Plug and Play Yojana 2024, उद्योग स्थापित करने के लिए प्री-फैब्रिकेटेड शेड की सुविधा मिलेगी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Plug and play Yojana kya hai, plug and play Yojana kab Shuru Hui, plug and play Yojana eligibility, online apply, benefits, documents registration, prefabricated shade, (प्लग एंड प्ले योजना क्या है प्लग एंड प्ले योजना के लाभ, विशेषताएं, पात्रता, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया, ईमेल, प्लग एंड प्ले योजना के अंतर्गत कितना किराया देना पड़ता है, प्लग एंड प्ले योजना के तहत सरकार कितना किराया लेती है, फ्री फैब्रिकेटेड शेड, बिहार प्लग एंड प्ले योजना क्या है)

Plug and Play Yojana राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है। इसी प्रकार बिहार सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्लग एंड प्ले योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा राज्य में फ्री फैब्रिकेटेड शीड का निर्माण किया जाएगा। जिससे वहां पर उद्यमी उपकरण लगाकर फैक्ट्री और अन्य औद्योगिक इकाई की शुरुआत कर सकते हैं। प्लग एंड प्ले योजना को बिहार के कई जिलों में लागू किया गया है। बिहार राज्य के जिन लोगों के पास खुद की जमीन नहीं है और वह फैक्ट्री शुरू करना चाहते हैं, तो यह योजना उनके लिए काफी मददगार साबित होगी। 

यदि आप भी बिहार राज्य में रहने वाले नागरिक हैं और प्लग एंड प्ले योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Plug and Play Yojana 2024 Details

योजना का नामप्लग एंड प्ले योजना
शुरू की गईबिहार सरकार द्वारा
उद्देश्यउद्योगों को बढ़ावा देना
लाभार्थीबिहार राज्य के नागरिक
फोन नंबर7320923208
वेबसाइटclick here  click here 

प्लग एंड प्ले योजना क्या है (Plug and Play Yojana)

बिहार सरकार द्वारा राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022 में प्लग एंड प्ले योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार द्वारा राज्य के कई जिलों में प्री-फैब्रिकेटेड शेड को बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इस योजना के माध्यम से लाभार्थी को सरकार द्वारा जमीन से लेकर बिजली पानी तक की सुविधा प्रदान की जाती है। जिससे राज्य में औद्योगिक विकास की रफ्तार को बढ़ावा दिया जा सके। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा इस योजना के माध्यम से बिहार के 9 जिलों में औद्योगिक शेड उपलब्ध कराए गए हैं। Plug and Play Yojana के तहत सभी लाभार्थियों को फैक्ट्री शुरू करने हेतु जमीन के साथ बिजली और पानी का लाभ भी मिलता है, जिसके लिए लाभार्थियों को किराया भी देना होता है। आपको बता दें कि लाभार्थी द्वारा दिया जाने वाला किराया बहुत ही काम होता है। प्रतिमा लाभार्थी को 4 रुपए प्रति Square Feet  के हिसाब से सरकार को किराया देना रहता है। 

प्लग एंड प्ले योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा plug and play yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत राज्य का कोई भी नागरिक अपना बिजनेस स्थापित कर सकता है, लाभार्थी उद्यमी उपकरण लगाकर फैक्ट्री या फिर कोई भी इंडस्ट्रियल यूनिट की स्थापना कर सकता है, जिसके लिए उसे सरकार की तरफ से जमीन से लेकर बिजली पानी तक की सुविधा मिलती है। इस योजना के तहत लाभार्थी को इन सभी सुविधाओं के लिए सरकार को ₹4 प्रति Sq. Feet के हिसाब से किराया देना होता है। प्लग एंड प्ले योजना राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ राज्य के बेरोजगारी दर में भी कमी लाएगी। 

प्लग एंड प्ले योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • प्लग एंड प्ले योजना के माध्यम से बिहार राज्य के नागरिक फैक्ट्री स्थापित कर सकेंगे। 
  • इस योजना के तहत नागरिकों को फैक्ट्री स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा जमीन से लेकर बिजली, पानी तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 
  • इस योजना के अंतर्गत जमीन, बिजली, पानी की सुविधा प्राप्त करने के लिए फैक्ट्री स्थापित करने वाले नागरिक को ₹4 प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से सरकार को किराया देना होता है। 
  • यह योजना बिहार राज्य में बेरोजगारी की समस्या को खत्म करने में मददगार साबित होगी। 
  • इस योजना के तहत बिहार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे राज्य का विकास होगा। 
  • प्लग एंड प्ले योजना के तहत बिहार राज्य के कई जिलों में फ्री-फैब्रिकेटेड शेड का निर्माण किया जाएगा। 

प्लग एंड प्ले योजना के अंतर्गत इन जिलों में इंडस्ट्रियल शेड उपलब्ध है

  • पटना 
  • मुजफ्फरनगर 
  • बेगूसराय 
  • पश्चिम चंपारण 
  • पूर्णिया 
  • वैशाली 
  • भागलपुर 
  • हाजीपुर 
  • बेतिया 
  • मोतीपुर 
  • सहरसा 
  • नालंदा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के तहत इंडस्ट्रियल स्टेट में उद्योग स्थापित करने हेतु जमीन 15 साल की शुरुआती लीज पर मिलेगी, जहां पर आप मशीन लगाकर अपनी औद्योगिक यूनिट की शुरुआत कर सकते हैं। 

प्लग एंड प्ले योजना की पात्रता

Plug and play yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा। 

  • आवेदक को बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के छोटे और लघु उद्यमी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। 
  • इस योजना के तहत उम्मीदवार केवल उपकरण लगाकर फैक्ट्री या अन्य औद्योगिक इकाई शुरू करने के लिए पात्र होगा। 

प्लग एंड प्ले योजना के दस्तावेज

Plug and Play Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • उद्योग से संबंधित दस्तावेज 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्लग एंड प्ले योजना के तहत आवेदन कैसे करें

यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित ईमेल आईडी sipb.care@bihar.gov.in , prsecy.ind-bih@nic.in  पर घर बैठे संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा आप प्लग एंड प्ले योजना के तहत जारी किए गए फोन नंबर 7320923208 पर संपर्क कर इस योजनाएं संबंधित अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको प्लग एंड प्ले योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दिए यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी हैं और फैक्टरी स्थापित करना चाहते हैं, तो इस योजना में आवेदन जरूर करें।

FAQ’s

प्लग एंड प्ले योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को क्या-क्या सुविधा मिलेगी?

Plug and Play Yojana के तहत लाभार्थियों को जमीन से लेकर बिजली पानी की सुविधा मिलती है। 

प्लग एंड प्ले योजना के तहत सरकार को कितना किराया देना पड़ता है?

प्लग एंड प्ले योजना के अंतर्गत उद्यमी को ₹4 प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से किराया देना होता है। 

प्लग एंड प्ले योजना के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

प्लग एंड प्ले योजना के अंतर्गत छोटे और लघु उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। 

Leave a Comment