MP Balram Talab Yojana 2024 | खेत तालाब योजना मध्य प्रदेश

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MP Balram talab Yojana kya hai, kab shuru Hui, MP khet talab Yojana, Madhya Pradesh Balram talab Yojana eligibility, documents, objective, benefits, amount, (बलराम तालाब योजना मध्य प्रदेश, खेत तालाब योजना मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना उद्देश्य, दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, लाभ, विशेषता, एमपी बलराम तालाब योजना कब शुरू हुई, मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना क्या है)

MP Balram Talab Yojana 2024 देश के किसान भाइयों की समस्या का समाधान करने हेतु और उनकी आय में वृद्धि करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन्हीं में से एक योजना जिसका नाम मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना है। इस योजना को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा राज्य के किसानों के लिए शुरू किया जा रहा है। बलराम तालाब योजना के माध्यम से किसानों को उनके खेतों के एक छोटे से हिस्से में सिंचाई करने हेतु नहर या तालाब का निर्माण करने पर अनुदान प्रदान किया जाता है। 

इस योजना के माध्यम से राज्य में जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे किसान आसानी से अपनी फसलों में सच्चाई कर सकेंगे। यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के किसान हैं और बलराम तालाब योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

MP Balram Talab Yojana 2024 Detail

योजना का नामबलराम तालाब योजना
शुरू की गईपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा
उद्देश्यसिंचाई करने हेतु पानी के लिए तालाब निर्माण करना
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://dbt.mpdage

मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना क्या है

मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा किसानों को सिंचाई करते समय आने वाली पानी की समस्या का समाधान करने के लिए बलराम तालाब योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसानों को उनके खेतों में नर और तालाब का निर्माण करने पर अनुदान प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही सच्चाई यंत्र भी किसानों को उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना का क्रियान्वयन कृषि विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत सभी जिले एवं ब्लॉक स्तर पर ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ देने का टारगेट निर्धारित किया गया है।

  • मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के अंतर्गत निम्न श्रेणी के किसानों को नहर/तालाब बनवाने के लिए 75% तक का अनुदान दिया जाता है, जो की अधिकतम 1 लाख रुपए तक का है।
  • यदि तालाब/ नहर बनवाने में किसान का ₹100000 से अधिक का खर्चा आता है, तो उसे किस के द्वारा खुद ही वहन किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत समान वर्ग के किसानों को नहर/ तालाब बनवाने के लिए 40% तक का अनुदान दिया जाता है, जो की अधिकतम 80000 रुपए तक का होता है और बाकी की राशि को किस द्वारा खुद ही वहन किया जाएगा।

मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बलराम तालाब योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कम बारिश होने और सूखा पड़ने पर किसानों के सामने सिंचाई के समय कम पानी की समस्या का समाधान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को अपने खेत में एक छोटी सी जगह पर तालाब निर्माण करने के लिए अनुदान दिया जाएगा। इन निर्माण किए गए तालाबों में बारिश के पानी को एकत्रित किया जा सकेगा, जिससे सुखा पढ़ने या कम बारिश के समय जरूरत पड़ने पर किसान एकत्रित हुए पानी का इस्तेमाल करके खेती की सिंचाई कर सकें।

मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के माध्यम से अब किसानों को सिंचाई करते समय पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके अलावा उनकी खेती को उचित मात्रा में पानी प्राप्त हो सकेगा। जिससे उनकी खेती अच्छे से होगी और किसनों की आय में वृद्धि भी हो सकेगी।

बलराम तालाब योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार किसानों को कृषि कार्य करने हेतु तालाब निर्माण करने पर अनुदान प्रदान करेगी।
  • मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के अंतर्गत राज्य के सभी श्रेणी के किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • बलराम तालाब योजना के माध्यम से निर्माण किए गए तालाबों में वर्षा का पानी जमा किया जाएगा, जिससे राज्य के किसानों को सुख पढ़ने या कम वर्षा होने पर सिंचाई करते समय पानी की कमी नहीं होगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और किसने की आय में वृद्धि भी होगी।
  • इसी योजना के माध्यम से खेती में उचित मात्रा में पानी मिलेगा और इससे उपज में भी गुणवत्ता आएगी।

बलराम तालाब योजना की पात्रता

MP Balram Talab Yojana Eligibility निम्नलिखित है।

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास तालाब बनवाने के लिए खुद की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए, किसी दूसरे की जमीन पर तालाब बनवाने हेतु इस योजना के तहत अनुदान नहीं दिया जाएगा।
  • सभी वर्ग के किस मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • वित्तीय वर्ष 2017-18 और इसके बाद राज्य में जारी किसी योजना के तहत खेतों में ड्रिप या स्प्रैंकलर सेट लगवाने वाले किसान ही अपने खेतों में तालाब बनवा सकते हैं और वर्तमान समय में यह खेत चालू स्थिति में होने चाहिए। इसके लिए संरक्षण सर्वेक्षण अधिकारी के द्वारा जमीन का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

एमपी बलराम तालाब योजना के दस्तावेज

  • पहचान पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खोल कर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको अनुदान हेतु आवेदन करें के अंदर बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया (Through Biometric) में जाना है। जहां आपको आवेदन फार्म दिख जाएगा।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे जिला, ब्लाक, ग्राम, लिंग, कृषक, वर्ग, ज्योत, श्रेणी, कृषि यंत्र, योजना, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि को दर्ज कर देना है।
  • उसके बाद आपको Terms and Conditions पर टेक करना होगा।
  • फिर अपनी अन्य जानकारी जैसे बैंक का चयन डीडी दिनांक, डीडी नंबर दर्ज करके डीडी पत्र, जाति पत्र एवं खसरा पत्र को अपलोड कर देना है।
  • उसके बाद आपको डिवाइस टाइप में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके Capture Finger के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह किस बायोमेट्रिक के जरिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी कर सकता है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दिए यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के किस है और पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो इस योजना में आवेदन कर अपने खेत में तालाब का निर्माण जरूर करवाएं। जिसके लिए आपको सरकार की तरफ से अनुदान राशि का लाभ भी दिया जाएगा।

धन्यवाद

FAQ’s

बलराम तालाब योजना का शुभारंभ कब किया गया?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2007 में बलराम तालाब योजना का शुभारंभ किया गया था।

बलराम तालाब योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता?

इस योजना के अंतर्गत किसानों को तालाब/नहर निर्माण के लिए ₹100000 तक की सहायता मिलेगी।

Leave a Comment