Mukhyamantri Rajshri Yojana kya hai in hindi, rajshree yojana ke laabh, rajshri yojana ka uddeshya, mukhyamantri rajshree yojana Apply process in hindi, rajshri yojana me avedan kaise, rajshri yojana documents, rajshri yojana installment, (मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है इन हिंदी 2024, मुख्यमंत्री राजश्री योजना के दस्तावेज, राजश्री योजना के लाभ, राजश्री योजना के उद्देश्य, मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करे, मुख्यमंत्री राजश्री योजना की किस्त, राजश्री योजना में किस्त कब आयेगी, राजश्री योजना में कितने पैसे मिलते है)
हेलो दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारे भारत देश की बेटियों के लिए सरकार हमेशा समय समय पर योजनाओं को लागू करती रहती है, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जा सके और उनकी शिक्षा को लेकर सुधार किया जा सके। इस बार राजस्थान सरकार द्वारा बेटियों की शिक्षा स्तर में सुधार करने हेतु मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लागू किया गया है, यह योजना को 1 जून 2016 में लागू हुई है जो मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना की जगह इस योजना को शुरू किया गया हैं। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार 6 किस्तों में इस योजना के लाभार्थियों को राशि वितरण करती है, जो कुल राशि ₹50000 की होती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्यश्री योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे।
नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
लाभार्थी | राजस्थान की बच्चियां |
राज्य | राजस्थान |
उद्देश्य | शिक्षा हेतु 50000 रुपए की आर्थिक सहायता |
प्रदान की जाने वाली राशि का विवरण
किस्त नंबर | सहायता का चरण | किस्त की राशि |
1 | संस्थान में जन्म लेने पर | 2500 रुपए |
2 | बच्ची की उम्र एक वर्ष पूर्ण होने पर | 2500 रूपए |
3 | कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने पर | 4000 रूपए |
4 | कक्षा छठी में प्रवेश लेने पर | 5000 रूपए |
5 | कक्षा दसवीं में प्रवेश लेने पर | 11000 रूपए |
6 | कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने पर | 25000 रूपए |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है
राजस्थान सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लागू किया है इस योजना के माध्यम से सरकार समाज की बालिकाओं को सकारात्मक दृष्टिकोण व शैक्षणिक स्तर पर सुधार करने हेतु कार्य करती है। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो राजस्थान सरकार द्वारा 6 किस्तों में बालिकाओं के माता पिता को दी जाएगी। इसी योजना के माध्यम से बालिकाएं समग्र विकास करने में प्रभावी साबित होगी तथा इसके अलावा बालिकाओं को स्कूल में विभिन्न प्रकार से कक्षाओं में प्रवेश करने पर भी आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना कब लागू हुई
इस योजना को राजस्थान सरकार ने 1 जून 2016 को लागू किया था, इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने पर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। जिसकी राशि अलग-अलग किस्तों में राजस्थान सरकार द्वारा बालिकाओं के माता-पिता को सोप दी जाएगी।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कौन ले सकता है
इस योजना का लाभ 1 जून 2016 या उसके बाद जन्म हुई बच्चियों ही ले सकती हैं, अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और 1 जून 2016 के बाद आपके यहां बेटी का जन्म होता है तो आप इस योजना का लाभ अवश्य ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य राज्य की बेटियों को अच्छे स्तर पर शिक्षा प्राप्त कराना तथा उनके स्वास्थ्य हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ऐसे अभिभावकों को प्रोत्साहन करना है जिनके यहां बेटी का जन्म होता है, ताकि वह लड़का और लड़की में भेद न करे और समाज के सामने अपनी बेटियों को शिक्षित व सशक्त बना सकें। मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लागू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य समाज में बेटियों के जन्म को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाने से है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्तों का विवरण
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया गया है इसमें लाभ लेने वाले लाभार्थियों को कुल ₹50000 की राशि प्रदान की जाती है। जिन्हें 6 किस्तों के माध्यम से बालिकाओं के माता-पिता को दिया जाता है, हम आपको इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्तों को विस्तार से समझाएंगे।
1) पहली किस्त
इस योजना में लाभ लेने वाले लाभार्थी को पहली किस्त बेटी के जन्म होने पर दी जाती है जिसकी राशि ₹2500 की होती है।
2) दूसरी किस्त
इस योजना में दूसरी किस्त भी ₹2500 दी जाती है, जब बेटी 1 साल की हो जाती है और यह राशि आवश्यक टीके लगवाने के बाद ही दी जाती है।
3) तीसरी किस्त
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली तीसरी किस्त ₹4000 की होती है, जब आपकी बच्ची प्रथम कक्षा में प्रवेश कर लेती है।
4) चौथी किस्त
ऐसी योजना में चौथी किस्त के माध्यम से आपको ₹5000 की राशि द्वारा दि जाती है, जब आपकी बच्ची राजकीय विद्यालय में कक्षा 6th में प्रवेश कर लेती है।
5) पांचवी किस्त
जब आपकी बच्ची राजकीय स्कूल की कक्षा 10वी में प्रवेश लगी, तब उसे पांचवी किस्त के रूप में 11000 रुपए की राशि प्रदान कर दी जाएगी।
6) छठवीं किस्त
इस योजना के माध्यम से मिलने वाली आखिरी किस्त ₹25000 की होती है, जब आपकी बच्ची राजकीय विद्यालय के कक्षा 12वीं में प्रवेश लेती है। इस प्रकार इस योजना के माध्यम से आपको ₹50000 की राशि राजस्थान सरकार द्वारा दे दी जाती है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को हम कुछ इस प्रकार से जानेंगे।
- इसी योजना के माध्यम से सभी माता-पिता को बेटियों के जन्म का प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें समाज में बेटियों शिक्षित भी किया जाता है।
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा बच्चियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता मिलती है।
- बच्चियों के माता-पिता को ₹50000 की राशि राजस्थान सरकार द्वारा मिलती है।
- इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा के लिए बढ़ावा मिलता है और वह आत्मनिर्भर व सशक्त बनने में सक्षम होती हैं
मुख्यमंत्री राज्यश्री योजना के लिए पात्रता
इस योजना में लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित पत्रताओं का होना अनिवार्य है।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना में लाभ लेने के लिए आपको राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- 1 जून 2016 के बाद जन्मी हुई बच्चियों ही इस योजना की मुख्य पात्रता होंगी।
- इस योजना के अंतर्गत किसी बेटी को किस्त मिल चुकी है, किसी कारण से उसकी मृत्यु हो जाती है। तो ऐसे में उसके माता-पिता को अगर फिर से बेटी पैदा होती है, तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
- राजस्थान के राजकीय अस्पताल या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में जन्म हुई बेटियां ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
- पहले और दूसरी किस्त का लाभ उन्हीं को दिया जाएगा जिनका जन्म संस्थागत प्रसव में हुआ हो।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिकाओं के माता-पिता के पास आधार या भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में लाभ लेने के लिए बच्चियों और उनके माता-पिता के पास आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- माता-पिता का आधार कार्ड
- बालिका का आधार कार्ड
- माता-पिता का भामाशाह कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड
- दो संतानों संबंधित स्व घोषणा पत्र
- ममता कार्ड
- विद्यालय प्रवेश प्रमाण पत्र
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- इमेल आईडी
- पासपोर्ट फोटो
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
यदि आप भी राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस प्रकार से कर सकते हैं।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको सरकारी अस्पताल या फिर जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल में जाना होगा।
- इसके अतिरिक्त आप स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद और ग्राम पंचायत से भी संपर्क कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज करें।
- जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को लगाना होगा।
- की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एक बार अच्छे से चैक कर लें कहीं कुछ रह तो नहीं गया।
- सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप आवेदन पत्र वही जहां करा दें जहां से लिया था।
- आपके आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जांच सही होने पर आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।
- कुछ इस प्रकार से आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना की आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर लेंगे।
दोस्तों हमने आज आपको अपने इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताने का प्रयास किया है, यदि आप भी राजस्थान से हैं और आपके घर में बच्चियों हैं तो आप भी इस योजना का लाभ अवश्य ले सकते हैं। यदि हमारे द्वारा लिखे लेख में कोई जानकारी रह गई है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद