Chakshu Portal in Hindi, Sanchar Saathi | ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सरकार का एक नया पोर्टल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों केंद्र सरकार द्वारा एक नए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है, जिसका नाम “चक्षु पोर्टल” है। सरकार द्वारा Chakshu Portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य Cyber Crime, Fraud Calls जैसी गतिविधियों को रोकना है। इस पोर्टल पर अब आप Frauds से जुड़ी सभी गतिविधियों की रिपोर्ट कर सकते हैं। जैसे कि फ्रॉड कॉल, SMS या फिर सोशल मीडिया (WhatsApp) पर मिलने वाली धमकियों की रिपोर्ट चक्षु पोर्टल पर कर सकते हैं। जो कि आपको sancharsaathi.gov.in पर है। 

यदि आप इस चक्षु पोर्टल से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर चक्षु पोर्टल पर शिकायत कैसे करें, इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। जिससे कि आप ऑनलाइन फ्रॉड या कॉल से संबंधित शिकायत दर्ज कर, इन फ्रॉड़ों से बच सके। 

चक्षु पोर्टल क्या है (Chakshu Portal 2024)

आजकल ऑनलाइन फ्रॉड एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। वर्धमान समय में हर एक सेकंड नागरिकों की संख्या साइबर क्राइम और फ्रॉड कॉल की शिकार बनती जा रही है और देश के नागरिकों को ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग, बैंकिंग से संबंधित धमकी, Personal Data Leak जैसी कहीं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं समस्या को देखते हुए सरकार ने चक्षु पोर्टल को शुरू किया है। यदि आप में से भी कोई व्यक्ति साइबर क्राइम, फ्रॉड कॉल या सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है, तो आप तुरंत Chakshu Portal पर जाकर जो की sancharsaathi.gov.in पर है अपनी समस्या प्रस्तुत करनी है, जिससे कि आप अपनी किसी भी ऑनलाइन फ्रॉड की समस्या का समाधान शीघ्र पा सकते हैं। 

चक्षु पोर्टल किसने लांच किया

चक्षु पोर्टल को Union Minister for Information Technology and Electronics Ashwini Vaishnaw जी के द्वारा लांच किया गया है चक्षु पोर्टल और डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म (DIP) को लॉन्च करने का उद्देश्य उन नागरिकों की सहायता करना है जो ऑनलाइन फ्रॉड की समस्या से परेशान होते हैं। 

चक्षु पोर्टल का उद्देश्य (Chakshu Portal Objective)

केंद्र सरकार द्वारा चक्षु पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन कॉल साइबर क्राइम और सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग जैसी समस्याओं को रोकना है, इस पोर्टल पर नागरिक ऑनलाइन फ्रॉड की समस्या का निवारण शीघ्र प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें केवल चक्षु पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना है और अपनी समस्या को प्रस्तुत करना है। जिससे उन्हें शीघ्र ही समस्या का निवारण मिल जाएगा।

चक्षु पोर्टल के फायदे (Chakshu Portal Benefits)

देश के नागरिकों को चक्षु पोर्टल के बहुत सारे लाभ मिलते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार हैं। 

  • नागरिकों को अपना ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर क्राइम रिपोर्ट करने के लिए एक प्लेटफार्म या (DIP) डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म प्राप्त होगा। 
  • इस पोर्टल के लांच होने से नागरिकों को धारात्मक लेनदेन से राहत मिलेगी और वह ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकेंगे। 
  • चक्षु पोर्टल के माध्यम से बहुत से परिवार अपने बच्चों को किसी भी गलत कदम से बचा सकेंगे। 
  • सरकार द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड कॉल करने वाले को पकड़ा जाएगा, जिससे आपको अपना मुआवजा मिल सकेगा। 

Things we can Report on Sanchar Saathi Portal

संचार साथी पोर्टल पर हम निम्नलिखित गतिविधियों के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

  • इस पोर्टल पर हम डिजिटल या ऑनलाइन फ्रॉड के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 
  • एसएमएस कॉल या व्हाट्सएप पर मिलने वाली धमकियों की शिकायत हम इस पोर्टल पर कर सकते हैं। 
  • बैंकिंग और साइबर क्राइम से संबंधित समस्याओं की शिकायत भी हमें इस पोर्टल पर कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा हम चक्षु पोर्टल पर bank KYC, credit card, electricity bill, lottery offers, job opportunity, fake customers, sexual activity, online gifts, Robo/AI communication, और अन्य फ्रॉड कॉल से संबंधित शिकायत इस पोर्टल पर कर सकते हैं। 

Chakshu Portal Services

चक्षु पोर्टल पर आपको कई तरह की सर्विस देखने को मिलेगी जैसे आप यहां पर होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट और शिकायत सबमिट कर सकते हैं चक्षु पोर्टल के अंतर्गत आपको अलग-अलग सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे कि साइबर क्राइम, बैंकिंग धोखाधड़ी, ऑनलाइन नौकरी से जुड़े फ्रॉड, KYC से संबंधित फ्रॉड, जैसी अन्य रिपोर्ट आप यहां दर्ज कर सकते हैं, यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी धोखाधड़ी या फ्रॉड कॉल आता है, तो वह तुरंत चक्षु पोर्टल पर जाकर रिपोर्ट कर सकता है, जो की sancharsaathi.gov.in पर है। 

चक्षु पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें (Steps To Report Fraud and Spam Call Through Chakshu Portal)

यदि आप भी धोखाधड़ी और Fraud Calls की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए चक्षु पोर्टल से आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा। 

  • सबसे पहले आपको चक्षु पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • उसके बाद आपको वेबसाइट पर Medium Of Suspected Fraud Communication धोखाधड़ी संवाद का माध्यम चुनना होगा। 
  • उसके बाद आपको Suspected Fraud Communication Details के अंदर अपनी समस्या की श्रेणी का चयन करना है। 
  • फिर एक स्क्रीनशॉट अपलोड करना है, Date और Time दर्ज करना है। 
  • उसके बाद भी यदि आपको अपनी शिकायत और अच्छी तरह से समझनी है, तो नीचे दिए गए बॉक्स में उसे 500 शब्द में दर्ज कर सकते हैं। 
  • उसके बाद आपको अपनी Personal Details के अंदर अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना है। 
  • अंत में आपको अपना OTP verification करना है। 
  • इस तरह आप चक्षु पोर्टल पर ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

Chakshu Portal Website

Chakshu portal link Click Here 
Chakshu portal report link Click Here 
Sanchar saathi official websiteClick Here

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Chakshu Portal और Sanchar Saathi से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है, यदि आपके साथ भी Call, SMS या WhatsApp के माध्यम से कोई फ्रॉड होता है तो आप इस पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज शीघ्र समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 

Leave a Comment