Kalaignarin Kanavu Illam Scheme 2024 | Artistic Dream Home Project Tamilnadu

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु ने 19 फरवरी 2024 को बजट पेश करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। जिसमें से एक प्रमुख आवासीय योजना है। जिसका नाम कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजन है। यह योजना Late Chief Minister and DMK Patriarch M Karunanidhi के नाम पर है। कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजन के माध्यम से 2030 तक राज्य के ग्रामीण इलाकों में 8 लाख आवास का निर्माण किया जाएगा जिससे राज्य में कुटियाओं को समाप्त किया जा सकेगा। 

यदि आप Kalaignarin Kanavu Illam Scheme से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको इस योजना के लाभ, दस्तावेज, पात्रता, विशेषता, आवेदन प्रक्रिया आदि से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करने वाले हैं।

Kalaignarin Kanavu Illam Scheme 2024 Full Details

योजना का नामKalaignarin Kanavu Illam Scheme
शुरू की गईतमिलनाडु सरकार द्वारा
लॉन्च की गई19 फरवरी 2024 को
उद्देश्यआवास की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीकेवल तमिलनाडु के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लांच होगी

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना क्या है

तमिलनाडु में नीति आयोग के अनुसार अब केवल 2.2% जनसंख्या ही गरीबी रेखा के नीचे रह रही थी। साथ लक्षण में से एक सामाजिक न्याय, पिछड़े वर्ग का कल्याण और तमिल युवाओं को सफलता के लिए तैयार करना शामिल था, अपने कल्याणकारी कार्यक्रमों की मदद से राज्य ने गरीबी को काफी काम कर दिया है। तमिलनाडु के बजट में यह घोषणा की गई है कि 8 लाख से अधिक आवास 35 करोड़ रुपए की लागत से कलाकारों के सपनों को पूरा करने के लिए बनाए जाएंगे।

Latest update: तमिलनाडु सरकार ने 3100 करोड़ रुपए 1 लाख नए घरों के निर्माण के लिए खर्च करने की मंजूरी दे दी है।

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना के अंतर्गत तमिलनाडु सरकार ने नए घरों को बनाने हेतु 3100 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है। इस योजना के माध्यम से बनाए जाने वाले घरों के लिए सरकार से 3.10 लाख वित्तीय सहायता की मांग की जा रही है जिसके अंतर्गत सरकार ने 1 लाख घर बनाने की मंजूरी दे दी है।

Kalaignarin Kanavu Illam Scheme के तहत निर्धारित किए गए दिशा निर्देशकों के अनुसार सिर्फ पट्टा या घर के साइज के स्वामित्व के दस्तावेजों वाले परिवार ही पात्र होंगे। ‌

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना का उद्देश्य

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य 2030 तक तमिलनाडु को जोगी झोपड़ियों से मुक्त करने का है। Artistic Dream Home Project के माध्यम से 8000 घर बनाए जाएंगे। इसकी घोषणा वित्त मंत्री गोल्डम थानारस द्वारा बजट भाषण के दौरान की गई है। तमिलनाडु सरकार द्वारा कल बजट का आदर्श पेश किया गया था। जिसका नारा “सीमाओं के परे…. विकास की दिशा में” था। 

सूत्रों के अनुसार तमिलनाडु बजट सात महान तमिल सपनों के बैनर तले पेश किया जाएगा। जिसमें निम्नलिखित साथ विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जैसे सामाजिक न्याय, दुकानदारों का कल्याण, युवा तमिलनाडु का विकास, बौद्धिक अर्थव्यवस्था, महिलाओं के कल्याण की दिशा में सामानता, हरित यात्रा और मातृभाषा तमिल संस्कृति का संज्ञान आदि शामिल होगा।

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • तमिलनाडु बजट के दौरान यह घोषणा की गई थी कि Artistic Dream Home Project के नाम पर तमिलनाडु में 8 लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा।
  • इन 8 लाख मकान का निर्माण करने के लिए 3500 करोड रुपए का खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना के लागू होने से तमिलनाडु राज्य में झोपड़िया का निर्माण काम होगा और राज्य के लोगों को आवास के लिए घर मिल सकेगा।
  • Kalaignarin Kanavu Illam Scheme के माध्यम से तमिलनाडु राज्य के नागरिकों का विकास हो सकेगा।

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • फोन नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना की पात्रता

Kalaignarin Kanavu Illam Scheme में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा।

  • आवेदक को तमिलनाडु का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाले को तमिलनाडु के ग्रामीण इलाके में निवास करना चाहिए।

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना की आवेदन प्रक्रिया

Kalaignarin Kanavu Illam Scheme के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभी आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा क्योंकि अभी सरकार की तरफ से इस योजना से संबंधित कोई भी आधिकारिक वेबसाइट या आवेदन प्रक्रिया सामने नहीं आई है परंतु जैसे ही इस योजना से संबंधित कोई भी आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से सामने आती है तो हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर देंगे।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजनआ से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है। आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको अपनी जरूरत के अनुसार जानकारी मिल गई होगी। 

धन्यवाद

FAQ’s

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना के अंतर्गत अन्य राज्य के लोग आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, तमिलनाडु के बाहर के नागरिक इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकते हैं।

कलिंगयूरिंग कनवू इल्लम योजना‌ के तहत कितने घर बनाए जाएंगे?

इस योजना के माध्यम से तमिलनाडु सरकार राज्य में 8 लाख मकान का निर्माण कराएगी।

Leave a Comment