UP BC Sakhi Yojana Online Registration | यूपी बीसी सखी योजना क्या है, बीसी सखी हेल्पलाइन नंबर

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UP BC Sakhi Yojana kya hai in hindi, bc sakhi app, bc sakhi full form, helpline number, bc sakhi yojana eligibility, documents, online apply, benefits, bc sakhi salary, bc sakhi work, (बैंक सखी को कितनी सैलरी मिलती है, बीसी सखी की नियुक्ति कौन करता है, यूपी बीसी सखी योजना क्या है, बीसी सखी योजना ऑनलाइन फॉर्म, बीसी सखी योजना एप, बीसी सखी योजना के लिए दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, लाभ, विशेषता, हेल्पलाइन नंबर, सैलरी, उद्देश्य)

दोस्तों हमारे देश की सरकार महिलाओं के विकास एवं उनके कल्याण के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 22 में 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य की सभी महिलाओं के विकास के लिए उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बैंकों से संबंधित कार्य करने के लिए तैनात करने का फैसला लिया गया है, जिससे अब ग्रामीण लोगों को बैंक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि इस योजना के माध्यम से अब “सखी” उनके घर पर पैसों की डिलीवरी करेंगे। तो यह डिलीवरी नागरिकों के घर तक कैसे होगी और UP BC Sakhi Yojana kya hai इससे संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा। 

UP BC Sakhi Yojana 2024 Details

योजना का नामBC Sakhi Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
उद्देश्यमहिलाओं को रोजगार प्रदान करना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश की महिलाएं
आवेदन प्रक्रियाBC Sakhi Mobile App

यूपी बीसी सखी योजना क्या है

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना 2024 उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री का कहना है कि UP BC Sakhi Yojana के माध्यम से सभी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अब डिजिटल माध्यम से लोगों के घर तक बैंकिंग सेवाएं तथा पैसों के लेनदेन का कार्य करवाया जाएगा। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को भी सेवाएं मिलेंगी और महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा। नई बैंकिंग संवाददाता सखी योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को कमाई करने हेतु काम करने में मदद मिलेगी और इन महिलाओं को बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखी के रूप में जाना जाएगा, साथी इन महिलाओं को सरकार की तरफ से 6 महीने तक ₹4000 की धनराशि प्रतिमाह दी जाएगी। इसके अतिरिक्त महिलाओं को बैंक से भी लेनदेन पर कमीशन मिलेगा, जिससे उनकी हर महीने आय निश्चित होगी। 

3000 से भी अधिक बीसी सखी महिलाओं को नौकरी मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने UP BC Sakhi Yojana 2024 के लिए महिलाओं की भर्ती की घोषणा की है। आपको बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के अंदर आने वाली उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा यूपी वीसी सखी योजना के लिए बहुत जल्द भर्ती शुरू करने का ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य के बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस पदों के लिए वर्तमान समय में 3808 पद रिक्त किए गए हैं। इन पदों के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं जो 10वीं पास है, वह आवेदन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य की इच्छुक महिला UP BC Sakhi Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए यूपी ग्रामीण आजीविका मिशन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। 

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना का उद्देश्य

UP BC Sakhi Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को रोजगार देना और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के घर-घर तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर बैठे ही बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ मिल सके। उत्तर प्रदेश ई सखी योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल इंडिया जैसी सुविधा का लाभ ग्रामीण लोगों तक पहुंचना है, जिसके लिए योजना के माध्यम से बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखियां घर-घर जाकर ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। 

बीसी सखी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सैलरी

UP BC Sakhi Yojana salary की बात करें तो इस योजना के के तहत 6 महीने तक ₹4000 हर महीने दिए जाएंगे और बैंकिंग डिवाइस की खरीदी के लिए अलग से  ₹50000 दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी बैंकिंग कार्यों पर एक कमीशन भी दिया जाएगा। इसी कमीशन के माध्यम से 6 महीने पूरे होने के बाद कमाई की जाएगी। 

बीसी सखी योजना के अंतर्गत महिलाओं का चयन कैसे किया जाएगा

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बैंक की सुविधा प्रस्तुत करने हेतु सिर्फ महिलाओं का चयन ही किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और वह अपने जीवन को सुधार सकेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना के माध्यम से करीब 58000 महिलाओं का चयन किया है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना से ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा और महिलाओं के जरिए ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक बैंकिंग की सुविधा पहुंचाई जाएगी। 

बीसी की योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रक्रिया

UP BC Sakhi Yojana 2024 के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी। 

  • बीसी सखी योजना की महिलाओं को एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा 6 दोनों तक ट्रेनिंग दी जाएगी। 
  • ट्रेनिंग के बाद सभी महिलाओं का सेलेक्शन किया जाएगा और परीक्षा प्रदान की जाएगी। 
  • यदि महिला परीक्षा में सफलता हासिल करती है तो महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। 
  • इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के बाद महिला बैंक से संबंधित सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को प्रदान कर सकती हैं। 
  • इसके अलावा 30 महिलाओं को बैंकिंग से जुड़े अन्य तथ्यों की जानकारी प्रदान की जाएगी। 
  • इसके अलावा उन्हें तकनीकी शिक्षा जैसे फोन में एटीएम एवं गूगल चलाने की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। 

बीसी सखी योजना के कार्य 

  • लोगों को लोन की सुविधा प्रदान करना 
  • लोन रिकवरी करना 
  • जनधन सेवाएं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सेवाएं प्रदान करना।
  • बीसी सखी का मुख्य कार्य बैंक खाते से घर-घर जाकर जमा हुआ निवेश करवाना है। 

उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना के लाभ एवं विशेषताएं

UP BC Sakhi Yojana के लाभ और विशेषताओं की बात करें, तो वह निम्नलिखित हैं। 

  • इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। 
  • Uttar Pradesh Banking Sakhi Yojana के तहत करीब 58 हजार महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जाने वाला है। 
  • सरकार के माध्यम से चयनित महिलाओं को रोजगार मिलेगा और 6 महीना तक प्रतिमाह ₹4000 की सैलरी भी दी जाएगी। 
  • इस योजना के तहत डिजिटल डिवाइस खरीदने हेतु ₹50000 की धनराशि अलग से प्रत्येक बैंक सखी को प्रदान की जाएगी। 
  • बैंक सखी को निश्चित मासिक आय प्रदान करने हेतु डिजिटल माध्यम से किए गए हर एक लेन-देन पर कमीशन देगी। 
  • इन महिलाओं का काम गांव-गांव जाकर नागरिकों को बैंकिंग के लिए जागरूक बनाने का है और घर बैठे ग्रामीण नागरिकों के बैंक से जुड़े काम भी करना है। 
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखी को तैयार करने हेतु लगभग 74 हजार रुपए का खर्च किया जाएगा और 6 महीने की सैलरी महिला को इसलिए दी जाएगी ताकि आर्थिक समस्या के कारण वह इस काम को ना छोड़े। 
  • इस कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। 
  • UP BC Sakhi Yojana के तहत रोजगार प्राप्त करने हेतु महिलाओं को आवेदन करना होगा। 

UP BC Sakhi Yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए महिला का उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • आवेदक महिला का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। 
  • महिला को आधुनिक तकनीक का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए, इसके लिए भी उन्हें ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। 
  • योजना में शामिल होने के लिए महिला को बैंक के काम सही ढंग से करना आना चाहिए। 

UP BC Sakhi Yojana Documents (आवश्यक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड 
  • ऐड्रेस प्रूफ (Address Proof)
  • बैंक खाता  
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP BC Sakhi Yojana के अंतर्गत आवेदन कैसे करें

BC Sakhi Mobile App Download करके आप इस योजना के अंतर्गत आसानी से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया निम्नलिखित है। 

  • सर्वप्रथम आपको Google Play store पर जाना है। 
  • Google Play Store पर आपको BC Sakhi App सर्च करना होगा। 
  • उसके बाद आपको BC Sakhi App डाउनलोड करना है। 
  • जैसे ही आप बीसी सखी एप खोलेंगे आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प आएगा। जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 
  • उसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालकर आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं। 
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश खुलकर आएंगी, जिन्हें आपको ध्यान से पढ़कर Next पर क्लिक कर देना है। 
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर सबसे पहले आपको अपनी बेसिक प्रोफाइल पर क्लिक करना है, उसके बाद आपसे पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है, जानकारी दर्ज करने के बाद Save कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। 
  • इसी तरह आपको सभी भागों में अपनी जानकारी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद योजना से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है। 
  • उसके बाद आपको यहां कुछ आसान प्रश्नों का उत्तर देना होगा यहां पर सभी उत्तर बहुविकल्पीय होंगे जो की हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी, गणित से संबंधित पूछे जाएंगे। 
  • जैसे ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी आपके अप के मैसेज में आपको सूचना प्रदान कर दी जाएगी और चयनित उम्मीदवार या जिनका चयन नहीं हुआ है, उन्हें अप के माध्यम से ही सूचना मिल जाएगी। 

BC Sakhi Yojana Helpline Number

BC Sakhi Helpline Number8005380270
Bc Sakhi App Download LinkDownload Here

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको उत्तर प्रदेश बीसी सखी योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य की महिलाएं हैं और बैंकिंग से संबंधित कार्य करना चाहती है तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन जरूर करें।

धन्यवाद

Leave a Comment