Bihar Clean Fuel Yojana 2024 | बिहार स्वच्छ ईंधन योजना में वाहन खरीदने हेतु ₹40,000 रुपए की सब्सिडी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar clean fuel yojana amount, bihar clean fuel yojana online, Bihar clean fuel yojana 2024 registration, eligibility, benefits (बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, लाभ, सब्सिडी, बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के तहत कितनी अनुदान राशि मिलेगी)

Bihar Clean Fuel Scheme हमारे देश में पर्यावरण को सुरक्षित रखने और प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें विभिन्न योजनाएं शुरू कर रही हैं। बिहार सरकार द्वारा भी एक ऐसी योजना शुरू की जा रही है, जिसका नाम ‘बिहार स्वच्छ ईंधन योजना’ है। इस योजना का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को CNG और Battery से चलने वाले वाहनों का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे सभी तीन पहिया वाहन चालकों को CNG वाहनों की खरीद पर राज्य सरकार द्वारा अनुदान (Subsidy) प्रदान किया जाएगा। Bihar Clean Fuel Yojana के लाभ का उपयोग करके वाहन चलाने वालों को आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा और बिहार राज्य के सभी नागरिकों को प्रदूषण को कम करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

यदि आप भी तीन पहिया वाहन को हटाकर सीएनजी और बैटरी वाले वाहन खरीदने के लिए इच्छुक है, तो आप बिहार क्लीन फ्यूल योजना के अंतर्गत ₹40,000 तक की सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको Clean Fuel Yojana Bihar से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आसान रूप में उपलब्ध कराएंगे, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Bihar Clean Fuel Yojana 2024 Details

योजना का नामBihar Clean Fuel Yojana 
किसने शुरू कीबिहार सरकार द्वारा
राज्य बिहार
उद्देश्यराज्य में प्रदूषण की समस्या को कम करना और  वाहन बदलने पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करना
लाभार्थीतीन पहिया वाहन चलाने वाले
सब्सिडी राशि₹20,000 से ₹40,000 रुपए तक
संबंधित विभागपरिवहन विभाग बिहार सरकार
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना क्या है

बिहार सरकार ने Bihar Clean Fuel Scheme की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 30 सितंबर 2023 के बाद से मुजफ्फरनगर निगम में तीन पहिया डीजल और पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस योजना के माध्यम से डीजल और पेट्रोल वाहन चलाने वालों को राज्य सरकार ने CNG और Battery से चलने वाले वाहनों में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत तीन पहिया वाहनों को सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने पर सरकार द्वारा 20 से 40 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।  इसके तहत नागरिकों को बहुत कम कीमत पर बिना डीजल या पेट्रोल के वाहन खरीदने के लिए प्रेरित किया जायेगा। 

इसके अलावा, बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के तहत, व्यावसायिक मोटर कैब या मैक्सी कैब में CNG Kit Retrofitting के लिए सरकार द्वारा अनुदान राशि भी दी जाएगा। जो लोग पेट्रोल और डीजल के लिए तीन पहिया वाहन चलाते हैं, वे बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का लाभ उठाकर अपने वाहन को जल्द से जल्द CNG या Battery Operated वाहन में बदल सकते हैं।

बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का मुख्य उद्देश्य 

बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई Bihar Clean Fuel Yojana का मुख्य लक्ष्य राज्य में डीजल और पेट्रोल वाहनों के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को कम करना है और Clean Energy को बढ़ावा देना है। यह योजना पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों से उत्पन्न होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे ऑक्सीजन की मात्रा में कमी होने से बचा जा सकेगा, जिससे राज्य में बीमारियों के खतरे में कमी होगी। राज्य सरकार ने CNG और Electric Vehicles के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वाहन चलाने वालों को इन वाहनों में बदलाव करने हेतु प्रेरित किया जा सकेगा। सीएनजी और बैटरी वाले वाहनों में प्रदूषण की मात्रा कम होती है साथ ही इनकी खपत भी कम होती है और जिससे वाहन चालकों को आर्थिक लाभ मिलता है।

Bihar Clean Fuel Yojana Subsidy Amount

बिहार सरकार ने स्वच्छ ईंधन योजना के अंतर्गत प्रधान होने वाली सब्सिडी राशि का विवरण निम्नलिखित है। 

वाहन का विवरणसब्सिडी की राशि
व्यावसायिक मोटर कैब या मैक्सी कैब में सीएनजी किट के रेट्रोफिटमेंट कराने पर20 हजार रूपए
पेट्रोल से चलने वाली सवारी/मालवाहक 7 व्यक्तियों की क्षमता वाले वाहन में सीएनजी किट के रेट्रोफिटमेंट करवाने पर20 हजार रूपए  
पेट्रोल तथा डीजल से चलने वाली सवारी/मालवाहक 7 व्यक्तियों की क्षमता वाली 3 पहिया वाहन को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने पर25 हजार रूपए
पेट्रोल तथा डीजल से चलने वाली सवारी/मालवाहक, 7 व्यक्तियों की क्षमता वाली 3 पहिया वाहन को सीएनजी में बदलने पर40 हजार रूपए  

Bihar Clean Fuel Yojana के लाभ और विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत सीएनजी और बैटरी से चलने वाले तीन पहिया वाहन चलाने वालों को लाभ प्रदान किया जाएगा। 
  • Bihar clean fuel yojana के अंतर्गत ₹20,000 से ₹40,000 तक का अनुदान लाभ वाहन चालकों को मिलेगा। 
  • इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य का वातावरण शुद्ध हो सकेगा साथ ही लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा। 
  • Bihar clean fuel scheme आवेदन पहले आप पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। 
  • इसी योजना के तहत सिर्फ तीन पहिया वाहन पर ही सब्सिडी दी जाएगी, जिससे कि छोटे वाहन चलाने वालों को ज्यादा फायदा होगा। 
  • इसी योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा। 
  • Bihar clean fuel scheme के माध्यम से पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से वाहन चलाने वालों को राहत मिलेगी। 

Bihar clean fuel yojana 2024 के लिए पात्रता

यदि आप भी बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होगा। 

  • आवेदक को बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। 
  • योजना के अंतर्गत केवल तीन पहियावन चलाने वाले ही चालक पात्र माने जाएंगे। 
  • इसी योजना के लिए वह सभी चालक आवेदन कर सकते हैं जिनके पास डीजल या पेट्रोल से चलने वाले वाहन है। 

Bihar Clean Fuel Scheme 2024 आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • घोषणा प्रमाण पत्र 
  • नए वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र 
  • पुराने वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र 
  • सीएनजी तीन पहिया वाहन खरीदने की रसीद 
  • बैंक खाता विवरण 
  • मोबाइल नंबर

Bihar clean fuel yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप भी बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। 

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिला परिवहन विभाग के कार्यालय में जाना होगा। 
  • उसके बाद वह मौजूद अधिकारी से आपको इस योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। Bihar Clean Fuel Yojana Application form.
  • उसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक सही-सही दर्ज करनी होगी। 
  • इसके बाद योजना में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी आपको आवेदन फार्म के साथ अटैच करनी होगी। 
  • उसके बाद अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच करी जाएगी जिसमें सत्यापन होने पर आपके बैंक खाते में अनुदान की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। 
  • इस तरह आप आसानी से बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

इस लेख के माध्यम से हमने आपको बिहार स्वच्छ ईंधन योजना Bihar Clean Fuel Yojana के तहत सारी जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप भी तीन पहियावन चलाते हैं, जो कि डीजल और पेट्रोल से चलते हैं, तो पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए बैटरी या फिर सीएनजी पर चलने वाले वाहनों से बदली कर ले, इसके लिए आपको सरकार की तरफ से अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। 

FAQ’s

Bihar Clean Fuel Yojana Amount

इस योजना के तहत आपको सरकार की तरफ से ₹20,000 से ₹40,000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी जिससे आप बैटरी या सीएनजी वाले वाहन खरीद सकते हैं। 

Bihar Clean Fuel Yojana Online 

इस योजना के तहत आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए आपके नजदीकी परिवहन कार्यालय में जाना होगा। 

Leave a Comment