Bank of Baroda Green Term Deposit Scheme | बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bank of Baroda Green Term Deposit Scheme बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा सोमवार 11 मार्च को बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम (BOB Earth Green Term Deposit Scheme) का शुभारंभ किया गया है।  आपको बता दें कि स्टेट बैंक आफ इंडिया के बाद अब बैंक ऑफ़ बरोदा नेवी अपनी ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट (Green Fixed Deposit) यानी बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम को शुरू करने की घोषणा कर दी है, इस परियोजना का उद्देश्य क्वालीफाइंग एनवायरमेंट इनीशिएटिव एवं सेक्टर को सहायता देने हेतु राशि जुटाना है और इस स्कीम के तहत पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग परियोजनाओं एवं उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राशि जमा करना है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ESG स्कीम के माध्यम से बॉब ग्रीन टर्म डिपॉजिट को शुरू किया है, जिसके द्वारा जुटाए गई आय का उपयोग पर्यावरण को लाभ देने वाली परियोजनाओं और उद्योगों को वित्तीय सहायता देने के लिए लॉन्च किया है। यदि आप भी BOB Green Term Deposit Scheme का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने 11 मार्च 2024 को प्रेस विज्ञापन के माध्यम से बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्क्रीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम के अंतर्गत बैंक अलग-अलग अवधियों पर आकर्षक ब्याज दर प्रदान करने एवं भारत को टिकाऊ अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए नए अवसर प्रदान कर रही है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा 7.15% प्रतिवर्ष तक की ब्याज दर पेश करेगी, जिससे आम जनता (indian citizen),  एनआरआई (NRI) और High Net Worth Individuals (HNI) इन्वेस्टर, बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत निवेश करने हेतु पात्र होंगे। 

बैंक के अनुसार यह धनराशि एनवायरमेंट फ्रेंडली परियोजनाओं को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है जिनमें Clean Mobility और Renewable Energy शामिल होंगी। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ऑफर अनुसार नए (New) और वर्तमान के ग्राहक (Current Account) बैंक कि किसी भी ब्रांच में Green Deposit कर सकते हैं। 

बैंक ऑफ़ बड़ोदा ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम की अवधि और ब्याज दर

बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम को शुरू किया गया है यह स्कीम ग्रह के जलवायु और स्थिरता के लक्ष्यों को देखते हुए बनाई गई है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक इस स्कीम के तहत निवेश करके एक बेहतरीन ग्रह हेतु योगदान दे सकते हैं और एक स्थिर नगद लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत वार्षिक ब्याज दर निम्नलिखित अवधियों के लिए होती हैं।  

बॉब ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत आप ₹5000 से लेकर 2 करोड़ रुपए अरे यार के अंदर तक निवेश कर सकते हैं, जिस पर आपको निम्नलिखित अवधि पर ब्याज दर मिलेगा। 

अवधिब्याज दर
12 से 18 महीने6.75%
777 दिनों के लिए7.15%
1111, 1717 और 2201 दोनों के लिए6.40%

What is Green Deposits (ग्रीन डिपॉजिट क्या है)

ग्रीन डिपॉजिट एक तरह का इन्वेस्टमेंट है, जिसमें लोग अपनी अतिरिक्त नगदी को पर्यावरण को सुधारने से संबंधित परियोजनाओं में लगाना चाहते हैं। तो वह अपनी राशि इस स्कीम में निवेश करते हैं, जो की उन लोगों को पर्यावरण के दृष्टिकोण से लाभकारी परियोजनाओं में अपनी अतिरिक्त नगदी को निवेश करने हेतु एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम फंड

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम का फंड निम्नलिखित परियोजनाओं में इस्तेमाल किया जाएगा। 

  • Renewable Energy
  • Clean Transportation
  • Sustainable Water And Waste Management
  • Energy Efficiency
  • Climate Change Adaptation
  • Pollution Prevention And Control
  • Green Building
  • Biodiversity Conservation

Bank of Baroda Green Term Deposit Scheme Eligibility

भारत भर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के किसी भी शाखा का उपयोग नए एवं वर्तमान दोनों ही ग्राहक ग्रीन डिपॉजिट खोलना के लिए किया जा सकता है। 

BOB Green Term Deposit scheme Official Website

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट नीचे दी गई टेबल में है। 

BOB Official websiteClick Here…

Bank of Baroda FD Rate 

बैंक ऑफ़ बड़ोदा अपने ग्राहकों को 4.25% से लेकर 7.25% तक ब्याज दर प्रदान करती है, यह इंटरेस्ट रेट निवेशकों को 2 करोड़ से कम की राशि पर मिलता है। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर दी है। 

धन्यवाद

Leave a Comment