Lal Qila Online Ticket Booking | लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Lal qila online ticket booking 2024, Lal qila online ticket price, what is the price of lal kila, red fort online ticket booking, red fort ticket price, red fort ticket timing, red fort ticket price for indian, American, SAARM, (लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे, लाल किला ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रक्रिया, लाल किला ऑनलाइन टिकट शुल्क, लाल किला ऑनलाइन टिकट प्राइस, लाल किला घूमने का समय, लाल किला कितने बजे बंद होता है, लाल किला कितने बजे खुलता है)

दोस्तों हमारे देश में कई ऐसे ऐतिहासिक किले हैं, जिनका इतिहास हमारे भारत देश से जुड़ा हुआ है, इन्हीं में से एक लाल किला जो की दिल्ली में स्थित है। यह लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ शाही किला न सिर्फ मुगल बादशाहों का राजनीतिक केंद्र हुआ करता था बल्कि एक ऐसी इमारत थी जिस पर मुगल शासको का 200 साल तक शासन रहा। इस किले का निर्माण करने के लिए मुगल बादशाह शाहजहां ने उस्ताद अहमद लाहौरी को चुना था। जिसने ताजमहल कई निर्माण किया था। करीब ढाई सौ एकड़ में फैला हुआ यह भव्य किला मुगलों के इतिहास और अंग्रेजी सल्तनत को दर्शाता है।

यदि आप भी दिल्ली का लाल किला घूमना चाहते हैं और ऑनलाइन टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Lal Kila Online Ticket Booking की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करने वाले हैं, जिससे कि आप आसानी से घर बैठे लाल किला घूमने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं, तो अंत तक जरूर पढ़ें। 

Lal Qila Online Tickets Booking Details

आर्टिकल का नामलाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग
राज्य नई दिल्ली
टिकट शुल्कलाल किला परिसर ₹35 लाल किला परिसर+ म्यूजियम ₹55
घूमने का समय9AM to 5PM (मंगलवार से रविवार)
टिकट बुकिंग  करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटHeritage Monuments of India

Delhi Red Fort Online Ticket 

वर्ष 1638 में मुघल सम्राट शाह जहां ने एक किला बनवाया था जिसे लाल किला कहा जाता है। इसका निर्माण 10 साल में पूरा हुआ था। मुघल शासनकाल में उनकी राजधानी आगरा थी, लेकिन शाह जहां ने दिल्ली को अपनी राजधानी बनाने का निर्णय किया और लाल किले का निर्माण किया। शुरू में कुछ हिस्से सफेद थे, लेकिन फिर उन्हें लाल रंग में रंग दिया गया। 1739 में नदीरशाह ने मुघलों को हराकर लाल किले को जीता और इसका कब्जा किया। लाल किला ने 1857 के विद्रोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, परन्तु ब्रिटिश ने शाह जफर को कैद कर लिया और पूरी तरह से लाल किले पर कब्जा कर लिया। आज भी लाल किले में एक संग्रहालय है, जहां भारतीय इतिहास संबंधित कुछ वस्तुएँ रखी हैं। स्वतंत्रता मिलने के बाद, ब्रिटिश ध्वज को हटाकर फिर से तिरंगा लाल किले पर फहराया गया और यह फिर से शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित किया गया। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया था और हर स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री राष्ट्र के सम्मुख भाषण देता है।

लाल किले के अंदर घूमने की कौन-कौन सी जगह है

लाल किला दिल्ली का एक ऐतिहासिक किला है इस किले के अंदर आपको कई ऐसी चीज और जगह मिलेगी जहां पर मुगल काल के राजा अपनी सभा लगते थे आदेश देते थे और अपनी रानियां के साथ रहा करते थे, इस किले को ब्रिटिश शासन द्वारा कई बार तोड़ा भी गया था। आपको दिल्ली के लाल किले के अंदर निम्नलिखित आकर्षित जगह देखने को मिलेगी। 

  • मोती मस्जिद 
  • छत्ता चौक 
  • हयात बख्श बाग 
  • मुमताज महल 
  • खास महल 
  • रंग महल 
  • दीवान- ए- खास 
  • दीवान- ए- आम 
  • प्रिंसेस क्वार्टर 
  • हीरा महल 
  • नौबत खाना 
  • टी हाउस 
  • हमाम 
  • बाओली 
  • नहर-ए-बिहिश्तो

Lal Qila Online Ticket Booking Price

नागरिकलाल किला परिसर टिकटलाल किला परिसर + म्यूजियम टिकट
भारतीय नागरिक35 रुपए56 रुपए
SAARC देश के नागरिक35 रुपए56 रुपए
BIMSTEC देश के नागरिक35 रुपए56 रुपए
विदेशी नागरिक550 रुपए870 रुपए

Lal qila online ticket booking document

  • पासपोर्ट ड्राइविंग 
  • लाइसेंस 
  • पैन कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड

Lal Qila Online Tickets Booking Kaise Kare

लाल किला घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करना है, तो आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा। 

  • सबसे पहले Archaeological Survey Of India (ASI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट को होम पेज खुलकर आ जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको City में Delhi के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद स्मारक Monument के क्षेत्र में लाल किला Red Fort के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • फिर आपके सामने लाल किला घूमने के लिए तारीख चयन करने के लिए कैलेंडर खुलकर आएगा। 
  • फिर आपको अपने अनुसार लाल किला घूमने के लिए तारीख और टाइम दर्ज करना है। 
  • उसके बाद Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगी जहां पर आपको अपनी Nationality का चयन करना है। 
  • उसके बाद आपको अपना नाम और किसी भी एक आईडी का चयन करना है उसके बाद उसे ईद का नंबर दर्ज कर देना है। 
  • फिर i am not a robot के विकल्प क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने टोटल पेमेंट की जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी। 
  • फिर आप अपनी टिकट का भुगतान करने हेतु Proceed To Pay के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • आप अपनी टिकट का भुगतान डेबिट कार्ड, यूपीआई, वॉलेट, इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से कर सकते हैं। 
  • सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर एक कंफर्मेशन एसएमएस आ जाएगा और आप अपने टिकट की पीडीएफ मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • इस तरह आप घर बैठे लाल किला ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। 

Lal Qila Online Ticket Booking Official Website

Official WebsiteHeritage Monuments of India

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको लाल किला टिकट बुकिंग ऑनलाइन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है, यदि आप भी दिल्ली में स्थित लाल किला घूमना चाहते हैं, तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगी जिसे बुक कर आप लाल किला घूम सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment