Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana 2024 | नमो शेतकरी योजना क्या है
अब किसानों को साल के ₹6000 नहीं अब साल के ₹12000 दिए जाएंगे। जो पीएम किसान सम्मन निधि योजना से जुड़े हुए किसानों को अब डबल रुपए दिए जाएंगे हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नामों शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है, जिसमें किसानो को साल के ₹6000 नहीं ₹12000 दिए जाएंगे और योजना की घोषणा महाराष्ट्र में की है। इस योजना के अंतर्गत छोटे किसानों को अब साल के ₹12000 दिए जाएंगे।