Lal Qila Online Ticket Booking | लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें

Lal Qila Online Ticket Booking

हमारे देश में कई ऐसे ऐतिहासिक किले हैं, जिनका इतिहास हमारे भारत देश से जुड़ा हुआ है, इन्हीं में से एक लाल किला जो की दिल्ली में स्थित है। यह लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ शाही किला न सिर्फ मुगल बादशाहों का राजनीतिक केंद्र हुआ करता था बल्कि एक ऐसी इमारत थी जिस पर मुगल शासको का 200 साल तक शासन रहा। इस किले का निर्माण करने के लिए मुगल बादशाह शाहजहां ने उस्ताद अहमद लाहौरी को चुना था। जिसने ताजमहल कई निर्माण किया था। करीब ढाई सौ एकड़ में फैला हुआ यह भव्य किला मुगलों के इतिहास और अंग्रेजी सल्तनत को दर्शाता है।