Esm daughters Yojana status check apply online eligibility amount official website, ESM daughters Yojana kya hai, ESM daughters Yojana kab shuru Hui, eligibility, documents, objective, registration process, (ईएसएम डॉटर्स योजना क्या है, ईएसएम डॉटर्स योजना के लिए कौन पात्र है, ईएसएम डॉटर्स योजना के लाभ, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, उद्देश्य, पात्रता, फायदे)
ESM Daughters Yojana भारत सरकार द्वारा देश की बेटियों की बेहतर शिक्षा, समाज में सम्मान एवं भविष्य के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है। तो आज हम आपको केंद्र सरकार की मंजूरी से केंद्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा प्रारंभ की गई ESM Daughters Yojana से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत पेंशन भोगी/ गैर पेंशन भोगी, भूत पूर्व सैनिकों नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसके समक्ष किसी भी पोस्ट तक की लड़कियों की शादी करने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त ESM की विधवाओं को फिर से शादी करने और ESM की विधवाओं की बेटियों की शादी करने हेतु भी इस योजना के माध्यम से सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
अगर आप भी ESM Daughters Yojana से संबंधित अधिक जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
ESM Daughters Yojana 2024 Details
योजना का नाम | ESM Daughters Yojana |
शुरू की गई | केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा |
उद्देश्य | विधवा और अनाथ बेटियों की शादी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | पेंशन भोगी/ गैर पेंशन भोगी, भूत पूर्व सैनिकों नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसके समक्ष किसी भी पोस्ट तक की लड़कियां |
संबंधित विभाग | डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्स सर्विसमैन वेलफेयर, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस, भारत सरकार |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
आधिकारिक वेबसाइट | Kendriya Sainik Board |
ESM Daughters Yojana kya hai
केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने इस योजना को वर्ष 1981 में शुरू किया था। इस योजना के तहत सभी पत्र बेटियों को शादी के लिए सरकार ₹3000 की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके बाद वर्ष 2017 में बदलाव करके यह योजना दो बेटियों पर लागू की गई और 16000 रुपए प्रति व्यक्ति दिए गए थे। उसके बाद इस योजना के अंतर्गत विधवा महिला के विवाह के लिए ₹16000 की अनुदान राशि को बढ़ाकर हर बेटी को ₹50000 दिए जाने लगे। ESM Daughters Yojana के अंतर्गत पेंशन भोगी/ गैर पेंशन भोगी, भूत पूर्व सैनिकों नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसके समक्ष किसी भी पोस्ट तक की लड़कियों की शादी करने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
ईएसएम डॉटर्स योजना का उद्देश्य
ESM Daughters Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ESM/ESM की विधवा महिला/पेंशन भोगी/ गैर पेंशन भोगी, भूत पूर्व सैनिकों नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसके समक्ष किसी भी पोस्ट तक की लड़कियों की शादी करने हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिससे उन्हें किसी के भी सामने आर्थिक सहायता के लिए हाथ फैलाने की आवश्यकता ना पड़े। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 में ems एवं विधवा के लिए विवाह अनुदान के रूप में 16000 रुपए की धनराशि दी जाती थी, जिसको बढ़कर अब ₹50000 कर दिया है। EMS Daughters yojana कल आप एक परिवार की दो बेटियां ही प्राप्त कर सकती हैं।
ESM Daughters Yojana की पात्रता
- आवेदक का एक ESM या उसकी विधवा या उसके अनाथ बेटी होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत हवालदार एवं उससे नीचे के पद के सदस्य भी आवेदन करने पात्र है।
- आवेदक को शादी के 180 दिनों के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बेटी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक शादी हेतु राज्य सरकार की किसी भी सेवाओं से वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं किया होना चाहिए।
ESM Daughters Yojana के दस्तावेज
- बेटी का आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- विवाह का प्रमाण पत्र
- दस्तावेज की स्कैन कॉपी
- राज्य सरकार या अन्य सेवाओं से शादी हेतु सहायता न लेने का प्रमाण पत्र
- PPO
ESM Daughters Yojana की आवेदन प्रक्रिया
ESM Daughters Yojana Online Registration करने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आपको केंद्रीय सैनिक बोर्ड सेक्रेट्री की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर आपको Welfare Grants के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको esm बेटियों की शादी हेतु (RMEWF-financial assistance for marriage of esm daughters) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगी जहां पर आपको Online Apply के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म आएगा, जिसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी आपको ध्यानपूर्वक दर्ज करनी है।
- जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
- आवेदन पत्र भरने के बाद ZSB कर्मचारी आवेदक को अपॉइंटमेंट देने के बाद इस आवेदन पात्र को वेरीफाई करेगा।
- एप्लीकेशन के वेरीफाई हो जाने के बाद उपरांत ZSB कर्मचारी आवश्यक जांच कर एप्लीकेशन को RSB के पास आगे बढ़ा देगा।
- RSB के पास एप्लीकेशन पहुंचने के बाद सेक्रेटरी RSB इस मामले की जांच करेगी फिर आवेदन पत्र को KSB तक पहुंचाएगी।
- फिर जब एप्लीकेशन फॉर्म KSB सेक्रेटरी तक पहुंचता है, उसके बाद केंद्र सैनिक बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उसकी जांच की जाती है।
- अंत में पेमेंट AFFD फंड के आधार पर आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से की जाती है।
आपको बता दें कि ESM डॉटर योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपनी दूसरी बेटी के विवाह के लिए दोबारा आवेदन करना होगा।
ESM Daughters Yojana Official Website
Official website | Kendriya Sainik Board |
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ESM Daughters Yojana से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं, तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन जरूर करें।
धन्यवाद
FAQ’s
Esm Daughters Yojana Amount
50 हजार रुपए
ESM Full Form
Enterprise Service Management