरी किस्त मिलेगी।
  • उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत आवेदक 9 लाख रुपये के ऋण राशि प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 की पात्रता

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना 2024 की पात्रता संबंधित जानकारी निम्नलिखित  है। 

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए केवल बेरोजगार युवाओं को ही पात्र माना जाएगा। 
  • आवेदन करने के लिए नागरिकों की वार्षिक आय अधिकतम 1 लाख रुपए होनी चाहिए।
  • उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए कम से कम 5 दुधारु पशुओं के स्वामी होना आवश्यक है। 
  • योजना के तहत पशुपालकों को पशु की खरीदारी पशु मेले से ही करनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लिए दस्तावेज

Uttar Pradesh gopalak yojana के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लिए आवेदन कैसे करें

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा। 

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जाना है। 
  • इसके बाद आपको संबंधित अधिकारी से उत्तर प्रदेश गोपालक योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना है। 
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछे गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर देना है। जैसे आवेदक का नाम, लिंग, पता, जन्मतिथि आदि। 
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ योजना से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच कर देने हैं। 
  • उसके बाद आपको आवेदन पत्र और अपने दस्तावेजों को इस चिकित्सा अधिकारी के पास जमा करा देना है, जहां से आपने यह आवेदन पत्र प्राप्त किया था। 
  • उसके बाद चिकित्सा अधिकारी आपके आवेदन पत्र को पशु चिकित्सा अधिकारी के पास भेजेगा उसके बाद आपके आवेदन पत्र को संबंधित निदेशालय में भेजा जाएगा। 
  • फिर चयन समिति जिसमें सीडीओ अध्यक्ष कबो सचिव एवं नोडल अधिकारी शामिल होंगे उनके माध्यम से आपके आवेदन पर विचार विमर्श किया जाएगा। 
  • अगर समिति के द्वारा आपके आवेदन पत्र को पास कर दिया जाता है तो आपका UP Gopalak Yojana 2024 के तहत आवेदन हो जाएगा। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको उत्तर प्रदेश गोपालक योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के गोपालक हैं और आपको पशु शाला बनाने के लिए ऋण की आवश्यकता है तो इस योजना में आवेदन जरूर करें। 

धन्यवाद

Leave a Comment