ABC ID kaise Banaye | एबीसी आईडी बनवाने के बेहतरीन फायदे, जानिए से बनाने की प्रक्रिया

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Abc id kaise banaye, abc id banne ke fayde, abc id create, abc id kya hai, abc id card, how to create abc id full process, how to download ABC ID 

ABC ID Kya Hai

ABC ID एक वर्चुअल स्टोर-हाउस है, जो हर स्टूडेंट के डेटा को एकत्रित करने का कारगर तरीका प्रदान करता है। इस ID के माध्यम से कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को प्रत्येक स्टूडेंट का एकेडमिक रिकॉर्ड स्थायी रूप से बना रखने का अवसर मिलता है। 

ABC ID में प्रवेश करने के लिए, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज को Academic Bank of Credit Scheme में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद, हर स्टूडेंट का एक व्यक्तिगत ABC ID होगा, जिसके माध्यम से उनका सम्पूर्ण Academic Record एक स्थान पर होगा। 

यदि कोई स्टूडेंट अपनी पढ़ाई छोड़ता है, तो उसे टाइम पीरियड के हिसाब से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, या डिग्री प्राप्त करने का अधिकार होता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से Year Pass करने पर सर्टिफिकेट, Second Year पास करने पर डिप्लोमा, और तीन साल या कोर्स पूरा करने पर डिग्री दी जाएगी।

ABC ID Benefits (ABC ID के फायदे)

नई शिक्षा नीति के तहत ABC ID सिस्टम

  • ABC ID सिस्टम से हर एक छात्र-छात्रा का राष्ट्रीय स्तर पर एकेडमिक रिकॉर्ड होगा।
  • इससे छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ने का प्रमाण पत्र पाने और फिर से पढ़ाई शुरू करने में सुविधा  प्राप्त होगी।
  • छात्र-छात्राएं अपने कोर्स के साथ-साथ अपना विषय भी बदल सकेंगे। उदाहरण के लिए, कॉमर्स का विद्यार्थी साइंस या आर्ट्स का विद्यार्थी फिजिक्स, केमिस्ट्री की पढ़ाई कर सकेगा।
  • छात्रों का Credit Score ABC ID में रखा जाएगा जो उनके पूरे एकेडमिक सफर को दर्शाता है।
  • परिणाम भी डिजिटल रूप में होंगे, जो छात्रों को सुचारु प्राप्ति का अनुभव करने में मदद करेगा।
  • ABC ID सिस्टम छात्रों को उनकी योग्यता और ज्ञान के अनुसार सर्वोत्तम कोर्सेज का चयन करने में मदद करता है।
  • छात्रों को अच्छी तरह से संयोजित किए गए Courses में से चयन करने की स्वतंत्रता मिलती है।
  • छात्र-छात्राएं अब अपनी डिग्री को अपनी पसंद के अनुसार बना सकते हैं और बदल सकते हैं।
  • इससे पहले के मुकाबले एक विद्यार्थी एक ही विश्वविद्यालय से एक ही कोर्स को पढ़ने पर मजबूर था।
  • ABC ID सिस्टम के माध्यम से केंद्र सरकार को हर राज्य के यूनिवर्सिटी के छात्रों के डेटा पर आधारित पॉलिसी बनाने में सहायता होगी।
  • यह राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक समर्थनपूर्ण नेतृत्व बनाने में सहायता करेगा।

ABC ID Create (ABC ID Kaise Banaye)

  • वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद, ‘My Account’ का ऑप्शन देखा जाएगा, जिस पर क्लिक करके ‘Student’ का चयन करें।
  • यदि आपने पहले ही Digi Locker पर रजिस्ट्रेशन किया है, तो ‘SIGN IN’ का चयन करें, अन्यथा ‘SIGN UP’ का चयन करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • प्रदान की गई जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि, आदि को सही तरीके से भरें और फिर ‘साइन इन’ पर क्लिक करें।
  • आपको अपना Aadhar Card नंबर दर्ज करना होगा और फिर उसे वेरिफाई करने के लिए आने वाले OTP को दर्ज करें।
  • अपनी Email ID भरें और वेरिफाई के लिए आने वाले OTP को दर्ज करें, फिर ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।
  • जब सभी जानकारी सही तरीके से प्रदान हो जाएगी, तो एबीसी आईडी नंबर प्राप्त होगा।
  • ABC ID Card की PDF डाउनलोड करने के लिए डिजिलॉकर में लॉगिन करें और अपने ABC-ID Card को इश्यू करें।
  • आपको डाउनलोड करने के बाद अपने ABC-ID Card को प्रिंट करने के लिए ऑप्शन मिलेगा।

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एबीसी आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया और उसके फायदे बता दिए हैं, यदि आप भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा है तो इस एबीसी आईडी को जरूर बना बनवा लें, जिसकी आपको भविष्य में बहुत ही सहायता में होगी। 

धन्यवाद

Leave a Comment