Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Abhiyan Yojana 2024 | UP के युवाओं को ₹7.50 लख रुपए का लोन मिलेगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mukhyamantri yuva udyami abhiyan yojana online, mukhyamantri yuva udyami abhiyan yojana status, mukhyamantri yuva udyami abhiyan yojana eligibility, benefits, registration, Documents, (मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना अप्लाई ऑनलाइन, सब्सिडी, पात्रता, लाभ एवं विशेषताएं, आवेदन प्रक्रिया)

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना 2024 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए mukhyamantri yuva udyami yojana 2024 को शुरू किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार सृजित करने हेतु युवाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। जिसके लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा 5 फरवरी को बजट पेश किया गया है। इस बजट में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए 1000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। ताकि इस अभियान के माध्यम से राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को लाभ दिया जा सके।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना 2024 क्या है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा युवाओं उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की अधिकतम 5 लाख रुपए तक की परियोजना को ब्याज मुक्त लोन प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस स्वरोजगार मिशन के अंतर्गत प्रतिवर्ष 1,00,000 इकाइयों यूनिट्स को वित्त पोषित किया जाएगा। जिससे आगामी 10 वर्षों में एक मिलियन यूनिट्स को सीधे लाभान्वित किया जाएगा। यह योजना युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाएगी। जिससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या में कमी तो आएगी ही साथ ही राज्य में नए-नए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे।

Mukhyamantri Yuva Udyami Abhiyan Yojana 2024 Details

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यराज्य के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवा को स्वरोजगार से जोड़ने नए सूक्ष्म उद्योगों को शुरू करने के लिए वित्तीय संस्थान उपलब्ध करना
लाभार्थीराज्य के सभी युवा
लोन₹5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का उद्देश्य

देश की योगी सरकार ने राज्य में नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना करने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना को शुरू किया है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि शिक्षित होने के बाद भी आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर युवा खुद का व्यापार स्थापित नहीं कर पाते हैं इसके कारण बेरोजगारी की समस्या राज्य और समाज में बढ़ती जा रही है तो इन सभी समस्याओं को देखते हुए राज्य के शिक्षित एवं प्रशिक्षित नागरिकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए और नए सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना करने हेतु सरकार ने वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है जिससे युवा बिना किसी आर्थिक समस्या के खुद का रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बन सके। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान 2023 के मुख्य तत्व

  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वरोजगार में शामिल होने के लिए और जुड़ने के लिए युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। 
  • विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं जैसे एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रशिक्षण योजना, उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा संचालित कौशल उन्नयन आदि में प्रशिक्षित लाभार्थी अथवा शैक्षिक संस्थान से सर्टिफिकेट कोर्स/ डिप्लोमा / डिग्री प्राप्त कर चुके युवा इस योजना के तहत लाभान्वित किए जाएंगे।
  • इस अभियान के तहत हर वर्ष 1,00,000 इकाइयों यूनिट को वित्त पोषित करके आने वाले 10 सालों में 1 मिलियन यूनिट को सीधे लाभान्वित किया जाएगा। 
  • सेवा और उद्योग क्षेत्र को अधिकतम ₹5,00,000 तक की परियोजना लागत वाली सूक्ष्म इकाइयां ही पात्र होगी। 
  •  Swarojgar Mission के तहत प्रथम लोन के भुगतान के बाद ही द्वितीय चरण की किस्त का लाभ दिया जाएगा। 
  • इस योजना के तहत ‌‌First Stage के लोन से दोगुना अधिकतम ₹7.50 लख रुपए तक का कंपोजिट लोन दिया जाएगा। 
  • इस योजना के तहत डिजिटल ट्रांजेक्शन को भी बढ़ावा दिया जाएगा इसके लिए अनुदान की व्यवस्था की गई है। 
  • इस योजना के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे। 
  • CGT MSE कवरेज से सभी बैंक वित्त संस्था से प्राप्त होने वाले लोन को प्रदान किया जा सकेगा। 
  • शेड्यूल, ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत, सिडबी तथा भारतीय रिजर्व बैंक से अधिसूचित सभी वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्त किया जा सकेगा। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस अभियान योजना के माध्यम से राज्य में नए सूक्ष्म उद्योगों को स्थापित करके ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नई पहल की गई है। 
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना को योगी सरकार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पूरे ₹5 लाख रुपए का ऋण प्रदान करेगी। 
  • योगी सरकार की तरफ से दिया जाने वाला लोन ब्याज मुक्त रहेगा। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवा अपनी पसंद का रोजगार स्थापित कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। 
  • इस अभियान का संचालन करने के लिए राज्य सरकार ने 1000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है। 
  • Swarojgar Mission के तहत राज्य में नए उद्योगों को शुरू करने के लिए वित्त संस्थान आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के युवा उद्योग स्थापित कर अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे और आत्मनिर्भर बन सकेंगे। 
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लिए पात्रता

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना के लिए राज्य के किसी भी विद्यालय या शैक्षिक संस्था से सर्टिफिकेट, कोर्स, डिग्री, डिप्लोमा किए हुए छात्र योजना के लिए पात्र होंगे। 
  • इस योजना के अंतर्गत जो युवा स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं और किसी भी जाति वर्ग के हो, वह सभी योजना में आवेदन के लिए पात्र है। 
  • योजना के अंतर्गत राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्रशिक्षित एवं शिक्षित युवा आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। 
  • इस योजना लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक किसी भी बैंक में डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए। 
  • इस योजना के तहत सेवा एवं उद्योग क्षेत्र को लगभग ₹5 लख रुपए की परियोजना लागत वाली सूक्ष्म इकाइयां पात्र मानी जाएगी। 

युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • परियोजना दस्तावेज 
  • शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • बैंक खाता पासबुक

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लिए आवेदन कैसे करें

आवेदन प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 
  • जिसके लिए आपको योजना से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जहां पर उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का पंजीकरण पत्र जल्द ही उपलब्ध होगा। 
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के पंजीकरण पत्र पर निम्नलिखित विवरण दर्ज करना होगा।  जैसे योजना का चयन, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, जिला, ईमेल आईडी। 
  • फिर आपको कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने लाभार्थी युवक का योजना में पंजीकरण हो जाएगा। 
  • उसके बाद उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियां के ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरना है और मांगे गए दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड कर देना है। 
  • फिर आपको अपने आवेदन पत्र की अच्छे से जांच करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना ह  जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे लाभार्थी का आवेदन पत्र जमा हो जाएगा। 
  • उसके बाद उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की गहराई से जांच करेगी। 
  • जांच में पात्र लाभार्थियों की एक सूची बनाई जाएगी। 
  • उसके बाद वह सूची बैंकों को हस्तांतरित करके लाभार्थी को योजना के तहत ब्याज मुक्त लोन प्रदान किया जाएगा। 

योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण लिंक

इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण लिंक का विवरण नीचे दी गई तस्वीर में है। 

महत्वपूर्ण लिंक देखने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।  https://diupmsme.upsdc.gov.in/home/important_links

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का हेल्पलाइन नंबर

युवा उद्यमी विकास योजना का हेल्पलाइन नंबर निम्नलिखित है। 

1800 1800 888

Mukhyamantri yuva udyami vikas abhiyan yojana official website

Official Website https://diupmsme.upsdc.gov.in/

इस लेख के माध्यम से हमने आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवा है और खुद का स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं तो इस योजना में आवेदन जरूर करें। 

धन्यवाद

Leave a Comment