नमस्कार दोस्तों, भारत सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा महिलाओं को पीएम मातृत्व वंदना योजना शुरू की गई है, इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग किस्तों में ₹11000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी राज्य आते हैं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ गर्भवती एवं स्तनपान करने वाली महिलाएं ले सकती हैं।
इस योजना के माध्यम से भारत में रह रही किसी भी राज्य की किसी भी गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली महिला को लाभ मिलेगा और किस्तों में ₹11000 की राशि मिलेगी।
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2024 Details
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना |
शुरू की गई | नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
लाभार्थी | भारत देश की गर्भवती महिलाएं |
सहायताराशि | ₹11000 |
आवेदन भीम | ऑफलाइन एवं ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana को साल 2017 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया था इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने का था। जिसके अंतर्गत महिला के गर्भधारण से लेकर बच्चों के जन्म तक तीन किस्तों में 11000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की योजना बनाई गई थी जो की सीधा महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है ताकि महिलाएं अपना और अपने बच्चों का सही पालन पोषण कर सके और इस योजना के तहत निशुल्क दवाई और गर्भावस्था से पूर्व एवं पश्चात चिकित्सा की जांच की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं के गर्भधारण से लेकर बच्चों के जन्म तक तीन किस्तों में ₹11000 की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से दी जाएगी। जिससे कि महिलाएं अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण सही ढंग से कर पाएंगे। इसी के साथ इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को आर्थिक सहायता के साथ निशुल्क दवाई और गर्भावस्था से पहले और बाद में चिकित्सा की जांच और भी सुविधा प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की गर्भवती महिलाएं ही ले सकती हैं।
- इस योजना के तहत गर्भवती महिला को तीन किस्तों में ₹11000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- यह राशि सीधे गर्भवती महिला के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहुंच जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिला अपना और अपने बच्चों का पालन पोषण अच्छे तरीके से कर पाएंगे।
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने से लेकर प्रसव व प्रसव के बाद की दवाएं और जांच सारी सरकार द्वारा निशुल्क होगी।
- इस योजना के माध्यम से मां और बच्चे दोनों को अच्छा पोषण प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से महिलाएं अपने बच्चों के स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रखेंगी।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की पात्रता
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ केवल भारत देश की गर्भवती महिला ही ले सकती हैं।
- आवेदक महिला की आयु 19 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली महिला भी पात्र होगी।
- अगर कोई महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायक और आशा भी है तो वह भी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।
- आवेदक महिला को इस योजना का लाभ पहले जीवित बच्चों के जन्म देने के बाद ही प्राप्त होगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बच्चों का जन्म सरकारी अस्पताल में ही होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक महिला का आधार कार्ड
- बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की आर्थिक सहायता राशि कैसे मिलेगी
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत आवेदक महिलाओं को दो किस्तों में सहायता राशि दी जाएगी। जिसमें अगर महिला पहली बार मां बनने जा रही है तो उसे इस योजना के तहत 5000 रूपए की राशि मिलेगी। इसके बाद अगर दूसरी बार महिला बेटी को जन्म देती है तो सरकार द्वारा उसे 6000 रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस प्रकार कुल मिलाकर ₹11000 की राशि आवेदक महिला को दी जाएगी।
अगर अभी महिला पहली बार मां बनने जा रही है तो उसको ₹5000 कुछ इस प्रकार से मिलेंगे।
- पहली किस्त गर्भावस्था पंजीयन करने पर ₹3000 की राशि दी जाएगी।
- दूसरी किस्त बच्चों के जन्म पंजीकरण एवं पहले चरण के टीकाकरण के बाद ₹2000 की सहायता दी जाएगी।
- इस योजना के तहत दूसरी बालिका होती है तो ₹6000 की आर्थिक सहायता भी मिलेगी।
- इस योजना का पूरा पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
अगर आवेदक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो वह इस माध्यम से कर सकता है।
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जहां पर आपको Citizen Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब इसके बाद में आपके लिए एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां पर आपको मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होगी।
- इसके बाद में आपको वहां पर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड भी करना होगा।
- अब आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद में आपको आपकी पंजीयन संख्या मिल जाएगी।
- आवेदक महिला के सत्यापन होने के बाद इस योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि सीधा आवेदक महिला के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
- इस तरह से आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
अगर आवेदक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो वह इस माध्यम से कर सकता है।
- आवेदक महिला को आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ेगा।
- वहां जाकर आपको प्रधानमंत्री मातृ वत्व वंदना योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना है।
- आपको इस आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक भर देना है और मांगी गए सभी आवश्यक दस्तावेज भी इसके साथ में लगा देना है।
- सारी जानकारियां और दस्तावेज लगाने के बाद आप इस फॉर्म को वहीं पर जमा कर दीजिए जहां से आपने इस फॉर्म को लिया था।
- इसके बाद में आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसको आप संभाल कर रख लीजिए और जैसे ही आपके इस फॉर्म का सत्यापन हो जाएगा आपको इस योजना का लाभ मिल जाएगा।
अगर आप भी भारत देश की महिला है और गर्भवती हैं या बच्चे को जन्म दे चुकी हैं तो आपके लिए यह प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना बहुत ही लाभदायक साबित होगी। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आपको कोई भी परेशानी आ रही है तो उसे आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ’s
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है?
गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का आवेदन कैसे करें?
आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में कितने पैसे मिलेंगे?
इस योजना में आवेदक को ₹11000 की तीन किस्तों में मिलेंगे।
प्रधानमंत्री वंदना योजनाका लाभ लेने के लिए आयु कितनी होनी चाहिए?
आवेदक महिला की आयु 19 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।