Khet Talab Yojana 2024 | उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

खेत तालाब योजना क्या है, खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश 2024, पात्रता, दस्तावेज, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन, लाभ, विशेषता, खेत तालाब योजना में क्या होता है, (khet Talab Yojana up registration, Khet Talab Yojana online apply, khet Talab Yojana up, u Khet Talab Yojana, eligibility, documents, objective, benefits)

दोस्तों, हमारे देश की सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है, जिससे किसानों को कृषि के कार्यों में अधिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। तो आज किस आर्टिकल में हम आपको खेत तालाब योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे इस योजना के तहत राज्य के किसानों को फसलों की सिंचाई करने के लिए तालाब निर्माण हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि किसान भाई को फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके। 

हमारे देश में ज्यादातर किसान अपने खेतों में पानी की पूर्ति विद्युत या डीजल ईंधन या किसी अन्य स्रोतों से करते हैं जिसके कारण से भूजल स्तर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। इसके अतिरिक्त डीजल इंजन से संचालित ट्यूबवेल से सिंचाई करने के कारण फसलों की लागत बढ़ती जा रही है। किसान भाइयों की इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य में एक नई योजना को शुरू किया गया है, जिसका नाम Khet Talab Yojana है। 

खेत तालाब योजना के माध्यम से राज्य के किसान भाइयों को स्वयं के खेत में किसी एक हिस्से को तालाब में परिवर्तित करना होगा।‌ जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। तालाबों में बारिश के पानी को इकट्ठा कर फसलों की सिंचाई करने में इसका उपयोग किया जाएगा। 

यदि आप भी खेत तालाब योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे Online Registration या खेत तालाब अनुदान बुकिंग कैसे करें के बारे में, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

खेत तालाब योजना क्या है

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों को सिंचाई हेतु पानी की कमी को दूर करने और गिरते जल स्तर से किसानों को मदद करने के लिए प्रारंभ की गई है। Khet Talab Yojana के अंतर्गत तालाब के निर्माण में आने वाले खर्च का 50% सरकार द्वारा किसानों को अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों को कच्चा तालाब बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा ₹52,500 रुपए की राशि दी जाएगी वही प्लास्टिक लाइनिंग वाला तालाब बनाने के लिए अधिकतम ₹75,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। 

खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2013 में प्रारंभ की गई थी। इसके बाद इस योजना को किसी कारणवश सरकार ने बीच में ही रोक दिया था। परंतु किसने की पानी को लेकर बढ़ती समस्याओं को देखते हुए और इस योजना का महत्व समझते हुए मुख्यमंत्री जी ने खेत तालाब योजना को फिर से लागू कर दिया है। 

इस योजना के तहत सरकार की तरफ से किसानों को अपने खेत में तालाब निर्माण के लिए अनुदान दिया जाता है और इस योजना का लाभ राज्य के किसान भाई उत्तर प्रदेश की पारदर्शी किसान सेवा योजना में जाकर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। 

इस लाभकारी योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और छोटे/सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

खेत तालाब योजना के तहत कितनी अनुदान राशि दी जाएगी

इस योजना के तहत किसान द्वारा अपने खेतों में तालाब बनाने में आने वाले खर्च का 50% अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। 

अगर कोई किसान छोटा तालाब बनवाना चाहता है तो उसे करीब ₹1,05,000 का खर्चा आएगा जिसका 50% यानी ₹52,500 सरकार की तरफ से अनुदान के रूप में दिया जाएगा। 

अगर कोई किसान एक बड़ा तालाब बनवाना चाहता है तो उसे लगभग ₹2,28,000 का खर्चा आएगा जिसका 50% यानी ₹1,42,000 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे। 

इसके साथ ही प्लास्टिक लाइनिंग में भी खर्च होने वाले लगभग ₹75000 रुपए की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक इस योजना के अंतर्गत 2000 से भी ज्यादा तालाब बुंदेलखंड के महोबा, जलन, चित्रकूट, झांसी, हमीरपुर और ललितपुर में बनाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश में नए तालाबों का कार्य भी निरंतर जारी है। खेत तालाब योजना के माध्यम से राज्य के सभी किसानों को आने वाली जल की कठिनाइयों को दूर करने में मददगार साबित होगी, जिससे वह अपनी फसल की सिंचाई करने के लिए समय पर पानी की प्राप्ति कर सकेंगे।

खेत तालाब योजना के अंतर्गत अनुदान राशि का विवरण (Khet Talab Yojana Amount)

तालाब का आकारनिर्माण लागतअनुदान राशि (50%)प्लास्टिक लाइनिंग के लिए अतिरिक्त राशि
छोटा तालाब (22 x 20 x 3 मी)1,05,000 रुपए52,500 रुपए75000 रुपए
मध्यम तालाब (35 × 30 × 3 मी)2,28,400 रुपए1,14,200 रुपए75000 रुपए

खेत तालाब योजना के चरण

  • पहले चरण

इस योजना के पहले चरण में बुंदेलखंड राज्य के जिलों में शुरू किया गया था। जहां शुरुआती दौर में करीब 2000 से अधिक तालाबों का निर्माण किया गया है। 

  • दूसरा चरण

बात करें अगर दूसरे चरण की तो इसमें बुंदेलखंड क्षेत्र के 45 जिलों और 168 संकट में श्रेणियां को चुना गया है जिसमें 3000 से ज्यादा तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है, इस पर सरकार का लगभग 27 करोड रुपए का खर्चा आया है। 

खेत तालाब योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेतों में तालाब का निर्माण करा कर फसलों की सिंचाई हेतु समय पर जल उपलब्ध करवाना है। उत्तर प्रदेश में हर वर्ष धान की फसल सबसे ज्यादा बोई जाती है। इस फसल के लिए समय पर पानी की आवश्यकता होती है परंतु निरंतर गिरते हुए भूजल स्तर (Ground Water Level) के कारण से किसान भाइयों को पानी को पर्याप्त मात्रा में प्राप्त करने के लिए बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की इस समस्या को देखते हुए प्रदेश में यूपी खेत तालाब स्कीम की शुरुआत की है। जिससे प्रदेश में किसान भाइयों को इस योजना के तहत तालाबों में बारिश के पानी को इकट्ठा कर इसका उपयोग कृषि खेती कार्यों में कर सकते हैं। 

खेत तालाब योजना के लाभ एवं विशेषताएं

देशभर में राज्य सरकार और केंद्र सरकार किसने को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है इन्हीं में से एक खेत तालाब योजना है जिसके माध्यम से किसानों को अपनी फसलों में सिंचाई की समस्या को दूर करने के लिए शुरू किया गया है आप तो जानते ही हैं कि कृषि हेतु सबसे महत्वपूर्ण चीज जल ही है जिसके लिए सबसे ज्यादा किस बिजली आधारित नलकूप या अनुसंधानों पर निर्भर रहते हैं परंतु इसके लिए भूजल (Ground Level Water) की भी आवश्यकता होती है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। 

खेत तालाब स्कीम के तहत सरकार किसानों के खेत में एक छोटे से हिस्से में तालाब बनवाएगी जिसमें वर्ष का पानी इकट्ठा किया जाएगा ताकि किसान सिंचाई के समय इस पानी का उपयोग कर सकें। 

खेत तालाब योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक तथा लघु सीमांत किसान होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना का लाभ परिवार का सिर्फ एक ही व्यक्ति किसान उठा सकता है। 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 

खेत तालाब योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • कृषि जमीन के कागजात 
  • बैंक पासबुक विवरण

खेत तालाब योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Khet Talab Yojana Registration करने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा। 

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट को होम पेज खुलकर आ जाएगा। 
  • यहां आपको योजनाओं के अंतर्गत मुद्रा एवं जल संरक्षण की योजना के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको मुद्रा एवं जल संरक्षण की योजना के अंतर्गत राज्य प्रायोजित के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको खेत तालाब योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी दिखाई देगी। 
  • फिर अगले स्टेप में आपको इस पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को आपको सही से भर देना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना। है। 
  • इस प्रकार आप खेत तालाब योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

खेत तालाब योजना में शिकायत कैसे दर्ज करें। 

  • उसके बाद संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक करें उसके अंतर्गत शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने शिकायत दर्ज करने हेतु एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है। 
  • इसके बाद फॉर्म में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद अंत में सुरक्षित करें पर क्लिक करना है। 
  • इस तरह आप खेत तालाब योजना के अंतर्गत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

इस लेख के माध्यम से हमने आपको खेत तालाब योजना उत्तर प्रदेश के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के किस है और पानी की समस्या से परेशान है तो इस योजना में जरूर आवेदन करें और तालाब की सुविधा का लाभ उठाएं।

धन्यवाद

FAQ’s 

खेत तालाब योजना क्या है

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चालू की गई खेत तालाब योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब किसानों को खेत के एक छोटे से हिस्से में तालाब बनाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें फसलों में सच्चाई की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

खेत तालाब योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है

Khet Talab Yojana के अंतर्गत खेतों के बीच तालाब निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 50% की सब्सिडी प्राप्त होती है। 

खेत तालाब योजना का लाभ किन को दिया जाएगा

खेत तालाब योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और गरीब किसान को दिया जाएगा। 

Leave a Comment