RSMSSB Recruitment 2024, Rajasthan Clerk/Junior Assistant 4197 Vacancy

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan clerk vacancy 2024, rsmssb clerk salary, rsmssb recruitment 2024, Rajasthan clerk salary, Rajasthan Staff selection 2024, rsmssb notifications 2024, rsmssb vacancy, rsmssb notifications, recruitment, vacancy, last datedate 

Rajasthan Staff Selection Board राज्य के अलग अलग विभागों में Clerk Grade 2 और Junior Assistant पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित कर रहा है। इसके लिए RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर एक notification जारी की गई है। Notification के अनुसार, कुल 4197 रिक्तियां हैं, जिनमें से 645 Clerk (Grade 2) के लिए हैं, और 3552 Junior Assistant पदों के लिए हैं।

राज्य के सभी इच्छुक उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी 2024 को शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2024 है। सभी उम्मीदवारों को अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन करने की सलाह दी जाती है, जिससे अंतिम समय की दिक्कतों से बचा ज सके। 

संस्था का नामRajasthan Staff Selection Board
पद का नाम (Post Name)Clerk Grade 2, Junior Assistant
पदों की संख्या (Total Vacancy)4197
आवेदन प्रक्रिया (Mode of Application)Online
Last Date to Apply 20 March 2024 
Official WebsiteClick Here 

Rajasthan Clerk Grade 2, Junior Assistant Vacancy 2024 

Rajasthan clerk vacancy 2024 कुछ इस प्रकार है। 

Post DepartmentVacancies
Junior AssistantSubordinate Department/ Office of Rajasthan3552
Clerk grade 2Government Secretariat584
Clark Grade 2 Rajasthan Public Service Commission61
Total4197

Rajasthan Clerk grade 2, Junior Assistant Eligibility (पात्रता)

  • आवेदकों को एक मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10+2 उत्तरिण (Pass) होना चाहिए। 
  • आवेदकों को एक मान्यता प्राप्त संस्थान से ‘O’ level कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। 
  • हिंदी भाषा में काम करना आना चाहिए। 
  • राजस्थानी की संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदकों को राजस्थान के सामान्य पात्रता परीक्षा पास करी होनी चाहिए।

Rajasthan Clerk grade 2, Junior Assistant Form Fees 

सभी आवेदकों को आवेदन फॉर्म पंजीकरण के समय आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा करना होगा। आप Fees ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या Internet Banking का इस्तेमाल करके कर सकते है। अलग-अलग श्रेणियों के लिए शुल्क नीचे दी गई है।

General/Unreserved₹600/-
All Reserved Category₹400/-

Rajasthan Clerk, Junior Assistant Selection Process

सभी योग्य उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों में होगा। जो कि उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

  • Written Examination (लिखित परीक्षा)
  • Typing Test/Skill Test (कौशल परीक्षण/टाइपिंग परीक्षण)
  • Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)
  • Interview (इंटरव्यू)

RSMSSB Recruitment 2024 Age Criteria

आवेदकों को 1 जनवरी 2025 में 18 वर्ष की आयु प्राप्त होना अनिवार्य है। RSMSSB व्यक्तियों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष की रखी गई है और आरक्षण श्रेणी के सभी उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के आधार पर आयु सीमा में रहता है। 

RSMSSB Recruitment 2024 Important Date

RSMSSB Notifications 2024 Released Date 13 February 2024
Application Submission Starting Date 20 February 2024
Application Submission Last Date 20 March 2024

RSMSSB Recruitment 2024 Important Links

Official Website LinkClick Here
RSMSSB Official Notifications DownloadDownload Here
Application Form LinkClick Here

Leave a Comment