Agniveer bharti 2024 | New Vacancy, Age Limit, Eligibility | इंडियन आर्मी अग्निवीर की पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, इंडियन आर्मी अग्निवीर की भर्ती 2024 की नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट जॉइन इंडियन आर्मी पर जारी कर दी गई है। हालांकि, इस नोटिफिकेशन के आने की तारीख 8 फरवरी थी परंतु कुछ कारण वर्ष यह नोटिफिकेशन 13 फरवरी 2024 को जारी की गई है, नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर परीक्षा की तारीख 22 अप्रैल 2024 निकलकर आई है। तो दोस्तों अग्नि वीर भारती 2024 से संबंधित जानकारी जैसे Age Limit, Qualifications, Syllabus, Physical Detail से संबंधित सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधान करेंगे, तो अंत तक जरूर ध्यान से पढ़ें। 

Army Agniveer Bharti 2024 Details

Vacancy nameAgni Veer Bharti 2024
AgencyJoin Indian Army
Mode of applicationOnline
Number of vacancies25000 vacancies (expected)
Age criteria17.5 to 21 years
Application feesExamination fees 250 per applicant
Online application start13 February 2024
Online application last date22 March 2024
Official websiteClick Here 
Date of examination22 April 2024

Army Agniveer Qualifications 2024

Army Agniveer eligibility 2024 की सूची निम्नलिखित है। 

Agniveer General Duty GD (all arm)Class 10th Matric with 45% marks and Minimum 33% in each subject.
Agniveer Technical (All arms)10 + 2 intermediate exam in science stream with physics, Chemistry, Maths and English with minimum marks 50% in aggregate and 40% in each subject
Agniveer Technical Aviation And Ammunition Examiner
Agniveer Clerk Store Keeper (Technical) All Arms10 + 2 intermediate in any stream with minimum 60% marks aggregate and minimum marks 50% in each subject
Agniveer Tradesman 10th passClass 10th High School exam passed in any recognised board in India and 33% minimum marks in each subject
Agniveer Tradesman 8th passClass 8 exam passed in any recognized board in India and 33% minimum marks in each subject

Army Agniveer Bharti 2024 Exam Pattern

Agniveer General Duty (GD) and Tradesman
SubjectNumber of questionsMarks
General knowledge1530
General science1530
Maths1530
Logical reasoning510
Total50100
Agniveer take Aviation Trade (AVM) and Ammunition (Amn)
SubjectNumber of questionMarks
General knowledge and reasoning10 40
Maths1560
Physics1560
Chemistry1040
Total50200
Agniveer Clerk and Store Keeper Technical
Part 1SubjectNumber of questionMarks
General knowledge0520
General science0520
Maths1040
Computer0520
25100
Part 2General English25100

Agniveer recruitment 2024 Physical Test

अग्निवीर भारती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट में ग्रुप-1 के अंतर्गत 5.5 मिनट में आपको 1.6 कि की दौड़ लगानी होती है जिसके लिए आपको 60 अंक दिए जाते हैं इसके अलावा आपको 10 Pull Up लगाने होंगे जिसके लिए आपको 40 अंक दिए जाएंगे। 

अग्नि वीर भर्ती हेतु ग्रुप-2 में आपको 5 मिनट 45 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी और 9 बार Pull Up लगते होंगे इसके लिए आपको 33 अंक दिए जाएंगे। 

इसके अलावा आपको 9 फीट लंबी कूद मारनी है और आपको यह केवल क्वालीफाई ही करना होगा। 

इसके अतिरिक्त ZIG-ZAG बैलेंस टेस्ट भी पास करना है। 

Agniveer bharti 2024 Selection Process

अग्नि वीर में भर्ती होने के लिए आपको 6 चयन प्रक्रिया के चरणों में पास होना होगा। 

  • पहले चरण

पहले चरण में सभी उम्मीदवारों का ऑनलाइन बड़ा लिखित परीक्षा टेस्ट आयोजित किया जाएगा। 

  • दूसरा चरण

दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट 1 लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही टेस्ट बंदे ने बुलाया जाएगा इसी के साथ मेडिकल टेस्ट 1 भी होगा। 

  • तीसरा चरण

तीसरे चरण में सभी उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

  • चौथा चरण

चौथे चरण में सभी उम्मीदवारों का आर्म्स एंड सर्विस आवंटन होगा। 

  • पांचवा चरण

पांचवें चरण में अबे आरतियों क डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा। 

  • छठा चरण

उपयुक्त सभी चरणों को उत्तीर्ण करने के बाद अभ्यर्थी ट्रेनिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग करेगा। 

Army Agniveer rally 2024 Age Limit

यदि बात करें हम आयु सीमा की तो यह 17.5 साल से 21 साल की है यानी जो भी उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2003 से लेकर 1 अप्रैल 2007 के बीच में जन्म लिया है वह इस भर्ती में आवेदन करने के लिए पात्र होगा। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको अग्निवीर भारती 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है यदि आप आर्मी अग्निवीर रैली 2024 में आवेदन करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

धन्यवाद

Leave a Comment