Haryana Manohar Jyoti Yojana helpline number, online apply, subsidy, documents, eligibility, objective, benefits, kya hai, kisne suru ki, kab suru hue, kitne paise milte hai, (हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2024, मनोहर ज्योति योजना क्या है, मनोहर ज्योति योजना की पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लाभ, विशेषता)
हरियाणा सरकार ने अपने राज्य का विकास करने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है, जिसका नाम मनोहर ज्योति योजना है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा में रहने वाले प्रत्येक परिवारों को बिजली की रोशनी का लाभ दिया जाएगा। हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत प्रत्येक आवेदन करने वाले नागरिक को सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाएगी। हरियाणा में ऐसे कई नागरिक हैं और घर है जहां पर बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है और वह बिना बिजली के ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं। नागरिकों की इसी समस्या को देखते हुए और हरियाणा के प्रत्येक नागरिकों के घर में बिजली की सुविधा पहुंचने के लिए सरकार द्वारा Manohar Jyoti Yojana 2024 को लागू किया गया है।
यदि आप भी हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मनोहर ज्योति योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के लाभ, विशेषता, उद्देश्य, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में सभी आवश्यक जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे, जिससे आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपने घर को रोशन कर सकेंगे।
Haryana Manohar Jyoti Yojana 2024 Details
योजना का नाम | मनोहर ज्योति योजना |
शुरू की गई | हरियाणा सरकार द्वारा |
उद्देश्य | राज्य के प्रत्येक घरों में रोशनी पहुंचाना |
लाभार्थी | हरियाणा राज्य के निवासी |
लाभ | सोलर पैनल खरीदने पर सब्सिडी का लाभ |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Saral Haryana |
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना क्या है
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा के नागरिकों के घरों को रोशन करने के लिए हरियाणा मनोहर ज्योति योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत सभी पात्र नागरिकों को अपने घरों की छत पर सोलर पैनल का लाभ दिया जाएगा, जिसकी सहायता से नागरिक के घरों में बिजली आसानी से आ सकेगी। जैसा कि आप जानते हैं यह सोलर पैनल सूरज की किरणें से चलते हैं, जिससे उत्पन्न होने वाली बिजली से घर के लगभग सभी उपकरण जैसे वाशिंग मशीन, बल्ब, मिक्सर, पंखा, फ्रिज, आदि आसानी से चल सकतें हैं।
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को सोलर पैनल की खरीदी पर सब्सिडी का लाभ भी दिया जाएगा, जो की आवेदन करने वाले के बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर लाभार्थी को केवल एक ही बार सोलर पैनल लगवाने का खर्चा करना होगा। जिसके लिए उसे सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी और एक बार सोलर पैनल लगवाने पर उसे अपने बिजली के बिल से काफी राहत मिलेगी।
मनोहर ज्योति योजना का उद्देश्य
हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मनोहर ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक घरों को बिजली की सुविधा प्रदान कर रोशनी देना है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार राज्य के नागरिकों को अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित कर रही है। जिसकी सहायता से राज्य के नागरिक अधिक सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस योजना के माध्यम से हरियाणा राज्य में सोलर पैनल लगवा कर बिजली की कमी को पूरा किया जा सकेगा, जिससे राज्य के प्रत्येक घर में बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगी और राज्य में बिजली की खपत को पूरा करने में सक्षम बन सकेगी। मनोहर ज्योति योजना हरियाणा के माध्यम से नागरिकों को सोलर पैनल की खरीदी पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा, जिससे राज्य के नागरिकों को बिजली के बल से राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि राज्य के सभी नागरिक अपनी जरूरत के अनुसार सोलर पैनल के साइज एवं वाट को घटा-बड़ा सकते है यदि आपको इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।
मनोहर ज्योति योजना के तहत आने वाला खर्चा
सोलर पैनल लगवाने का कुल खर्च | 22500 रुपए |
सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी | 15000 रुपए |
आवेदन करता के द्वारा होने वाला खर्चा | 7500 रुपए |
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के लाभ एवं विशेषता
- मनोहर ज्योति योजना को हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी ने शुरू की है।
- इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के प्रत्येक परिवार का केवल एक ही सदस्य उठा पाएगा।
- मनोहर ज्योति योजना के तहत सरकार का लक्ष्य अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) को बढ़ावा देकर अधिक लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाने हेतु प्रोत्साहित करना है।
- इस योजना के माध्यम से सोलर पैनल की खरीदी पर राज्य के नागरिकों को सब्सिडी का लाभ भी दिया जाएगा।
- हरियाणा मनोहर ज्योति योजना के तहत लगने वाले सोलर पैनल की कीमत ₹22500 की होगी जिसमें से ₹15000 सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे।
- योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले सोलर पैनल 80 AH की बैटरी के होंगे। जिससे राज्य के नागरिकों को बिजली के बढ़ते बिलों की समस्या से राहत मिलेगी।
- इस योजना के अंतर्गत लगने वाले सोलर पैनल 150 व्हाइट के होंगे जिनकी सहायता से घर में तीन एलइडी लाइट एक मोबाइल चार्ज और एक पंखा आसानी से चल सकेगा।
- मनोहर ज्योति योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं जिससे कि नागरिक अपने घर बैठे ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन की सुविधा से नागरिकों के पैसे और समय दोनों की बचत होती है।
- इस योजना के माध्यम से बिजली प्राप्त कर राज्य का प्रत्येक घर बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकेगा।
- इस योजना के अंतर्गत अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाने का एक ही बार खर्चा आएगा और सोलर पैनल लग जाने के बाद किसी भी प्रकार के कोई भी बिल की चिंता नहीं होगी।
मनोहर ज्योति योजना की पात्रता
- आवेदक को हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के लिए हरियाणा राज्य में रहने वाले परिवार का केवल एक ही सदस्य आवेदन करने हेतु पात्र है।
- आवेदक के पास खुद का बैंक खाता होना जरूरी है।
- यदि एक ही परिवार के दो भाई अलग-अलग घरों में रहते हैं, तो वह दोनों ही इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
मनोहर ज्योति योजना के दस्तावेज
- वोटर आईडी कार्ड
- बिजली का बिल
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार का राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- अनुसुचित जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
मनोहर ज्योति योजना की आवेदन प्रक्रिया
Haryana Manohar Jyoti Yojana की आवेदन प्रक्रिया की बात करें, तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत दो चरणों में आवेदन किया जाता है।
चरण-1
- सबसे पहले आपको सरल पोर्टल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- जहां पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म कर कर आएगा जिसमें पूंजी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी। अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और पासवर्ड आदि।
- उसके बाद आपको अपनी स्टेट का चयन करना है और कैप्चा कोड दर्ज कर वैलिडेट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर लोगों क्रेडेंशियल मैसेज आ जाएगा।
- इस तरह आप सरल पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
चरण-2
- अब आपको Login Credential का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपना लॉगिन करना है लोगों करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
- उसके बाद आपको अप्लाई फॉर मनोहर ज्योति योजना की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक कर दे आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
- उसके बाद उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वा विधायक करनी है और सभी आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना।
- इस तरह आप मनोहर ज्योति योजना में आवेदन कर सकते हैं।
मनोहर ज्योति योजना की एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको हरियाणा सरल पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
- इस होम पेज पर आपको ट्रेक एप्लीकेशन (ट्रेक एप्लिकेशन ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोल कर जाएगा।
- जहां पर आप अपने डिपार्टमेंट तथा सर्विस का चयन करना होगा और एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको चेक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधित सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाएंगे।
Manohar Jyoti Yojana helpline number
Helpline number | 1800 2300 023 |
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मनोहर ज्योति योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप भी हरियाणा राज्य के नागरिक है और बिजली के बल की समस्या का सामना कर रहे हैं तो इस योजना में आवेदन कर अपने घरों की चो पर सोलर पैनल लगवाकर बिजली के बिलों से राहत प्राप्त कर सकते हैं।
धन्यवाद
FAQ’s
हरियाणा मनोहर ज्योति योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?
इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को ₹15000 की सब्सिडी मिलती है।
मनोहर ज्योति योजना क्या है?
मनोहर ज्योति योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं, जिससे उन्हें बिजली के बिलों से राहत मिल सके और उनके घर तक रोशनी पहुंच सके।