Rashtriya Vayoshri Yojana 2024, Registration, Benefits, Documents, online apply 

rashtriya-vayoshri-yojana

हमारे देश में बहुत से ऐसे वृद्ध जन है जिन्हें वृद्धा अवस्था के समय कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन्हीं व्रत और विकलांग लोगों के लिए सरकार के द्वारा Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 की शुरुआत की गई है इस योजना को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2017 में देश के वृद्धि जनों को लाभ प्रदान करने के लिए प्रारंभ किया था इस योजना के तहत देश के वृद्ध जनों को केंद्र सरकार के द्वारा सहायता उपकरण दिए जाएंगे यह उपकरण वरिष्ठ नागरिकों को शिविरों के माध्यम से जीवन यापन करने हेतु प्रदान किए जाएंगे।