Balika durasth Shiksha Yojana PDF, Balika durasth Shiksha Yojana apply online, Balika durasth Shiksha Yojana Rajasthan, Balika durasth Shiksha Yojana eligibility, documents, benefits, objective, online apply, (बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना राजस्थान, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना आधिकारिक वेबसाइट, शिक्षा दूरस्थ योजना राजस्थान, बालिका शिक्षा दूरस्थ योजना के लाभ, दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, उद्देश्य)
Balika Durasth Shiksha Yojana राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु एक नई योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ शिक्षा एवं उच्च शिक्षा का लाभ प्राप्त करने हेतु सहायता प्रदान की जाएगी।
दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा पीजी, डिप्लोमा सर्टिफिकेट, इत्यादि कोर्स निशुल्क कर सकती हैं। यह कोर्स महिलाओं को अनुदानित विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान/वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा निशुल्क कराए जाते हैं, जहां से वह इन कोर्सों को मुफ्त में कर सकती हैं। इसके लिए सरकार ने 36300 सीट रखी हैं। राज्य की बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत महिलाओं को कोर्स करने पर किसी भी तरह की शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसकी आवेदन प्रक्रिया और ऑफिशल नोटिफिकेशन हमने आपको नीचे प्रदान कर दी है, जिसमें से आप विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
इन कोर्स के लिए बालिका एवं महिला अभ्यर्थी को फॉर्म भरते समय विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई कोर्स की फीस का भुगतान करना होगा। इसके बाद उसकी पूर्ण भरण अभ्यर्थी को HTE पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा पर DE-TE श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति/शुल्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 Details
योजना का नाम | बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
उद्देश्य | दूरस्थ माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना |
लाभार्थी | बालिका और महिला जो किसी कारणवश नियमित रूप से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय नहीं जा सकती |
स्वागत बजट | 14.83 करोड़ रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sso.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना क्या है
राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत हर साल लगभग 36300 बालिकाओं और महिलाओं को लाभ दिया जाता है। जो बालिकाएं नियमित रूप से महाविद्यालय और कॉलेज में जाने से असमर्थ हैं। सरकार उन बालिकाओं और महिलाओं को अलग-अलग कोर्स फ्री में करवाएगी। इसके अलावा सरकार द्वारा इन कोर्सों का भुगतान भी किया जाएगा जिससे की बालिका और महिलाओं पर बोझ नहीं पड़ेगा।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना को राजस्थान की मूल निवासी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए शुरू किया गया है इसे हर महीने 36300 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा ऐसी योजना के माध्यम से राज्य की बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु कॉलेज या किसी भी संस्थाओं को भुगतान की गई फीस का पुनर्भरण सरकार द्वारा किया जाएगा।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओं पर बालिकाओं को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करना है। राज्य में कई ऐसी महिलाएं और बालिका है, जो किसी कारणवश अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ देती हैं परंतु अब सरकार की Balika Durasth Shiksha Yojana के माध्यम से राज्य की सभी बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता दी जाएगी, जिससे कि वह अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे। सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु उनकी कॉलेज की फीस का भुगतान किया जाएगा, जिससे कि बालिकाओं और महिलाओं पर शिक्षा का कोई बोझ ना आए और वे बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी शिक्षा जारी रख सके।
विश्वविद्यालयों द्वारा दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत विश्वविद्यालयों और राजकीय संस्थानों के द्वारा दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में 16,000 सीटें, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 5300, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 10000, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 3000 और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में 2000 सीटों का प्रावधान किया गया है। यह योजना उन बालिकाओं को दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा उपलब्ध कराएगी, जिनको इसकी आवश्यकता है और सरकार द्वारा उन्हें फीस की सहायता भी प्रदान की जाएगी।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2022-23 में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की घोषणा की थी।
- मुख्यमंत्री जी ने इस योजना की घोषणा करते समय ही योजना के लिए स्वीकृति दी थी।
- इस योजना के तहत राज्य की उन बालिकाओं और महिलाओं को दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का माध्यम मिलेगा, जो किसी कारण से नियमित रूप से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय नहीं जा सकतीं हैं।
- Balika durasth Shiksha Yojana सरकारी संस्थाओं को भुगतान की गई फीस की भरपाई करेगी।
- इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 36,300 महिलाओं और बालिकाओं को दूरस्थ माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी।
- इसके लिए सरकार ने 14.83 करोड़ रुपए का प्रस्ताव मंजूर किया है।
- बालिकाओं और महिलाओं की फीस का पुनर्भरण स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, और प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में किया जाएगा।
- इस योजना से समाज में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की पात्रता
- आवेदक महिला और बालिका को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
- यह योजना उन महिला और बालिकाओं के लिए है जो किसी कारणवश नियमित रूप से महाविद्यालय या कॉलेज नहीं जा सकती हैं।
- बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना सिर्फ दूरस्थ शिक्षा के लिए ही आवेदन कर सकती है।
- यदि कोई महिला या बालिका अभ्यर्थी राज्य सरकार की किसी अन्य योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर रही है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शुल्क की रसीद
- भामाशाह कार्ड
- मूल निवासी
- शिक्षण योग्यता
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको एसएसओ राजस्थान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- फिर यदि आप वेबसाइट पर पहले से ही रजिस्टर है, तो आपको अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज कर लॉगिन करना है।
- अगर आप पहले से रजिस्टर नहीं है, तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अपनी सभी जरूरी जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भर के रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगी जहां पर आपको बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- फिर आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और डॉक्यूमेंट भी लगा देने हैं।
- अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 Last Date
Online Application Start date | 8 January 2024 |
Online Application Last Date | 15 March 2024 |
Balika Durasth Shiksha Yojana 2024 Notification
Official notification | Upper Side |
Official website | hte-rajasthan-gov |
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी है यदि आप भी राजस्थान राज्य की महिला या बालिका है तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं, जिसके लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा आपकी पूरी कॉलेज की फीस सरकार द्वारा दी जाएगी।
धन्यवाद
FAQs
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना किस राज्य की है?
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना राजस्थान राज्य की है।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की कब शुरू की गई?
यह योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा बजट वर्ष 2022-23 के दौरान की गई।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या कितनी है?
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या प्रतिवर्ष 36300 है।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए स्वीकृत बजट?
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए 14.83 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।