आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना देश में बेरोजगारी दर कम करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अपने स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे बेरोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके।
इसी दिशा में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु एक नई योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम है “आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना”। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
Acharya Vidyasagar Gau Samvardhan Yojana के तहत शिक्षक नागरिकों को पशुपालन कार्य करने के लिए बैंक द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसको शुरू करने का उद्देश्य है कि वे स्वरोजगार शुरू करके अपनी आय को बढ़ा सके और आत्मनिर्भर बन सके।
यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के शिक्षित बेरोजगार नागरिक हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से हम प्रदान करेंगे।
Acharya Vidyasagar Gau Samvardhan Yojana 2024 Details
योजना का नाम | आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना |
विभाग | पशुपालन विभाग मध्य प्रदेश |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा |
उद्देश्य | राज्य के युवाओं को ऋण के माध्यम से आर्थिक सहायता देना |
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित बेरोजगार नागरिक |
लाभ | पशुपालन के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण |
राज्य | मध्य प्रदेश |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना 2024 क्या है
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार्य विद्यासागर गो संवर्धन योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालन कार्य करने के लिए बैंक द्वारा रन की सुविधा दी जाएगी, जिससे राज्य के सभी बेरोजगार नागरिक आचार्य विद्यासागर गौतम योजना का लाभ उठा कर खुद के लिए रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने आचार्य विद्यासागर को संवर्धन योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को ₹10 लख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया है इस योजना से राज्य में दूध उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और मध्य प्रदेश के बेरोजगार लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राज्य के सभी इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत ऑनलाइन प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं।
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना का उद्देश्य
मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आचार्य विद्यासागर को संवर्धन योजना की शुरुआत की जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लाभ देना है, जिससे कि राज्य में दुग्ध उत्पादन की तरफ लोग आकर्षित हो सके और लोगों को जागरूक करना है साथ ही छोटे-बड़े उद्योग में किसानों को लाभ देना है। इस योजना के तहत बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु पशुपालन जैसे कर करने के लिए बैंकों के द्वारा नागरिकों को ₹10 लख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा ताकि उनकी आय में वृद्धि हो और राज्य के नागरिक आत्मनिर्भर बन सके, साथ ही इस योजना के शुरू होने से राज्य में बेरोजगारी दर भी काम हो सकेगा।
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के लिए इकाई लागत
आचार्य विद्यासागर गो संवर्धन योजना के तहत न्यूनतम पांच या फिर उससे अधिक पशु होने पर ही आवेदक लाभार्थी को ज्यादा से ज्यादा 10 लख रुपए तक की सहायता राशि बैंक से प्राप्त होगी।
इस योजना के अंतर्गत इकाई लागत की 75% सहायता राशि बैंक लोन के द्वारा प्राप्त की जा सकेगी इसके अलावा शेष राशि की व्यवस्था मार्जिन मनी सहायता एवं हिताग्रही को खुद के दम पर करनी होगी।
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के तहत बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जिससे कि वह आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार शुरू करने में सक्षम रहेंगे।
- आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना शुरू करने का उद्देश्य पशुपालन का कार्य करने के लिए नागरिकों को बैंक द्वारा लोन प्राप्त करना है।
- इस योजना के तहत पशुपालन कार्य करने के लिए बेरोजगार युवाओं को 10 लख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
- योजना के तहत राज्य में पशु उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे दूसरे लोग भी पशुपालन के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगे।
- यह योजना राज्य में दूध उत्पादन में वृद्धि हो इसलिए शुरू की गई है।
- इस योजना का संचालन करने के लिए अब तक 7500 पशुपालकों को योजना का लाभ दिया जा चुका।
- इस योजना के माध्यम से सामान्य वर्ग के युवाओं को ₹1.50 लाख रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को ₹2 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा जिसे कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और रोजगार के अवसर प्रदान भी होंगे।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी वर्ग के नागरिक पात्र होंगे।
- इस योजना के तहत राज्य में दूध उत्पादन के कार्य में वृद्धि होगी, जिससे कि लोगों को शुद्ध दूध मिल सकेगा।
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के लिए पात्रता
- आवेदक का मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक के पास 5 से अधिक पशु होना चाहिए, तभी वह इस योजना के लिए पात्र होगा।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए राज्य के सभी वर्ग के नागरिक पात्र होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन से संबंधित दस्तावेज
- बैंक खाता विवरण
आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना में आवेदन कैसे करें
यदि आप भी इस योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपको इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करना होगा इसके बाद आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको अपने जिले के पशुपालन विभाग, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु औषधालय के प्रभारी या फिर उप संचालक पशु चिकित्सालय के विभाग में जाना है।
- इसमें से आप अपने राज्य के किसी भी विभाग में जाकर इस योजना के संबंधित आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
- उसके बाद आवेदन फ्रॉम में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भर देनी है।
- फिर फार्म में मांगे गए सभी आज आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर देना है।
- इसके बाद आपको यह फॉर्म इस कार्यालय में जमा कर देना है जहां से आपने यह फॉर्म लिया था।
- इस तरह आप सफलतापूर्वक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
ऊपर दी गई बिंदुओं का पालन करके आप Acharya Vidyasagar Gau Samvardhan Yojana Madhya Pradesh में सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे।
FAQ’s
आचार्य विद्यासागर गांव संवर्धन योजना के तहत कितने पशुओं पर ऋण मिलेगा ?
इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास कम से कम पांच पशुओं का होना जरूरी है।
आचार्य विद्यासागर गांव संवर्धन योजना के अंतर्गत कितने रुपए तक लोन मिलेगा ?
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को राज्य सरकार से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।