Telangana Mahila Shakti Scheme 2024 | तेलंगाना महिला शक्ति योजना में आवेदन कैसे करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तेलंगाना महिला शक्ति योजना कब शुरू हुई, तेलंगाना महिला शक्ति योजना के लिए कौन पात्र है, तेलंगाना महिला शक्ति योजना के लाभ, विशेषता, उद्देश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, (Telangana mahila Shakti scheme kab suru hue, Telangana mahila SwaShakti scheme kya hai, Telangana mahila Shakti Yojana benefit, eligibility, documents, objective, interest rate)

Telangana Mahila Shakti Scheme 2024 तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा 12 मार्च 2024 को राज्य की महिलाओं के लिए एक नई योजना शुरू की गई है, जिसका नाम तेलंगाना महिला शक्ति योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं के कल्याण हेतु समर्पित होने का दावा करती है। आपको बता दें कि तेलंगाना में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का समर्थन करने के लिए सरकार द्वारा तेलंगाना महिला शक्ति योजना का प्रचार किया जाएगा, जिससे तेलंगाना की महिलाओं को वित्तीय स्थिरता मिलेगी। इस योजना को आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जी ने 12 मार्च मंगलवार को सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में हुए महिला सम्मेलन के दौरान की थी।

यदि आप तेलंगाना महिला शक्ति योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Telangana Mahila Shakti Scheme

योजना का नामतेलंगाना महिला शक्ति योजना
शुरू की गईतेलंगाना सरकार द्वारा
उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीतेलंगाना राज्य की महिलाएं
ब्याज दर0%
आधिकारिक वेबसाइटजल्दी लॉन्च होगी

तेलंगाना महिला शक्ति योजना क्या है

तेलंगाना प्रशासन राज्य की महिला समूह के अंतर्गत 63 लाख लखपतियों को करोड़पति में बदलने हेतु प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा तेलंगाना महिला शक्ति के रूप में पून: ब्रांडेड IKP SHGs हेतु आगे के भविष्य के लिए नई योजनाओं का विकास कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिकंदरबाद के परेड ग्राउंड में 12 मार्च को महिला सम्मेलन में कई हजारों SHGs सदस्य शामिल हुई थी, इसी दिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने तेलंगाना महिला शक्ति योजना को शुरू किया था। 

तेलंगाना महिला शक्ति योजना का उद्देश्य

तेलंगाना सरकार द्वारा महिला शक्ति योजना को शुरू करने का उद्देश्य तेलंगाना की महिलाओं को शक्तिशाली बनाना है। इस योजना के माध्यम से केवल सहभागियों से उद्यमिता तक जाने की क्षमता प्रदान करके उन्हें नौकरियां और वित्तीय सशक्तिकरण का लाभ प्रदान करना है। इस यह योजना 63.86 लाख प्रतिभागियों को एक अच्छे जीवन के स्तर प्राप्त करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। इस योजना को पहले इंदिरा क्रांति पदम योजना के नाम से भी जाना जाता था। तेलंगाना महिला शक्ति योजना का मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जी ने सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में हजारों प्रतिभागियों के सामने ऐलान किया था। 

तेलंगाना महिला शक्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेडी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को करोड़पतियों में बदलने का दावा किया गया है। 
  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण को मंजूरी दी गई, जो कि कुल 1 लाख करोड रुपए का है। 
  • तेलंगाना महिला शक्ति योजना का पुराना नाम इंदिरा क्रांति प्रथम योजना (IKP) है। 
  • इस योजना के तहत तेलंगाना सरकार का यह दावा है कि हजारों महिलाओं को करोड़पति महिलाओं में बदल जाएगा। 
  • तेलंगाना महिला शक्ति योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। 
  • इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के सदस्य का ऋण किसी दुर्घटना या अन्य प्राकृतिक मौत की स्थिति में माफ कर दिया जाएगा। 
  • इस योजना के पहले चरण में 63.86 लाख महिलाओं को जीवन बीमा का विकल्प प्रदान किया गया है जिसमें ₹5 लाख का जीवन बीमा का भुगतान किया जाता है और प्रत्येक गांव का प्रत्येक समूह इस बीमा राशि को प्राप्त कर सकता है। 

तेलंगाना महिला शक्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Telangana mahila SwaShakti scheme के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर

तेलंगाना महिला शक्ति योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत केवल महिलाएं ही आवेदन के लिए पात्र होगी। 
  • आवेदक का तेलंगाना राज्य का होना अनिवार्य है। 
  • आवेदक को स्वयं सहायता समूह का सदस्य होना अनिवार्य है। 
  • आवेदक किसी भी सरकारी कार्यालय में काम नहीं कर रहा होना चाहिए। 

तेलंगाना महिला शक्ति योजना में आवेदन कैसे करें

यदि आप Telangana Mahila Shakti Scheme के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ समय इंतजार करना होगा क्योंकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना का अभी सिर्फ ऐलान किया गया है, तो जैसे ही तेलंगाना सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत कोई भी आधिकारिक वेबसाइट या आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से सामने आती है, तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको तेलंगाना महिला शक्ति योजना के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप भी तेलंगाना राज्य की स्वयं सहायता समूह की महिला है, तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर अब ब्याज मुक्त ऋण का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। 

धन्यवाद

FAQ’s

तेलंगाना महिला शक्ति योजना कब शुरू हुई?

तेलंगाना महिला शक्ति योजना की घोषणा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी जी द्वारा 12 मार्च 2024 को की गई। 

तेलंगाना महिला शक्ति योजना के अंतर्गत कितने का बीमा होता है

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को ₹5 लाख के बीमा का लाभ दिया जाता है। 

तेलंगाना महिला शक्ति योजना के लिए कौन पात्र है?

तेलंगाना महिला शक्ति योजना के लिए राज्य की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पात्र होगी। 

Leave a Comment