बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है, यूपी बाल श्रमिक योजना में आवेदन कैसे करे  । UP Bal Shramik Vidya Yojana 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bal Shramik vidya Scheme in hindi 2024, up Bal Shramik yojana documents, bal shramik scheme apply process in hindi 2024, up Bal Shramik vidhya yojana eligibility, bal shramik yojana me kitne paise milenge, (यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है 2024, बाल श्रमिक विद्या योजना दस्तावेज, यूपी बाल श्रमिक योजना में किसको लाभ मिलेगा, यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना आवेदन प्रक्रिया, बाल श्रमिक विद्या योजना में कितने पैसे मिलेंगे)

हेलो दोस्तों, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के अनाथ बच्चों के लिए बहुत सारी योजनाओं को संचालित किया जाता है, जिसके अंतर्गत अनाथ हुए बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। श्रम विभाग के द्वारा बाल श्रमिक योजना को शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत भवन निर्माण करने वाले श्रमिकों के ऐसे बच्चों को शामिल किया जाएगा जिन बच्चों के अभिभावक नहीं है। इस योजना के माध्यम से 200 से अधिक अनाथ बच्चों को शामिल किया जाएगा, जो कक्षा 6 से हाई स्कूल तक की शिक्षा करते हैं उन बच्चों के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Bal Shramik Vidya Yojana के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

नाम मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना
विभाग श्रम विभाग
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उद्देश्यअनाथ बच्चे, श्रमिक बच्चो को आर्थिक राशि देना
राज्य उत्तर प्रदेश
बालकों को मिलने वाली राशि1000 रुपए महीने
बालिकाओं को मिलने वाली राशि1200 रुपए महीने
कक्षा 8वी, 9वी, 10वी के छात्रों की राशि6000 साल
आधिकारिक वेसबाइटClick Here

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है (What is UP Bal Shramik Scheme)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा श्रमिक परिवार के बच्चों के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना को शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत ऐसे बच्चों को शामिल किया जाएगा जो श्रमिक वर्ग में जन्म लिए हैं और जो बच्चे अनाथ होते है। यूपी सरकार छात्रों के लिए ऐसी कई योजनाओं को संचालित करती है, जिसके तहत वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। इस योजना के अंतर्गत भी राज्य के बालक और बालिकाओं को हर महीने आर्थिक राशि प्रदान करेगी, जिसके चलते उन्हें अपने जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 8वीं, 9वी और 10वीं में पढ़ रहे छात्राओं के लिए प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की अतिरिक्त आर्थिक राशि सहायता प्रदान की जाएगी।  इस योजना के माध्यम से यूपी के श्रमिकों के बच्चों को स्वस्थ जीवन और एक सफल भविष्य बनाने के तहत सहायता दी जाएगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश के जो नागरिक कृषि योजना का लाभ लेना चाहते हैं अवश्य लाभ ले सकते हैं।

बाल श्रमिक विद्या योजना में कितने पैसे मिलेंगे

उत्तर प्रदेश की श्रमिक मजदूर वर्गों के बच्चों के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना को शुरू किया गया है, जिसके अंतर्गत बालकों को हर महीने ₹1000 की राशि प्रदान की जाएगी और बालिकाओं को ₹1200 की राशि हर महीने प्रदान की जाएगी। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 2000 बच्चों को योजना में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन वही अब सरकार 75 जिलों के 5000 बच्चों को योजना में शामिल करने का  विचार कर रही है, ताकि जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उन्हें धनराशि प्रदान करके शिक्षा के लिए प्रोत्साहन किया जा सके।

बाल श्रमिक विद्या योजना के उद्देश्य

आप सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा श्रमिक वर्ग के परिवार पाए जाते हैं, जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। यूपी सरकार द्वारा श्रमिक विद्या योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य ऐसे श्रमिक वर्ग के परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कराने से है। जिन परिवार के बच्चे अपनी आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते हैं और घर की जरूरतों के लिए मजदूरी करने लगते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते बच्चों के मानसिक विकास पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, उत्तर प्रदेश सरकार का इस योजना के अंतर्गत आर्थिक राशि प्रदान कर ऐसे बच्चों को स्वस्थ और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने से है। उत्तर प्रदेश राज्य की बच्चे पढ़ लिखकर अपने देश को प्रगति की ओर ले जा सके जिसके जरिए सरकार हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभ

जब भी सरकार द्वारा किसी योजना को शुरू किया जाता है, तो उसके विभिन्न लाभ देश के नागरिकों को मिलते हैं। इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले लाभ भी कुछ इस प्रकार से हैं।

  • इस योजना के माध्यम से श्रमिक मजदूर के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक राशि मिलेगी।
  • इस योजना का लाभ अनाथ बच्चों को भी मिलेगा, जिसके चलते उन्हें समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत बालिकाओं को ₹1200 की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से बालक और बालिकाओं में हो रहे भेदभाव में रोक लगेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 12 जून 2020 तक 2000 से अधिक बच्चों को राशि भेजी गई।
  • इस योजना के मध्य से कक्षा 8वीं, 9वी और 10वीं के छात्रों को हर वर्ष ₹6000 की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से जो छात्र पढ़ाई करने में असमर्थ होते हैं, वह अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
  • इस योजना में श्रमिक मजदूर परिवार के बच्चों तथा अनाथ बच्चों को शामिल किया जाएगा।

बाल श्रमिक विद्या योजना में किसी को लाभ दिया जाएगा

सरकार द्वारा ऐसी योजना के तहत लाभ देने के लिए कुछ मापदंड निर्धारित की गई है जो इस प्रकार से हैं।

  • इस योजना के तहत आवेदन करता के माता-पिता जीवित नहीं है यह दोनों किसी असाध्य रोग से पीड़ित है तो उन्हें चयन के लिए सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा बच्चों की पहचान होगी,तथा सर्वेक्षण कार्य ग्राम पंचायत चाइल्ड लाइन या स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा।
  • 2011 में हुई जनगणना सूची के अनुसार भूमिहीन परिवारों और महिला मुखिया वाले परिवार के बच्चों का चयन पहले होगा।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे जमा कर दी जाएगी।
  • अन्य सभी जानकारी आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

बाल श्रमिक विद्या योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • अन्य दस्तावेज जरूरत अनुसार

बाल श्रमिक विद्या योजना के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता का होना जरूरी है।

  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 8 वर्ष से 18 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • श्रमिक मजदूर के बच्चों तथा अनाथ बच्चों को ही इसका मुख्य पात्र माना जाएगा।
  • जिन बच्चों के माता या पिता या माता-पिता दोनों को असाध्य रोग हो गया है, बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

बाल श्रमिक विद्या योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है।

  • अब आपको इस पेज पर नाम, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप यूजर बनाएं के विकल्प का चयन करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिस पर नवीन पंजीकरण के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फार्म खुल जाएगा।
  • पंजीकरण फार्म में पूछी गई सभी जानकारियां अच्छे से पढ़कर दर्ज करें।
  • जानकारियां दर्ज करने के बाद सुरक्षित करें कि विकल्प का चयन करें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पत्र सुरक्षित हो जाएगा।
  • आप आवेदन फार्म की स्थिति के विकल्प के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।
  • इस प्रकार इस योजना के तहत आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

दोस्तों, आज हमने आपको उत्तर प्रदेश की बाल श्रमिक विद्या योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया है। यदि आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं और आपके आसपास श्रमिक मजदूर वर्ग के परिवार है तो आप उनके बच्चों को इस योजना के माध्यम से आर्थिक राशि प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप स्वयं भी श्रमिक वर्ग के परिवार से आते हैं तो आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ’S

1) बाल श्रमिक विद्या योजना में कितने पैसे मिलेंगे

इस योजना के तहत बालकों को ₹1000 बालिकाओं को ₹1200 हर महीने मिलेंगे। कक्षा 8वी, 9वी, 10वी के छात्रों को 6000 रुपए वार्षिक राशि मिलेंगी।

2) उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना में किसको लाभ मिलेगा

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के श्रमिक वर्ग के बच्चों और अनाथ बच्चों को लाभ मिलेगा।

3) बाल श्रमिक विद्या योजना में किसको प्राथमिकता दी जाएगी

इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चे और जिनके माता-पिता असाध्यरोग से ग्रसित हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

4) बाल श्रमिक विद्या योजना किसने शुरू की

उत्तर प्रदेश सरकार और श्रम विभाग के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।

Leave a Comment