Jharkhand Police Bharti 2024 | इस बार 4919 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, पूरे 7 सालों के बाद झारखंड पुलिस भर्ती का ऐलान सरकार की तरफ से किया गया है झारखंड पुलिस में कुल 4919 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आप 22 जनवरी से 21 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। झारखंड  पुलिस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें बिहार के मुताबिक कम हाइट की मांग रखी जाती है तो जिस भी उम्मीदवार की हाइट थोड़ी कम है वह इस पुलिस भारती के लिए आवेदन कर सकते हैं। झारखंड पुलिस भारती का फॉर्म किसी भी राज्य के बच्चे भर सकते हैं चाहे वह बिहार से हो उड़ीसा से हूं या फिर मध्य प्रदेश से ही हो वह सभी इस भर्ती के फॉर्म को भरने के लिए योग्य है। 

झारखंड पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा से पहले उम्मीदवारों का Physical परीक्षण पहले किया जाता है। झारखंड पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए लड़कों को 10 किलोमीटर की Running 1 घंटे में पूरी करनी होती है वहीं लड़कियों को 5 किलोमीटर की Running आधे घंटे में पूरी करनी होती है इसके अलावा आपकी Height, Chest इन सब की भी जांच की जाती है जो कि हम आपको आर्टिकल में आगे बताएंगे। 

एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि यदि आप किसी अन्य राज्य से झारखंड पुलिस के लिए आवेदन करते हैं, तो आप जनरल कैटेगरी में ही आएंगे चाहे आप किसी भी जाति के क्यों ना हो। 

Jharkhand Police Constable 2024 Important Dates

आवेदन प्रारंभ22 जनवरी 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि21 फरवरी 2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि23 फरवरी 2024
फोटो /साइन अपलोड करने की अंतिम तिथि25 फरवरी 2024
सुधार करने की अंतिम तिथि26 से 28 फरवरी 2024

Jharkhand Police Bharti Registration Fees

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस₹100/-
एससी/ एसटी₹50/-

यदि कोई बच्चा एससी/एसटी से है और झारखंड का नागरिक है तो उसके लिए आवेदन शुल्क ₹50 ही होगी और दूसरे राज्य के लोगों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 होगी चाहे वह किसी भी जाति के क्यों ना हो। 

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें की परीक्षा शुल्क का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड के माध्यम से भर सकते हैं। 

Jharkhand police constable 2024 Age Limit

झारखंड पुलिस 2024 में भर्ती पाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

न्यूनतम उम्र सीमा (न्यूनतम आयु)18 वर्ष 
अधिकतम उम्र सीमा
अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग25 वर्ष
अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग (पुरुष)27 वर्ष
अनारक्षित एवं आर्थिक कमजोर वर्ग और पिछड़ा वर्ग (महिलाएं)28 वर्ष
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)30 वर्ष

Jharkhand police constable 2024 Salary

तो वेतन की बात करें (सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल 3) ₹21700 से लेकर ₹69100 रहेगी इसके अंतर्गत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इस सैलरी को प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता केवल एक मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्था से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। 

Jharkhand police constable 2024 Eligibility

झारखंड पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा। 

पोस्ट का नामकुल पोस्टझारखंड कांस्टेबल पात्रता



झारखंड कांस्टेबल

नियमि: 3799 पद

भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं की मैट्रिक परीक्षा। ऊंचाई: पुरुषों की 160 सेमी महिला की 148 सेंटीमीटरकेवल पुरुषों की छाती: 81 सेंटीमीटरदौड़: पुरुष 60 मिनट में 10 किलोमीटरमहिला 30 मिनट में 5 किलोमीटर

बैकलॉग: 1120 पद 

Jharkhand police physical

आरक्षण कोटाऊंचाई (से.‌ मी.)सीन (से. मी.)
General/EWSन्यूनतम 160न्यूनतम 81
SC/STन्यूनतम 155न्यूनतम 79
EBC/OBCन्यूनतम 160न्यूनतम 81
महिलान्यूनतम 148माप नहीं किया जाएगा। 

Jharkhand Police Exam Pattern

झारखंड पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के स्वरूप की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपका 1. फिजिकल परीक्षण होगा उसके बाद आपका 2. लिखित एग्जाम होगा फिर 3. चिकित्साही जांच की जाएगी उसके बाद यदि आप उत्तीर्ण होते हैं तीन ऑन परीक्षाओं में तो आपका सिलेक्शन झारखंड पुलिस में कर लिया जाएगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जो लिखित एग्जाम होने वाले हैं वह 2 पेपर होंगे जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

Jharkhand Police Constable Syllabus

Paper 1

Jharkhand Police
Paper 1
Question100 (Regional Language)
Marks300
Time2 Hours
Negative marks1/3rd

Paper 2

Jharkhand police
Paper 2 
Question100 (50 Hindi + 25 GS + 25 Maths
Marks300
Time2 hours 
Negative1/3rd

Jharkhand police paper 1 syllabus

इस परीक्षा में कल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर एक प्रश्न तीन नंबर का होगा यानी यह पेपर आपका कल 300 अंकों का होने वाला है। लेकिन यह परीक्षा वहां की रीजनल लैंग्वेज में होगी जिस भी भाषा का भी आपको ज्ञान होगा। भाषाओं की सूची निम्नलिखित हैं। जिनमें से आप किसी भी एक भाषा में अपना पेपर दे सकते हैं। साथ ही इस एग्जाम में आपको कम से कम 90 नंबर लाने होंगे Qualified होने के लिए। 

Jharkhand police Paper 2 Syllabus

बात करें अगर झारखंड पुलिस कांस्टेबल पेपर दो की तो यह परीक्षा आपकी OMR Sheet पर होगी। जिसमें भाग 1  में आपके 50 प्रश्न Hindi से आएंगे और भाग-2 में 25 प्रश्न GS से आएंगे और 25 प्रश्न ही maths (Numerical Ability) से आने वाले हैं और इस परीक्षा से आपकी फाइनल मेरिट मेरिट लिस्ट बनेगी जिसके आधार पर आपका सिलेक्शन होगा और याद रहे कि पहले पेपर और दूसरे पेपर दोनों के नंबर जुड़ेंगे उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट की सूची आएगी। 

Negative Marking इसमें 1/3 की रखी गई है

Jharkhand police vacancy 2024

झारखंड पुलिस की 4919 वैकेंसी 2024 में आई है। जो भी उम्मीदवार झारखंड पुलिस में शामिल होना चाहता है वह आवेदन कर सकता है आवेदन की अंतिम तिथि ऊपर आर्टिकल में उपलब्ध है। 

तो दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Jharkhand police vacancy, Jharkhand police 2024 से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप jharkhand police constable 2024 के पुराने पेपर और कैसे तैयारी करें यह जानना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम आपकी इस समस्या के ऊपर भी एक आर्टिकल जरूर तैयार करेंगे।

धन्यवाद

Leave a Comment