e-Kisan Upaj Nidhi Yojana 2024 | किसानों को बिना किसी गारंटी के 7% ब्याज दर पर लोन मिलेगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

e-Kisan Upaj Nidhi Yojana kya hai, kab suru hue, online registration kaise kare, Required Documents, Benefits, objective, interest rate, features, (ई-किसान उपज निधि योजना 2024) ई-किसान उपज निधि योजना कब शुरू हुई, ई किसान उपज नीधि योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, उद्देश्य, लाभ, विशेषता)

दोस्तों सरकार द्वारा देश के किसानों की तरक्की एवं उनकी आमदनी में वृद्धि हेतु मोदी सरकार ने तरह-तरह की योजनाओं का संचालन किया है, इसी दिशा में अब देश की केंद्र सरकार ने किसानों को बिना किसी गारंटी के लोन देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, इस योजना का नाम ई-किसान उपज निधि योजना है। यह योजना मार्च 4, 2024 को खाद्द उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा लांच की गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि e-Kisan Upaj Nidhi Yojana के माध्यम से देश के किसानों को उनके गोदाम में रखे हुए अनाज पर लोन दिया जाएगा। 

यदि आप e-Kisan Upaj Nidhi Yojana से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर इस लाभकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

e-Kisan Upaj Nidhi Yojana 2024 Details

योजना का नामई-किसान उपज निधि
शुरू की गईकेंद्रीय खाद एवं उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा
उद्देश्यकिसानों को गोदाम पर रखें उत्पाद पर लोन की सुविधा देना
लाभार्थीदेश के किसान
लोन की सुविधा7% ब्याज दर पर
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लांच होगी

ई-किसान उपज निधि योजना क्या है

ई किसान उपज निधि योजना को उपभोक्ता मामले खाद और सार्वजनिक वित्त मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा 4 मार्च 2024 को लांच किया गया था। e-Kisan Upaj Nidhi Yojana के तहत किसानों को गोदाम पर रखे अनाज पर भी लोन दिया जाएगा और यह लोन किसानों को Warehouse Development and Regulatory Authority (WDRA) के द्वारा प्राप्त होगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को केवल रजिस्टर्ड (Registered) गोदाम में अपने अनाज को रखना होगा जिसके अनुसार या आधार पर किसानों को सरकार की तरफ से लोन दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि e-Kisan Upaj Nidhi Yojana के तहत सभी किसानों को 7% के ब्याज दर पर मोदी सरकार की तरफ से बिना किसी गारंटी यानी बिना किसी चीज को गिरवी रखे आसानी से लोन मिलेगा। जिससे हमारे देश के अन्नदाता यानी किसानों को आसानी से लोन मिल सकेगा और वह अपना विकास कर सकेंगे। इसके अलावा किसान आत्मनिर्भर और सशक्त भी बन सकेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। 

ई किसान उपज निधि योजना का उद्देश्य

e-Kisan Upaj Nidhi Yojana को शुरू करने का केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य अन्नदाताओं यानी किसानों को लोन की सुविधा आसानी से देना और डिजिटल प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने का है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और कृषि की तरफ किसानों का आकर्षण बढ़ेगा। इस योजना के तहत किसानों को Registered गोदाम में रखे हुए अपने उत्पादन पर आसानी से बैंकों के द्वारा लोन की सुविधा मिल सकेगी। ई किसान उपज निधि योजना के तहत किसानों को बिना किसी चीज को गिरवी रखें 7% ब्याज दर पर आसानी से Loan की सुविधा मिलेगी। 

ब्याज दर और कर्ज की रकम चुनने का विकल्प मिलेगा

आपको बता दें कि केंद्र मंत्री पीयूष गोयल जी ने योजना को लॉन्च करते हुए यह कहा है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़े बैंकों के द्वारा सभी किसानों को राशि और ब्याज दर चयन करने का विकल्प भी मिलेगा। वर्तमान समय में WDRA के पास पूरे देश भर से करीब 5500 गोदाम पंजीकृत हुए हैं, वहीं कृषि से संबंधित गोदाम की संख्या करीब 1 लाख है। पीयूष गोयल जी का कहना है कि गोदाम मालिकों से WDRA की तरफ से ली जाने वाली सुरक्षा राशि को स्टॉक मूल्य का 3% घटकर 1% किया जाएगा। इसलिए इन गोदाम में किसानों को अपना उपज का भंडारण करने हेतु सिर्फ 1% की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। 

e-Kisan Upaj Nidhi Yojana के तहत किसानों को गोदाम का उपयोग करने हेतु और उनकी आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए मदद मिलेगी। इसी के साथ किसने की आय बढ़ाने हेतु टेक्नोलॉजी (Technology) के उपयोग को बढ़ावा भी दिया जाएगा। 

अब कम दाम पर उपज बेचने की मजबूरी होगी खत्म

किसान अक्सर कई बार भंडारण कि सही सुविधा न होने पर अपने उपज को कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं और कई बार उन्हें नई फसल की बुनाई के लिए पैसों की जरूरत होती है इसलिए वह मजबूरन अपनी उपज को कम कीमत पर बेच देते हैं। 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी का कहना है कि आई किस उपज निधि योजना किसानों को परेशानी के समय उनकी फसल कम मूल पर बेचने से बचाएगी इस योजना और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से किसानों को उपज के भंडारण की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे किसानों को उनकी उपज के लिए एक सही मूल प्राप्त करने हेतु सहायता मिलेगी। क्योंकि WDRA के माध्यम से गोदाम पर अच्छी तरह से नजर रखी जाती है, जो कृषि की उपज को उसकी अच्छी हालत में रखता है यानी खराब नहीं होने देता है। 

टेक्नोलॉजी के माध्यम से MSP दिलाने की पहल

e-Kisan Upaj Nidhi Yojana और e-National Agriculture Market (e-NAM) के माध्यम से किस एक इंटरकनेक्ट मार्केट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकेंगे जहां पर उन्हें MSP या उससे अधिक दाम पर अपनी उपज को बेचने का विकल्प प्राप्त होगा। केंद्र सरकार यह दावा करती है कि पिछले दशक में MSP के माध्यम से सरकारी खरीद 2.5 गुना बढ़ी है। 

ई-किसान उपज निधि योजना के लिए पात्रता

e-Kisan Upaj Nidhi Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा। 

  • आवेदक का किसान होना अनिवार्य है। 
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत गोदाम में अपनी फसल को रखना होगा। 
  • इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु किसानो का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। 

ई-किसान उपज निधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

e-Kisan Upaj Nidhi Yojana Required Documents की सूची निम्नलिखित है। 

  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासवर्ड साइज फोटो 
  • बैंक खाता पासबुक

ई-किसान उपज निधि योजना में आवेदन कैसे करें

e-Kisan Upaj Nidhi Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा। 

  • सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुल कर आ जाएगा। 
  • उसके बाद आपको इस पेज पर पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करनी है। 
  • उसके बाद योजना से संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर देना है। 
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • इस तरह आप आसानी से ‌ ई-किसान उपज निधि योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको e-Kisan Upaj Nidhi Yojana से संबंधित सभी जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप भी अपनी आय में वृद्धि लाना चाहते हैं, तो इस योजना में आवेदन जरूर करें।

धन्यवाद

FAQ’s 

ई-किसान उपज निधि योजना कब शुरू हुई?

ई किसान उपज निधि योजना 4 मार्च 2024 को शुरू की गई थी। 

ई-किसान उपज निधि योजना को किसके द्वारा शुरू किया गया?

ई-किसान उपज निधि योजना को केंद्रीय खाद एवं उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल जी द्वारा शुरू किया गया है। 

ई-किसान उपज निधि योजना में कितने ब्याज दर पर लोन मिलता है?

ई-किसान उपज निधि योजना के अंतर्गत 7% ब्याज दर पर लोन मिलता है। 

ई-किसान उपज निधि योजना के अंतर्गत कितने गोदाम पंजीकृत हैं?

ई-किसान उपज निधि योजना के अंतर्गत देशभर के करीब 5500 गोदाम रजिस्टर्ड है। 

Leave a Comment