Bharat Rice Scheme | मात्र 29 रुपए प्रति किलो के दर से मिलेंगे बेहतरीन चावल, भारत चावल योजना की पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bharat Chawal Kaha Milenge, bharat chawal online, bharat chawal online booking, eligibility, documents, where to buy, distribution system, (भारत चावल प्राइस, भारत चावल कहां से खरीदें, भारत राइस वितरण, पात्रता, दस्तावेज, उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं) 

Bharat Rice Scheme 2024 पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों की तरफ नजर डालें तो यह देखा गया है कि चावल की कीमतों में 15% की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार द्वारा भारत चावल योजना को पेश किया गया है। हालांकि सरकार द्वारा इससे पहले भी भारत दाल और भारत आता की शुरुआत की गई थी और अब भारत चावल को शुरू किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चावल लोगों को मात्र ₹29 प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलेगा। यदि आप Bharat Rice Yojana के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Bharat Rice Scheme 2024 Details

योजना का नामभारत चावल योजना
शुरू की गईभारत सरकार द्वारा
लाभ कम कीमत पर अच्छे चावल प्रदान करना
लाभार्थीगरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
संबंधित मंत्रालयभारत के खाद्य मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

भारत चावल योजना क्या है

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई भारत चावल योजना एक ऐसी पहल है जिसके माध्यम से चावल को कम कीमत पर बेचा जाएगा और भारतीय खुदरा बाजार में जो चावल की आम कीमत है वह करीब 60 रुपए प्रति किलोग्राम से ₹100 प्रति किलोग्राम तक की है परंतु अब सरकार के द्वारा यह चावल खुदरा बाजार में मात्र ₹29 प्रति किलोग्राम के दर से बेचा जाएगा। यह योजना सरकार द्वारा भारत के ऐसे समाज और लोगों के लिए शुरू की गई है, जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है और वह जो 60 से ₹100 किलोग्राम की कीमत वाले चावल खरीदने में सक्षम नहीं रह पाते हैं। 

इस योजना से वह सभी लोग बिना सब्सिडी के ₹60 से ₹100 किलोग्राम की कीमत वाले चावल मात्र ₹29 प्रति किलोग्राम के दर से खरीद सकेंगे। 

Bharat Rice Yojana का उद्देश्य

भारत राइस स्कीम केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम कीमत में बेहतरीन चावल मिल सके और वह अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सके। भारत राइस योजना से न केवल गरीब परिवारों को कम कीमत पर चावल मिलेंगे बल्कि उनकी मासिक रूप से भी कुछ बचत हो सकेगी। 

भारत राइस योजना के लाभ और विशेषताएं (Benefits)

  • भारत चावल योजना को भारत के गरीब एवं मध्य वर्ग के लोगों को कम कीमत पर अच्छे चावल मिल सके इसलिए शुरू किया गया है। 
  • इस योजना के शुरू होने से सिर्फ उन्हें कम कीमत में चावल मिलेंगे इसी के साथ उनकी मासिक आय में लगभग 1500 से ₹2000 तक की बचत भी हो सकेगी। 
  • भारत राइस योजना के माध्यम से मिलने वाले चावल 5 किलो और 10 किलो के पैकिंग में प्राप्त होगी। 
  • इस योजना के तहत मिलने वाले चावल अच्छी क्वालिटी और पोषण तत्वों से उत्तीर्ण होंगे। 
  • भारत चावल की कीमत ₹29 प्रति किलोग्राम की रखी गई है जिसे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति आराम से खरीद सकता है। 
  • भारत ब्रांड के माध्यम से मिलने वाला अनाज आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, मोबाइल बन केंद्र भंडार NAFED और NCCF के आउटलेट से खरीद सकते हैं। 
  • भारतीय खाद्य निगम के द्वारा भारत चावल योजना में लगभग 5 लाख टन चावल NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के तरफ से प्रदान किया जाएगा, जिसे खुद्दार बाजार में कम कीमत में बेचा जाएगा। 

भारत राइस योजना के लिए पात्रता (Eligibility)

  • इस योजना के अंतर्गत केवल भारत के निवासियों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा। 
  • इन योजनाओं भारत चावल भारत आता एवं भारत चना कल आप भारत के ऐसे लोगों को प्रदान किया जाएगा जो कि गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर हैं। 
  • इसके अतिरिक्त भारत चावल योजना का लाभ लेने के लिए और कोई भी पात्रता निर्धारित नहीं की गई है। 

भारत राइस योजना के लिए दस्तावेज

Bharat Rice Yojana Document की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। 

  • आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर

भारत राइस योजना की आधिकारिक वेबसाइट

Bharat Rice Yojana Official Website की लिंक अलग-अलग क्षेत्र की अलग-अलग आधिकारिक लिंक नीचे दी गई टेबल में उपलब्ध कराई गई है। 

सरकारी ई-मार्केटप्लेसhttps://gem.gov.in/
पब्लिक डिसटीब्यूशनट (Public Distribution)Click Here 
NAFED MarketClick Here
NCCFClick Here 
NAFEDClick Here 

भारत चावल कहां से खरीदें (Where to Buy Bharat Rice)

Bharat Rice को खरीदने के लिए आप निम्नलिखित जगह पर जा सकते हैं। 

  • आप भारत राइस को नेशनल एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (NAFED) पर जाकर खरीद सकते हैं। 
  • नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (NCCF) से खरीद सकते हैं। 
  • अलग-अलग ई-कॉमर्स साइट्स जैसे बिगबास्केट अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि से भी Bharat Rice खरीदा जा सकता है। 
  • इसके अतिरिक्त आप सरकार द्वारा संचालित मोबाइल बैन से भी चावल की खरीदी कर सकते हैं।

भारत राइस ऑनलाइन खरीदी कैसे करें (Bharat Rice Online Booking)

भारत राइस की खरीदी अगर आप ऑनलाइन करना चाहते हो, तो ऑनलाइन यहां से कर सकते हैं। 

  • भारत चावल की खरीदी आप केंद्रीय भंडार NAFED, NCCF के मोबाइल ऐप से कर सकते हैं, जिसे आप Google Play Store से भी डाउनलोड कर बुकिंग कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा ऐसे कुछ ई-कॉमर्स साइट भी है जिसे आप भारत चावल की खरीदी कर सकते हैं, जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बॉस्केट आदि। 

भारत राइस का वितरण (Distribution of Bharat Rice)

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि भारत चावल का वितरण केंद्र भंडार, NAFED, NCCF जैसी सरकारी सहकारी समितियां के द्वारा किया जाएगा। सरकार की तरफ से इन सरकारी सरकारी समितियां को 5 लाख मीट्रिक टन चावल पूरे भारत में सप्लाई करने के लिए प्रदान किए जाएंगे। यह चावल के फायदे और उच्च गुणवत्ता वाले होंगे जिसमें केवल 5% Broken Rice  मिक्स किया जाएगा। 

Official WebsiteClick Here 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको‌ Bharat Rice Yojana के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है यदि आप भी पूरे भारत देश में से कहीं भी हो और Bharat Chawal Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो दी गई लिंक को पैसे ऑनलाइन बुकिंग या फिर टेंप्लेट से खरीद सकते हैं। 

FAQ’s

भारत राइस स्कीम का लाभ कौन उठा सकता है

भारत राइस स्कीम का लाभ भारत देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति उठा सकते हैं। 

भारत राइस स्कीम में चावल कितने रुपए में मिलता है

Bharat Rice Scheme के अंतर्गत चावल मात्र ₹29 रुपए प्रति किलोग्राम मिलता है। 

Leave a Comment