Pradhan mantri fasal Bima yojana in hindi 2023, fasal Bima Yojana ke bare me bataye, fasal Bima yojana registration last date, pmfby registration last date 2023, pmfby kya hai in hindi, pradhan mantri fasal bima yojana registration process in hindi, (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इन हिंदी 2023, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशि, फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, 2023 में फसल बीमा कब मिलेगा, फसल बीमा रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट, प्रधानमंत्री फसल बीमा में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख क्या है, फसल बीमा योजना रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट)
हेलो दोस्तो, जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारी भारत की सरकार किसान भाइयों के लिए कई सारी योजनाओं को समय-समय पर लाती रहती है, जिससे उनकी आर्थिक रूप से सहायता की जा सके। ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना को मोदी जी द्वारा 13 जनवरी 2016 को लागू किया गया था। इस योजना के आने के बाद से हमारे किसान भाइयों को अपनी फसलों के नुकसान होने का भय नहीं है। आपने देखा होगा कि कभी-कभी मौसम के कारण भी किसानों की फसलों को नुकसान हो जाता था, जिससे उन्हें काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी। लेकिन जब से प्रधानमंत्री फसल को लागू किया गया है तब से भारत के किसान पूरे आत्मविश्वास के साथ किसी में जुट गए हैं। आज हम अपने इस लेख के माध्यम से फसल बीमा योजना को विस्तार से समझाएंगे साथी इसमें क्या नए बदलाव हुए हैं वह भी हम आपको बताएंगे।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |
कब शुरू हुई | 13 जनवरी 2016 |
किसने शुरू की | प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी |
पंजीकरण की अंतिम तिथि | 31 दिसंबर 2023 |
टोल फ्री नंबर | 1800-2-660-700 |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत के किसान भाइयों के लिए शुरू की गई है, इस योजना को सभी किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं के नुकसान से बचाने के लिए लागू किया गया हैं। इस योजना के लागू होने से पहले जो भी किसान होते थे उन्हें अपनी फसलों के नुकसान होने का डर बना रहता था। कभी किसी कीटाणु के कारण उनकी फसल खराब हो जाती थी, तो कभी वे मौसम बारिश या ओलावृष्टि के चलते उनकी फसल को नुकसान पहुंचता था। ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से सभी किसान भाई अपनी अपनी फसलों का बीमा करवाते हैं जो उन्हें संबल प्रदान करता है, किसी भी प्रकार से यदि उनकी फसल खराब होती है तब भी उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य मिलेगा। आप सभी जानते होंगे की फसलों में कीड़े लग जाना तो बहुत ही आम बात होती है, ऐसे में जो भी किसान भाई इस योजना का लाभ लेते हैं उन्हें किसी भी प्रकार से फसल खराब होने की चिंता नहीं होती हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कब शुरू हुई
हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को 13 जनवरी 2016 को लागू किया था। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार ऐसे किसान भाइयों को लाभ प्रदान करते हैं जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं या फिर खराब मौसम के चलते जिनकी फसल खराब हो जाती है। भारत की सरकार ने 2023 जून के महीने में सभी किसानों को 2021 फसल बीमा के 2 हजार 900 करोड रुपए का भुगतान किया था, और अब वह 2022 की फसलों का भुगतान करेंगे।
फसल बीमा योजना कब तक चलेगी
यदि आप भी अपनी फसल का बीमा करना चाहते हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 31 दिसंबर 2023 से पहले आप इस योजना का पंजीकरण करा लें। 2023 – 24 की अंतिम तिथि सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। जैसा कि आप सभी अवगत है कि सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें किसान भाइयों को लाभ मिलता रहता है और इस योजना के माध्यम से किसानों की खड़ी फसलों के होने वाले नुकसान के लिए बीमा प्रदान किया जाता है। जिसमें सरकार 50% सब्सिडी प्रदान करती है जिससे किसानों को केवल 0.75% प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
फसल बीमा क्लेम करने के लिए क्या करें
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेते हैं और फसल को नुकसान हो जाता है तो आप उस नुकसान की सूचना के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर या क्रॉप इंश्योरेंस एप्लिकेशन के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा आप कृषि कार्यालय और उससे संबंधित बैंक में जाकर सूचना के लिए फॉर्म भी भर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य
जब भी हमारे देश में कोई प्राकृतिक आपदा आती है या वे मौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि होती है तब हमारे किसान भाइयों की फसल बर्बाद हो जाती है, जिससे उन्हें काफी परेशानी और नुकसान का सामना करना पड़ता है। इस योजना को शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य पीड़ित किसानों को सहायता प्रदान करना है ताकि उन्हें नई फसलों के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और उनकी आय को स्थिर कर उनकी खेती में निरंतरता को निश्चित किया जा सके। हमारे भारत देश के किसान इस योजना का लाभ अवश्य प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कौन सी फसलें शामिल है
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में निम्नलिखित फसलों को शामिल किया गया है जो इस प्रकार से हैं।
1) खाद्य फसलें
अनाज, धान, गेहूं, बाजरा
2) वार्षिक वाणिज्यिक
कपास, जूट, गन्ना
3) दलहन
अरहर, चना, मटर, मसूर, सोयाबीन, मूंग, उरद, लोबिया
4) तिलहन
तिल, सरसों, अरंडी, बिनौला, मूंगफली, सूरजमुखी, तोरिया, कुसम, अलसी
5) बागवानी फसलें
केला, अंगूर, आलू, प्याज, कसावा, इलायची, अदरक, हल्दी, सेब, आम, संतरा, अमरूद, लीची, पपीता, अन्नास, चीकू, टमाटर, मटर, फूलगोभी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री फसल बीमा में आवेदन करने की प्रक्रिया को जिस प्रकार से है।
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Farmer Apply For Crop Insurance Yourself के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद फार्मर एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा।
- इसके बाद आपको Guest Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आप इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर अच्छे से दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको नीचे एक कोड पूछा जाएगा उसे कोड को अच्छे से भरें।
- इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- आप अपने घर के किसी भी आसपास साइबर कैफे जाकर भी आवेदन की प्रक्रिया कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऑफलाइन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- यदि आप इसमें ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने आसपास के बैंक जाएं।
- बैंक जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ें और ध्यानपूर्वक उन्हें दर्ज करें।
- सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी दर्ज करें।
- अब आप इस फॉर्म को बैंक में जमा कर दें।
- फार्म जमा करने के बाद आपको बैंक से एक पर्ची दी जाएगी, जिसे आप सुरक्षित अपने पास रखें।
- इस प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- आप चाहे तो आपके आसपास किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर या बीमा कंपनी में भी जाकर फसल बीमा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम को राशि
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को नुकसान के तौर पर क्लेम करना पड़ता है, क्लेम करने के बाद सरकार द्वारा आपको इस योजना के तहत धनराशि वितरित की जाएगी जो कि इस प्रकार है।
- कपास की फसल के लिए 36,286 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से दी जाएगी।
- धान की फसल के लिए 37,484 रुपए दी जाएगी।
- बाजार की फसल के लिए 17,639 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
- मक्का की फसल के लिए 18,742 रुपए की राशि दी जाएगी।
- मूंग की फसल के लिए 16,497 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में राशि कैसे मिलेगी
जो भी किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी हैं उनको उनकी फसल के नुकसान हेतु क्लेम के तौर पर यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचा दी जाएगी। प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों को नुकसान होने पर ही किसानों को बीमा की राशि प्रदान की जाएगी।
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कुछ जानकारियां साझा की है, इस योजना में पंजीकरण करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है। यदि आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है तो जल्द से जल्द जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा पंजीकरण करा लें। हमारे द्वारा लिखे लेख में यदि कोई जानकारी रह गई हो तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद