Hathkargha Bunkar mudra Yojana 2024 | हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, फायदे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Hathkargha Bunkar mudra Yojana eligibility, Hathkargha Bunkar mudra Yojana apply online, bunkar card online apply, हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के फायदे, हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना की पात्रता, बुनकर विभाग, बुनकर कार्ड के फायदे, बुनकर मुद्रा योजना 2024

दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारे देश की सरकार देशवासियों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है ताकि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं में से एक हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास करेंगे। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा देश के लाखों बुनकरों को वित्त प्रदान किया जाता है, इस योजना के तहत हटकरघा और वस्त्र उद्योग निदेशालय के द्वारा सब्सिडी व कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार का हमेशा से ही हमारे देश के कमजोर वर्ग और बुनकरों को अच्छा सा रोजगार प्रदान करने हेतु और उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। 

Hathkargha Bunkar Mudra Yojana 2024

भारतीय वस्त्र मंत्रालय के द्वारा देश के सभी हथकरघा बुनकरों की आवश्यकताओं को देखते हुए, “हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना” की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय बैंकों के द्वारा बुनकरों को कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के माध्यम से देश भर के बुनकरों को अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जा सकता है और बुनकरों को यह लोन बैंकों के द्वारा 6% की ब्याज दर पर प्राप्त होगा। 

इस योजना के तहत ऋण के लिए आवेदकों को आवेदन करने के बाद जब ऋण मिलता है, तो सभी लाभार्थी को एक मुद्रा कार्ड भी प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से लाभार्थी लोन के पैसे को ATM मशीन के द्वारा निकल सकता है, इसके अलावा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी है, जो की कॉफी आसान है। जिससे कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि योजना के तहत लोन प्राप्त करने हेतु किसी भी तरह की गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है। 

योजना का नामहथकरघा बुनकर मुद्रा योजना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार के द्वारा
उद्देश्यमध्य वर्ग के बुनकरों को बढ़ावा देना और नए रोजगार के अवसर पैदा करना। 
लाभार्थीदेश भर के सभी बुनकर
साल2024
लोन राशि₹10 लाख रुपए तक
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करे

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना कुछ शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के बुनकरों को तत्काल वित्त पहुंचाना, पारंपरिक सूचना और मध्य वर्ग के उद्योगों को बढ़ावा देना है, जिसके लिए सरकार के द्वारा बुनकरों को कम ब्याज और सब्सिडी वाले लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

इसके अलावा सरकार की तरफ से बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत कार्यशील पूंजी, औजार और उपकरणों की खरीद के साथ-साथ हथकरघा बुनकरों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और देश में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही नए रोजगार के अवसर भी पैदा हो सकेंगे। 

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना पर सरकारी सब्सिडी

इस योजना के तहत वस्त्र उद्योग मंत्रालय बैंकों के माध्यम से बुनकर वर्ग के लोगों को ऋण पर अनुदान प्रदान करने हेतु प्रावधान किया है और योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा बुनकरो के लिए 6% ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही अधिकतर बैंक का अंतर केंद्र सरकार के द्वारा संपूर्ण किया जाता है। जिसके साथ ही 20% मार्जिन मनी अनुदान भी दिया जाता है यानी अधिकतम ₹25,000 रुपए प्रदान किए जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना के तहत दिया जाने वाला वाला किसी भी तरह का लोन 3 वर्ष से 5 वर्ष तक के लिए दिया जाता है। जिसका भुगतान लाभार्थी को मासिक या तिमाही किया जा सकता है। 

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेने के नियम एवं शर्तें

यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित शर्तों और नियमों को पूरा करना होगा जिसकी सूची कुछ इस प्रकार है। 

  • इस योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी लोन प्राप्त करना चाहता है, उसका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए। 
  • इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को लोन का भुगतान समय-समय पर करना होगा जिससे उन्हें आगे भी लोन की भिन्न सुविधा प्राप्त हो सके। 
  • हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के अंतर्गत बुनकरों को लोन टर्म, लोन एवं क्रेडिट के रूप में लोन प्रदान किया जाएगा। 
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को किस्त का भुगतान मासिक या तिमाही कर सकते हैं। 

बुनकर योजना में ऋण की सीमा एवं ऋण की प्रकृति

केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के अनुसार लाभार्थी को इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रुपए का लोन दिया जा सकता है, इसके अलावा बैंक दो तरह से लोन देती है, जिसमें से पहले कार्यशील पूंजी के लिए और दूसरा स्थाई पूंजी के लिए है, लेकिन इस योजना के अंतर्गत इसकी सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की जाती है। 

कुल (Weaver Term Loan + Term Loan)अधिकतम ₹5 लाख रुपए
कार्यशील पूंजी के लिए (नगद साख सीमा, Cash Credit Card Limit)₹5 लाख से ₹10 लाख तक (अधिकतम ₹5 लाख तक दिया जा सकता है)
पूंजी के लिए (समय अवधि सीमा, Term Limit)अधिकतम ₹2 लाख रुपए

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत ब्याज सब्सिडी के साथ सरकार के द्वारा आसान लोन भी प्रदान किया जाएगा। 
  • बुनकर मुद्रा योजना के माध्यम से बुनकरों को सीधे बैंक के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • इस योजना के तहत मिलने वाले लोन का भुगतान मासिक या तिमाही के रूप में किया जा सकता है। 
  • योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा बुनकरों को योजना के माध्यम से 6% की ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। 
  • इसके अलावा बुनकरों को दिए जाने वाले लोन पर सरकार 7% सब्सिडी का भी लाभ प्रदान करेगी। 
  • इस योजना के शुरू होने से रोजगार के नए अफसर पैदा होंगे और छोटे कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, ताकि बुनकरों को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता ना पड़े। 

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना की पात्रता

  • आवेदक का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना का लाभ देश का कोई भी बनाकर आवेदन करके उठा सकता है। 
  • संयुक्त राज्य समूह और स्वयं सहायता समूह भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र हैं। 
  • इस योजना के अंतर्गत बुनाई गतिविधि में शामिल हथकरघा बुनकर आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। 
  • इस योजना के अंतर्गत बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • इसी योजना में लोन का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक किसी भी बैंक में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। 

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता विवरण 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना में आवेदन कैसे करें 

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आप इस वेबसाइट पर योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • फिर आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर हथकरघा बनाकर मुद्रा योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना है। 
  • जैसे ही आवेदन फार्म प्राप्त होगा आपको उसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना है और नियम एवं शर्तों को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। 
  • उसके बाद आपको आवेदन फार्म में मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच कर देना है। 
  • उसके बाद आपको अपना आवेदन फार्म बैंक अधिकारी के पास जमा करवा देना है। 
  • इस तरह से आप हथकरघा बनाकर मुद्रा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

इसी आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपना आवेदन जमा कर दें। 

धन्यवाद

Leave a Comment