मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2024 | किसानों को मिलेगी सिंचाई में सुविधा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

नमस्कार दोस्तों, आप सभी लोग जानते होंगे कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना चल रही है, जिसको लेकर किसानों में इस योजना को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह है और सभी किसान इस योजना का लाभ भी ले रहे हैं पर बहुत सारी किसान ऐसे भी हैं जिनको इस योजना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है और वह भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज इस लेख में आप लोगों को हम मध्य प्रदेश में चल रही सोलर पंप योजना के बारे में विस्तार से बताएंगे और आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया, इसकी पात्रता, इसके दस्तावेज आदि सभी जानकारियां अच्छे से प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2024: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है, जिसमें किसानों को खेती में सिंचाई करने के लिए सोलर पंप खरीदने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जिसकी मदद से किसान अच्छी सिंचाई कर पाएंगे और इससे उनकी फसल भी अच्छी होगी और उनकी आय में वृद्धि भी होगी इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को 90% तक का अनुदान सोलर पंप लगवाने पर दिया जा रहा है।

Mukhyamantri solar pump yojana 2024 Details

योजना का नाममुख्यमंत्री सोलर पंप योजना
शुरू हुईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्यकिसानों की सिंचाई में मदद
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के किसान
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना क्या है

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई है, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के किसानों को सिंचाई करने के लिए अब सोलर पंप की सहायता राशि दी जाएगी। आज भी कई किसान ऐसे हैं जिनके खेतों तक बिजली नहीं पहुंच पाई है ऐसे में यह योजना उन किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होगी और उनके खेतों तक इस योजना के माध्यम से बिजली पहुंचेगी और उनको इसमें सिंचाई का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा कई सारे किसान सिंचाई करने के लिए डीजल पंप का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनका खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है वहीं दूसरी ओर इससे प्रदूषण भी होता है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सोलर पंप योजना की शुरुआत की है जिसका लाभ मध्य प्रदेश के सभी किसान उठा सकते हैं

मुख्यमंत्री सोलरपंप योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का मुख्य उद्देश्य किसनो की खेतों में सिंचाई में मदद करने हेतु है जिसके माध्यम से किसानों को अब बिजली का इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वह सोलर पंप के माध्यम से अपनी मर्जी के हिसाब से अपनी सिंचाई कर पाएंगे और बहुत से गांव तक अभी बिजली नहीं पहुंच पाई है, उन किसानों के लिए भी यह योजना बहुत ही लाभदायक साबित होगी। इसके साथ ही फसलों को सही समय पर पानी मिलेगा और उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।

इस योजना के माध्यम से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां पर बिजली तो मौजूद है लेकिन बिजली की लाइन कम से कम 300 मीटर की दूरी पर स्थित है, उन्हें भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को निशुल्क सोलर पंप प्रदान किया जाएगा, इसके लिए सरकार उनको 90% तक की सब्सिडी प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की पात्रता

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार निम्नलिखित हैं।

  • मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में आवेदनकर्ता के पास स्वयं की भूमि होना जरूरी है।
  • आवेदक के पास इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
  • इस योजना में आवेदनकर्ता को आवेदन के समय ₹5000 की धनराशि भी जमा करनी होगी।
  • अगर किसी कारणवश्यक आवेदनकर्ता इस योजना का लाभ नहीं ले पता है तो उनको यह ₹5000 की राशि वापस कर दी जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से लगाए गए सोलर पंप का इस्तेमाल केवल सिंचाई के लिए ही किया जाएगा, किसान इस पंप को बेच नहीं सकते हैं ना ही किसी और काम की लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सोलर पंप के रखरखाव की जिम्मेदारी आवेदनकर्ता की होगी।
  • अभी तक दिए गए खसरे पर आवेदक द्वारा किसी भी प्रकार का विद्युतीय पंप संचालित नहीं होना चाहिए, यदि किसी भी प्रकार का पंप पहले से खसरे पर लगा हुआ है तो इस स्थिति में आवेदनकर्ता को विद्युतीय पंप की कनेक्शन को रद्द करवाना अनिवार्य होगा।
  • इस योजना के माध्यम से केवल वही किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसान कार्ड है।

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के आवश्यक दस्तावेज

  • खेतीभूमि के पेपर
  • आधारकार्ड
  • पानकार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • किसानकार्ड
  • मोबाइल
  • पासपोर्ट

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की आवेदन प्रक्रिया

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु आप लोगों को दो चरणों से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद आपका मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में आवेदन हो जाएगा।

पहले चरण

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप यहां पर नवीन आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप यहां पर कृषक अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी भेजें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने कुछ इस तरीके का पेज खुल जाएगा, जहां पर आपसे पूछ गई सभी जरूरी जानकारियां भर देनी होगी और Next बटन पर क्लिक करना होगा।

दूसरा चरण

  • अब आपको अपना ई-आधार केवाईसी करना होगा ।
  • उसके बाद में Send OTP पर क्लिक करके आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपने बैंक खाते से जुड़ी हुई जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद में अब आपको अपनी समग्र आईडी तथा परिवार की आईडी की जानकारी भरनी होगी ।
  • इस योजना के तहत राज्य में कृषि भूमि पर ही लाभ प्राप्त किया जा सकता है। आवेदक के आधार नंबर से जुड़े हुए खसरे की सूची में से, जिस खसरे पर सोलर पंप लगाने का प्रस्ताव है, उसे चुनना होगा। यदि भूअभिलेख से खसरे नहीं मिलते हैं, तो आवेदक दूसरे खसरे का चयन कर सकता है और प्रक्रिया को जारी रख सकता है। चयनित खसरे की सत्यापन पृष्ठभूमि से अलग से किया जा सकता है।
  • यद‍ि कृषक के खसरे की जानकारी आधार से जुडी हुई है तो स‍िस्टम स्वात: ही खसरों की सूची ले आवेगा। यहां उल्लेखनीय है क‍ि आधार से जुडे खसरे लाने के ल‍िए संबंध‍ित कृषक का eKYC होना आवश्यक है।
  • ऊपर दी गई स्क्रीन अनुसार ज‍िस भी खसरे को ल‍िंक करना है, उसे चुनकर आधार से जुडे खसरे ल‍िंक करने के ल‍िए क्लिक करें बटन पर क्लिक कर करने से खसरे आवेदन के ल‍िए सूचीबद्ध हो जावेगें। 
  • अब आपको ज‍िस भी खसरे को ल‍िंक करना है उसे चुनकर आधार से जुडे खसरे ल‍िंक करने के ल‍िए क्लिक करें बटन पर क्लिक कर करने से खसरे आवेदन के ल‍िए सूचीबद्ध हो जावेगें।
  • यहां से किसान की भूमि जिस गाँव में है, उस गाँव को चुनें, सिस्टम चुने गए गाँव के समस्त खसरे की सूची में उपलब्ध कराएगा। ध्यान रखें कि गाँव चुनने पर सभी खसरे की सूची प्राप्त करने में सिस्टम को कुछ समय लगता है, इसलिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
  • अब चुने गए खसरे को जोड़ने के लिए टिक बटन पर क्लिक कर दें।
  • अंत में मैं प्रमाण‍ित करता/ करती हूँ क‍ि मेरे द्वारा दी जा रही उपरोक्त जानकारी पूर्णत: सत्य है, इस पर टिक कर दें और खसरे चुन कर सुरक्षित करें बटन पर क्लिक कर दें 
  • अब आपके यहां पर सोलर पंप की जानकारी देनी होगी 
  • आख़िर में, चाहिए गए सोलर पंप की जानकारी नीचे दिए गए फ़ॉर्म के अनुसार दर्ज की जाएगी। यहाँ योग्यता है कि खसरा नंबर फ़ील्डज में केवल वही खसरे नंबर आएंगे जो पूर्व चरण में जोड़े गए हैं।
  • जैसे ही आप सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रकार चुनेगें, उसके नीचे दी गयी टेबल में कृषक अंश की राश‍ि आ जावेगी।
  • अब आपको सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आपकी दर्ज की गई जानकारी का पूरा पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको अपनी पूरी जानकारी को एक बार अच्छे से जांच लेना है।
  • अब अपनी सभी जानकारी को जांचने के बाद आपको नीचे दिए गए कृपया जानकारी जांच कर आवेदन को सुरक्षित करें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां से आप अपनी जानकारी को प्रिंट भी कर सकते हैं और आपके मोबाइल नंबर पर आपकी इस योजना का मैसेज भी आ जाएगा, तथा अब आपको आगे इसकी ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी ।
  • अब आपके सामने ₹5000 का पेमेंट पेज खुल जाएगा, जो कि आप लोगों को ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से जमा करना होगा।
  • यदि किसान अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन भुगतान करना चाहता है, तो “सिटिजन” ऑप्शन के माध्यम से आगे बढ़ना होगा, जिससे ऑनलाइन भुगतान के सभी विकल्प निम्नलिखित होंगे।
  • पेमेंट हो जाने के बाद आवेदक को अपना आवेदन क्रमांक मिल जाएगा। तथा आगे की सभी जानकारियां एसएमएस के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगी।

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी और किसानों को अपनी खेती की सिंचाई करने में भी बहुत ही मदद मिलेगी। अगर आपको इस मुख्यमंत्री सोलर वाटर पंप योजना के बारे में कोई जानकारी समझ नहीं आ रही है तो उसे आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

FAQ’s

मुख्यमंत्री सोलर वाटर पंप योजना क्या है?

किसानों के खेतों में सोलर वाटर पंप लगाने हेतु।

मुख्यमंत्री सोलर वाटर पंप योजना का लाभ कौन ले सकता है?

इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के किस ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री सोलर वाटर पंप योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी?

इस योजना के माध्यम से किसानों को 90% तक की सब्सिडी मिलेगी।

मुख्यमंत्री सोलर वाटर पंप योजना में आवेदन करते समय कितने रुपए लगेंगे।

इस योजना के माध्यम से आवेदन करते समय आवेदक के ₹5000 लगेंगे।

Leave a Comment