One Time Water Bill Settlement Scheme | दिल्ली में पानी का बिल 1 लाख की जगह ₹7000 हो जाएगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दिल्ली सरकार एक बहुत ही खास स्कीम लेकर आ रही है जिसमें पानी के बकाया बिलों को बहुत ही काम कर दिया जाएगा जिससे पानी के बकाया बिल भरने वालों को बहुत ही राहत मिलेगी और उनके पानी के बिल बहुत ही काम हो जाएंगे। वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम को जून 2023 में बोर्ड द्वारा पास किया गया था। इस योजना को लेकर बहुत सारी तैयारियां हो चुकी हैं और इस योजना के लिए दिल्ली कैबिनेट में प्रस्ताव बहुत जल्द लाया जाएगा।

वन टाइम वाटर प्लीज सेटलमेंट स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में 27 लाख से भी ज्यादा उपभोक्ताओं में से 10 लाख से भी ज्यादा लोगों का पानी का बिल बकाया है। जब दिल्ली बोर्ड की तरफ से जल के बिल लोगों तक पहुंचे तो वह बिल बहुत बड़े हुए थे, इसमें संगम विहार से लेकर साउथ एक्स जैसे सभी इलाकों के लोगों के बिल बहुत बड़े हुए आए थे।

जब यह योजना लागू हो जाएगी तो उसके बाद आप मान सकते हैं कि अगर किसी का पानी का बिल ₹100000 आया है तो उसे सिर्फ इस योजना के तहत ₹7000 भरने होंगे।

One Time Water Bill Settlement Scheme 2024 Details

योजना का नामदिल्ली वन टाइम वॉटर विल सेटलमेंट स्कीम
शुरू हुईदिल्ली सरकार द्वारा
उद्देश्यपानी के बड़े हुए बिल को कम करना
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटकोई वेबसाइट नहीं हैं

दिल्ली जल बोर्ड की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम क्या है

वन टाइम वाटर सेटलमेंट स्कीम दिल्ली सरकार की ऐसी योजना है जिसमें पानी के बड़े हुए पानी के बिलों का निराकरण होगा और इस योजना के तहत 40% लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है जो वर्तमान में बड़े हुए पानी के बिलों से बहुत ज्यादा परेशानी का सामना कर रहे हैं। यह स्कीम लागू होने के बाद दोबारा से उपभोक्ता का एक नया बिल तैयार होगा और उपभोक्ता को भेजा जाएगा।

उपभोक्ता चाहे तो पूरे बकाया बिल को एक साथ भर सकता हैं। इस योजना के तहत उन उपभोक्ताओं का पानी का बिल माफ किया जाएगा जिनका उपभोग पैटर्न 20 किलो लीटर से कम है।

One Time Water Settlement Scheme कैसे काम करेगी

वन टाइम वाटर सेटलमेंट स्कीम के तहत उपभोक्ताओं की पानी के बिलों में जो भी त्रुटि होगी उसे सुलझाया जाएगा और पिछले वर्षों की औसत रीडिंग के अनुसार दोबारा बिल बनाया जाएगा। पिछले वर्ष की दो रीडिंग के आधार पर बिलों को फिर से तैयार किया जाएगा। इसमें रीडिंग की गणना पिछले 5 वर्षों के आधार पर की जाएगी।

यदि उपभोक्ता का पानी मीटर खराब है या बिल की समस्या 5 साल से अधिक पुरानी है तो उस बिल उपभोक्ता के पड़ोस के उपभोग पैटर्न के आधार पर दोबारा से बिल बनाया जाएगा।

वन टाइम वाटर सेटलमेंट स्कीम में पानी का कितना बिल भरना होगा

One Time Water Settlement Scheme के तहत उदाहरण के लिए आप समझ सकते हैं कि अगर आपका पानी का बिल किसी कारण वश 1 लाख रुपए आया है तो इस योजना के तहत आपको सिर्फ ₹7000 जमा करने होंगे और आपका पूरा पानी का बिल भर जाएगा।

दिल्ली वन टाइम वाटर सेटलमेंट स्कीम का उद्देश्य

दिल्ली सरकार को पानी के बिलों को लेकर बहुत सारी शिकायतें आ रही थी जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने इस नई योजना को लागू करने का निर्णय लिया। इस योजना के माध्यम से उन लोगों को पानी के बिल में राहत मिलेगी जिनके पानी के बल किसी कारणवश ज्यादा आए हो या पानी के मीटर खराब हो गए हो या जिन्होंने लंबे समय से अपने पानी के बिल ना भरे हो। इस योजना के तहत आपके बड़े हुए बकाया बिलों को बहुत ही काम कर दिया जाएगा और आप को नया बिल भेज दिया जाएगा।

दिल्ली वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम की पात्रता

इस योजना के तहत दिल्ली में रहने वाले लोग ही लाभ ले सकेंगे। इसमें दिल्ली के सभी वर्ग इस योजना के तहत पात्र होंगे।

दिल्ली वन टाइम वाटर सेटलमेंट स्कीम के आवश्यक दस्तावेज

  • पानी के पुराने बिल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme में आवेदन कैसे करें

दिल्ली वन टाइम वाटर पल सेटलमेंट स्कीम में आपको अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है, अगर आप दिल्ली राज्य के निवासी हैं तो आपको इस योजना का लाभ स्वयं ही मिल जाएगा। इस योजना के तहत आपके 5 सालों के पानी के बिल को देखा जाएगा उस हिसाब से आपका नया बिल जारी किया जाएगा। दिल्ली बोर्ड द्वारा आपके बिल को देखा जाएगा और चेक करके आपके लिए इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

Delhi One Time Settlement Scheme के लाभ

  • इस योजना के लागू होने से जिन्होंने लंबे समय से बिल जमा नहीं किए हैं उनके बिल जमा हो जाएंगे।
  • इस योजना के तहत किसी को अलग से अपने पानी के बिल में सुधार करने की जरूरत नहीं होगी।
  • दिल्ली वन टाइम वाटर सेटलमेंट स्कीम योजना के तहत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और बिगड़े हुए मीटर को सुधरवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत दिल्ली बोर्ड की आय में बढ़ोतरी होगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को 4 महीने का समय मिलेगा।

दिल्ली वन टाइम वाटर सेटलमेंट स्कीम में कितना समय मिलेगा

दिल्ली वन टाइम वाटर सेटलमेंट स्कीम जब लागू हो जाएगी तो इसमें उपभोक्ताओं को 4 महीने का समय मिलेगा। इन चार महीना के अंदर उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने बकाया बिलों को जमा करना होगा। अगर उपभोक्ता इन 4 महीना के अंदर अपने नए बिलों को जमा नहीं करते हैं तो उन्हें उतने ही बिल जमा करने पड़ेंगे जितना उनका बिल पहले आया हुआ है।

Leave a Comment