Pariksha pe charcha 2024, PM Modi on How to handle pressure in life, अपने‌ जीवन में मानसिक तनाव को कैसे नियंत्रित करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तराखंड की एक छात्रा ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी से यह सवाल किया कि आप अपनी Busy Life में इतना सारा Pressure कैसे Handle कर पाते हैं। 

जिस पर प्रधानमंत्री जी बोले कि इस सवाल के यूं तो कहीं जवाब हो सकते हैं। अपनी स्थिति से अतिरिक्त ऐसी बहुत सी चीजें होती है जिसको उसे मैनेज करना पड़ता है जो उसने सोचा नहीं वैसी चीज व्यक्ति के जीवन में भी आ जाते हैं परिवार जीवन में आ जाती है फिर हमें उसे भी संभालना पड़ता है अब एक समय ऐसा आता है की व्यक्ति सोचता है कि कुछ संकट आया है थोड़ा सब्र करें और संकट को निकल जाने दे शायद ऐसे ही लोग जीवन में कुछ पाने में असफल रह जाते हैं। 

परंतु प्रधानमंत्री बोले कि मेरी ऐसी प्रकृति है और जो उन्हें काफी मददगार लगी है कि हमें हर चुनौती को चुनौती देनी चाहिए।  हमें इस चीज की प्रतीक्षा बिल्कुल नहीं करनी चाहिए की चुनौती आएंगे और चुनौती चली जाएगी बल्कि हमें उन चुनौतियों से कुछ ना कुछ नया सीखने को जरूर मिलता है और हमें उन चुनौतियों से कुछ ना कुछ जरूर सीखना चाहिए जिससे हमें हर परिस्थिति को हैंडल करने का कॉन्फिडेंस आएगा और हम अपने जीवन में नई-नई चुनौतियों से स्वयं का विकास भी कर सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उनके ऊपर कितनी भी चुनौतियां हो लेकिन उन्हें इस चीज का पूरा विश्वास है कि उनके साथ 140 करोड़ देशवासी है। 

यदि हमारे जीवन में चुनौतियां हैं तो हमें यह पता होना चाहिए कि उन चुनौतियों का हाल भी उन्हीं के साथ है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर बोला कि उन्हें कभी नहीं लगता की चुनौतियां बहुत बड़ी हैं बल्कि हमेशा उन चुनौतियों से हमें डटकर सामना करना चाहिए और अपनी जिंदगी में कुछ नया सीखते रहना चाहिए। उनका कहना है कि 140 करोड़ देशवासियों का दिमाग बहुत ही तेज है और सभी देशवासी बहुत ही समझदार हैं जिससे उन्हें सभी चुनौतियों का सामना करने में हौसला मिलता है।  

मोदी जी का यह कहना है कि सरकार होती कौन है कि वह गरीबी हटाएगी गरीबी तो तब हटेगी जब मेरा हर गरीब तय करेगा अब मुझे गरीबों को प्राप्त करना है। यदि हर गरीब केवल सपने ही दिखेगा तो ऐसा नहीं चलेगा मेरी गरीबों के प्रति यह जिम्मेदारी है कि मैं उनका समर्थ बढ़ाओ उसको पक्का मकान दे दूं ,उसको टॉयलेट दे दो, उसको आयुष्मान कार्ड का लाभ पहुंचाओ साथ ही उसके घर तक नल का कनेक्शन पहुंचाओ और  उन्हें प्रोत्साहित करूं जिससे उनका भविष्य उज्जवल बनेगा और उनका हर चुनौती से लड़ने का समर्थ मिल जाएगा। 

मोदी जी बताते हैं कि उनके 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड लोग गरीबी से निकलकर बाहर आए हैं और सभी नागरिकों से यह बोला कि हम देश की शक्ति पर और देश की व्यवस्था पर भरोसा करें। 

आपके पास निर्झीर का विवेक होना चाहिए। कौन सा सही है, कौन सा गलत है, कौन सा आज जरूरी है, कौन सा बाद में देखेंगे, आपको अपनी प्रायोरिटी को देखना होगा, जो की अनुभव से आता है, हर चीज को Analysis करने से आता है।‌ 

मोदी जी का कहना है की अच्छी सरकार चलाने के लिए और संसार के समाधान के लिए भी आपको नीचे से ऊपर की तरफ सही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए साथ ही आपके ऊपर से नीचे की तरफ जाने में परफेक्ट गाइडेंस भी होनी चाहिए अगर यह दोनों चीज बिल्कुल सही रहती हैं तभी आप चीजों को संभाल सकते हैं और चुनौतियों का सामना कर सकते हैं जिसमें कोरोना एक बहुत ही बड़ा उदाहरण है जिस समय पूरा भारत कोरोना के दर से घर में बैठा था उसे समय प्रधानमंत्री मोदी रोजाना लाइव आकर पूरे देशवासियों को कोरोना से लड़ने का सामर्थ प्रदान करते थे जिससे कि पूरे भारत देश वासियों को कोरोना से लड़ने की शक्ति मिले। 

मोदी जी बोलते हैं कि हमें अपने दिमाग में यह कभी सोचा ही नहीं चाहिए कि हम कभी पराजित होंगे हमें हमेशा अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए और अपने दिल और दिमाग कोई यह दिलासे देते रहना चाहिए कि हम कभी पराजित नहीं हो सकते, जिससे कि आपके अंदर एक अलग पॉजिटिव एनर्जी देखने को मिलेगी और आपके हर काम सफल होंगे जिससे कि आपको कोई भी चुनौती बड़ी नहीं लगेगी। 

मोदी जी कहते हैं कि हमें हमारे जीवन में हमेशा आत्मनिर्भर रहना चाहिए और हमें अपने लक्ष्य विषय में हमेशा सोचते रहना चाहिए क्योंकि अगर हमें खुद के लिए कुछ करना होता है तो निर्णय लेने में हमें कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। जिससे कि हम अपने लिए अच्छे से अच्छा निर्णय लेने में सफल होते हैं। 

Leave a Comment