Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024 | अंतरजातीय विवाह लाभ के लिए आवेदन कैसे करें 

BIHAR ANTARJATIYA YOJANA 2024

हमारे देश की सरकार तरह-तरह की योजना की शुरुआत करती है ताकि समाज में उन्नति हो और बदलाव आ सके। हमारे देश में आज भी विवाह को लेकर बदलाव नहीं आ पाया है आज के समय में भी लोग केवल अपनी ही जाति में विवाह करना पसंद करते हैं और दूसरी जाति में नहीं करते हैं। इस अंतर्जातीय विवाह की सोच को बदलने के लिए बिहार अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है।