Sainik School Merit List Results 2024, Final Merit List | फरवरी में आएगा सैनिक स्कूल का रिजल्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

National Testing Agency NTA की तरफ से यह संभावना है कि 2024 के ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा 6 और 9 के Result फरवरी 2024 के Third Week में जारी किए जाएंगे। हालांकि AISSEE 2024 के परिणाम की तारीख अभी तक nta द्वारा घोषित नहीं की गई है। sainik school में प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना AISSEE Result 2024 देख सकते हैं। Sainik School Result 2024 कक्षा 6 को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने हेतु, छात्रों को अपनी Date of Birth या AISSEE Registration Number और Password प्रदान करना आवश्यक है।

Sainik School Result Merit List 2024 Details

Conducting body National Testing Agency (NTA)
Exam Name Sainik School Entrance Exam
Admission in 33 Sainik school around the country
Level of Exam Classes 6 & 9
Exam Type Entrance Exam 
AISSEE Exam Date28 January 2024
Sainik School Result class 6 3rd-4th Week of February
Sainik School Result class 93rd-4th Week of February
Official websiteCLICK HERE
Result LinkUpdate soon

Sainik School Result 2024

NTA ने 28 जनवरी, 2024 को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) का आयोजन किया था। यह परीक्षा हर साल देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए योग्य छात्रों को चुनने के लिए होती है। अब छात्र लिखित परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे NTA जल्द ही ज़ारी करेगा। परीक्षा की योजना और आयोजन को बहुत ही सावधानी से किया गया था ताकि छात्रों को निर्धारित समय पर परीक्षा देने का अवसर मिल सके। परीक्षा के परिणाम के बाद चयनित छात्रों को आगे के चरण के लिए Information भेजी जाएगी, जिसमें उन्हें स्कूल द्वारा आयोजित किए जाने वाले अन्य परीक्षाओं एवं साक्षात्कारों की जानकारी मिलेगी।

Sainik School Result Date 

AISSEE Sainik School Result 2024 की तारीख अभी तक nta द्वारा स्पष्ट नहीं हुई है। पिछले वर्ष के अनुसार Sainik School Entrance Exam Result आमतौर पर परीक्षा के 4-5 हफ्ते बाद NTA द्वारा जारी कर दिया जाता है। आसानी से सोचने और समझने के लिए, AISSEE 2024 का Result फरवरी 2024 के तीसरे हफ्ते के अंत या मार्च 2024 के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है। सभी उम्मीदवार नियमित रूप से NTA AISSEE आधिकारिक वेबसाइट पर नए अपडेट के लिए देखते रहें। जैसे ही परिणाम घोषित होता है, उम्मीदवारों को Rank और Cut off Marks के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Sainik School Class 6, 9 Result Date Time

NTA जल्द ही Official Notification के माध्यम से AISSEE सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 की रिलीज़ तिथि और समय की घोषणा करेगा। पिछले साल के पैटर्न के अनुसार परिणाम सुबह 8:00 से 12:00 बजे के बीच घोषित किया जाएगा। जैसे ही हमें सैनिक स्कूल रिजल्ट के समय पर कोई अपडेट प्राप्त होती है, हम आपको इसी पेज पर साझा करेंगे।

All India Sainik School Result 2024 Qualifying Marks

AISSEE Merit List में शामिल होने के लिए, आपको कम से कम Passing Marks प्राप्त करने होंगे। परीक्षा पास करना ही प्रवेश की गारंटी नहीं है। Sainik School में प्रवेश के लिए, एक छात्र को दो तरीके से AISSEE 2024 में कम से कम प्रत्येक विषय में 25% और सम्मिलित सभी विषयों में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

ClassTotal marksMinimum marks to qualify
Class 6th30095 Marks (Gen)
Class 9th400120 Marks (Gen)

How to Check Sainik School Result 2024

सेभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर अपना AISSEE Result 2024 देख सकते हैं। AISSEE परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित बिन्दुओं का पालन करना होगा।

  • उसके बाद AISSEE Sainik School Result 2024 Scorecard Download की लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर, लॉगिन पेज खुल कर आयेगा वह आपको अपना Registration Number और Password डालना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने AISSEE Result 2024 स्कोरकार्ड आपके स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • उसके बाद आप Sainik School Result 2024 Class 9 & 6 को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है। 

AISSEE Answer Key 2024 

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की Answer Key अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नहीं की गई है। AISSEE कक्षा 6 और कक्षा 9 की परीक्षाएं जो की 28 जनवरी को आयोजित की गई थी, उनके Answer Key जल्द ही एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी जानकारी के अनुसार AISSEE Result 2024 परीक्षा के 6 हफ्ते के बाद जारी कर दिया जाता है और Result के बाद Answer Key भी उम्मीदवारों के लिए प्रदर्शित हो जाती है तो जैसे ही AISSEE Answer Key आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो जाएगी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे।

How to School Merit List 2024

Sainik School Merit List कैसे देखें

  • छात्र अपने स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से Merit List देख सकते हैं। मेरिट लिस्ट प्राप्त करने के लिए, आपको निम्नलिखित बिन्दुओं का पालन करना होगा। 
  • सबसे पहले संबंधित सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद Latest Changes Section में जाकर कक्षा 6 या कक्षा 9 AISSEE Merit List 2024 का चयन करें।
  • PDF फाइल में छात्र के आवेदन संख्या और medical exam schedule देखने मिलेगा। 
  • फिर आप Sainik School Merit List 2024 PDF डाउनलोड करके अपनी आवेदन संख्या  खोज सकते हैं।

Sainik School Result Link

Class 6 Result Link Update soon
Class 9 Result LinkUpdate soon
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment